October, 2020

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: October 7, 2020

हरियाणा को जीएसटी कंपन्सेशन फंड की मिली 761 करोड़ की पहली किस्त :-डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़(विनोद वैष्णव/एस पी सिंह ) | हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने जीएसटी के करीब 20,000 करोड़ रूपए के कंपन्सेशन-फंड में से हरियाणा के हिस्से के 761 करोड़ रूपए जारी कर दिए, इसके लिए उपमुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है।डिप्टी सीएम ने बताया कि सोमवार को उन्होंने चंडीगढ़ से वर्चुअली केंद्र सरकार की 42वीं जीएसटी परिषद की बैठक में हिस्सा लिया था जिसमें नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों, मंत्रियों व कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया था।दुष्यंत चौटाला ने बताया कि उन्होंने कल ही बैठक के दौरान केंद्र सरकार से अनुरोध किया था कि करीब 20,000 करोड़ रूपए की राशि इस समय कंपन्सेशन-फंड में पड़ी हुई है, उसे भी तुरंत राज्यों को दिया जाए। उन्होंने बताया कि अपने वायदे पर अमल करते हुए सीतारमण ने कंपन्सेशन-फंड को सभी राज्यों में आवंटित कर दिया, इसमें हरियाणा के हिस्से का 761 करोड़ रूपए भी जारी हो गए हैं।डिप्टी सीएम ने बताया कि उनके द्वारा हैंड सैनेटाइजर पर टैक्स की दर बारे जो मुद्दा उठाया था, उसको भी केंद्रीय वित्त मंत्री ने स्पष्ट कर दिया जिससे सभी राज्यों को लाभ होगा। उन्होंने यह भी बताया कि जीएसटी परिषद ने रिटर्न-फाइलिंग सिस्टम में बदलाव को भी मंजूरी दे दी है जिसमें GSTR1 और GSTR2B लिंक किए जाएंगे। उन्होंने जानकारी दी कि परिषद ने 2 करोड़ से कम टर्नओवर वाले करदाताओं को वर्ष 2019-20 के लिए वार्षिक रिटर्न को वैकल्पिक बनाया गया है।उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री से यह भी कहा कि हरियाणा का जीएसटी का इस वर्ष का काफी कंपन्सेशन बकाया है जिसको भी जल्द से जल्द देने के उपाय किए जाएं। उन्होंने बताया कि उन्होंने परिषद की चेयरपर्सन से यह भी अनुरोध किया है कि अभी केंद्र सरकार ने जीएसटी कंपन्सेशन-सैस को पांच की अवधि के बाद तीन या पांच वर्ष की अवधि निर्धारित करके भविष्य में भी चालू रखने की मांग की है।

Posted by: | Posted on: October 7, 2020

आईएमटी गांव सोतई में नवनिर्मित वीर बन्दा बैरागी धर्मशाला का उद्घाटन हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र बैरागी पलवल करेंगे

आईएमटी गांव सोतई में नवनिर्मित वीर बन्दा बैरागी धर्मशाला का उद्घाटन हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र बैरागी पलवल करेंगे

फरीदाबाद (दीपक शर्मा ) | वैष्णव ब्राह्मण-बैरागी संघ जिला फरीदाबाद की कार्यकारिणी की मीटिंग सैक्टर-12 स्थित हुडा ओपन थियेटर में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजपाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मीटिंग में जिला प्रधान रमेश (भोलू) भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।मीटिंग में यूपी के हाथरस में हुई दर्दनाक घटना पर व अन्य प्रकृति आपदाओं में मारे गए लोगों के प्रति दो मिनट मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। मीटिंग में जगदीश, जवाहरलाल साहुपुरा, अजीत वैष्णव, श्यामवीर नंगला, धर्मवीर नम्बरदार, रोहताश, महेश समयपुर, मा. रविन्द्र के अलावा धर्मवीर वैष्णव, ओमप्रकाश वैष्णव बघौला, जगबीर वैष्णव आदि ने भाग लिया व प्रस्ताव पास करके अग्रिम कार्यक्रम को अपनी स्वीकृति प्रदान की।जिला प्रधान रमेश उर्फ भोलू व धर्मवीर वैष्णव ने मीटिंग में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवनिर्मित वीर बन्दा बैरागी धर्मशाला आईएमटी सोतई जो समाज के सहयोग से बनकर तैयार हुई है। जिसका आगामी 16 अक्टूबर को उद्घाटन हरियाणा के राज्य अध्यक्ष नरेन्द्र बैरागी पलवल के द्वारा गणमान्य लोगों की उपस्थिति में होगा।इसके अलावा समाज के लिए एक कमेटी बनाई हुई है जो समाज में फैली बुराईयों को दूर करने व अन्य सामाजिक तौर पर उनका निवारण करके उन परिवारों को सही दिशा दिखाने का काम करते है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद संभव हुआ तो नई जिला कमेटी के चुनाव कराए जाएगें।

Posted by: | Posted on: October 7, 2020

निगम के द्वारा सीही गांव की जमीन पर कूड़ा डंपिंग साइट बनाये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | गांव मिर्जापुर में राजवीर सिंह तेवतिया की अध्यक्षता में एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें गांव सीही की जमीन पर नगर निगम के माध्यम से कूड़ा कचरा डालने का जो लैंड फील्ड साइट का निर्माण किया जा रहा है उसके विरोध गांव सीही,गांव मिर्जापुर,गांव मुझेडी,गांव नीमका तथा डेरी जॉन सेक्टर 77 सेक्टर 75 सेक्टर 76 के नागरिकों ने उपस्थित होकर इसका विरोध किया लोगों ने कहा कि इस तरह से आबादी के बीच में गंदगी का ढेर लगाना बिल्कुल गलत है और हम लोग इसका विरोध करते हैं और हम लोग प्रशासन के द्वारा इस कार्य को बिल्कुल नहीं होने देना चाहते इसके विरुद्ध लोगों ने आज उपायुक्त महोदय के कार्यालय में जाकर ज्ञापन दिया उसके बाद में आयुक्त नगर निगम के कार्यालय में जाकर ज्ञापन दिया और इसके बाद में इतवार के दिन जो यह स्थान सरकार ने नियुक्त किया है वहीं पर एक महापंचायत का आयोजन करने का कार्यक्रम रखा है इसके बाद में आगे की जो कार्रवाई होगी उससे सभी को सूचित कर दिया जाएगा इस पंचायत में विशेष रुप से राजवीर सिंह तेवतिया ,अजीत जैलदार ,शमशेर तेवतिया , ओम प्रकाश दलाल,राजवीर दलाल,कनीराम दलाल,तूही राम दलाल ,भीम सिंह दलाल इत्यादि गांव सीही के नागरिक तथा गांव मिर्जापुर से धर्मपाल आर्य ,उधम सिंह आर्य,महिपाल आर्य सरपंच ,भूप सिंह यादव , केसरी सिंह यादव, उधम सिंह ,वीरेंद्र वैष्णव ,कृष्ण वैष्णव,भवर दलीप सिंह , नरवीर यादव पुनीत,आशीष गोयल ,अनिल भारद्वाज सेक्टर 75 76 77 तथा नीमका से राजवीर सरपंच ,जगबीर सरपंच मुझेडी से ,सुंदर सिंह सुपुत्र राजवीर सरपंच तथा अनेको गणमान्य लोगों ने भाग लिया सभी लोगों ने एक मत से इस पर्यावरण के विरुद्ध किए जा रहे कार्य की खिलाफत की तथा इसके विरुद्ध एकजुट होकर के संघर्ष करने का संकल्प लिया