Sunday, July 11th, 2021

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: July 11, 2021

रानीगंज के बोरो दो अंतर्गत आसनसोल नगर निगम के 93 नंबर वार्ड क्षेत्र के तार बांग्ला मोड़ के पास रविवार सुबह 10:00 बजे बाबला बावरी नामक 35 वर्ष युवक की अचानक दीवार गिर जाने से मौत हो गई

रानीगंज के बोरो दो अंतर्गत आसनसोल नगर निगम के 93 नंबर वार्ड क्षेत्र के तार बांग्ला मोड़ के पास रविवार सुबह 10:00 बजे बाबला बावरी नामक 35 वर्ष युवक की अचानक दीवार गिर जाने से मौत हो गई आपको बता दें के बाबला बावरी रानीगंज के दो नंबर बोरो मैं काम करते थे बाबला बावरी और उसके 3 साथी तार बंगला के पानी टंकी के पाइप लाइन का काम कर रहे थे तीनों युवक एक पुरानी जर्जर दीवार के बगल में पाइप लाइन की मरम्मत कर रहे थे अचानक से जर्जर दीवार उन तीनों के ऊपर गिर गई और वह कुचल गए बावला बावरी के मौके स्थल पर ही मौत हो गई और उनके दो साथी प्राथमिक उपचार के बाद उनको छोड़ दिया गया मृत्यु बाबला बावरी रानीगंज के महावीर कोलावरी साहेब कुटी क्षेत्र का रहने वाला था घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज बोरो नगर पालिका प्रशंसक पूर्ण शशि राय मौके पर पहुंचे और मृत्यु बाबला बावरी के परिवार को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ है इस घटना के इलाके में आसपास के क्षेत्र में जर्जर मकान के मालिक के खिलाफ नगर पालिका की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है

Posted by: | Posted on: July 11, 2021

फरीदाबाद के पहले सर्वोदय स्वास्थालय (ई-क्लीनिक) का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर एवं विधायक नयनपाल रावत ने सँयुक्त रूप से किया

फरीदाबाद के पहले सर्वोदय स्वास्थालय (इ-क्लीनिक) का हुआ शुभारंभ

अब गाँव – गांव तक पहुँचेगा सर्वोदय के एक्सपर्ट्स का परामर्श

11 जुलाई 2021 फरीदाबाद : ” वर्तमान बीजेपी सरकार का सपना है कि विकास की बयार सिर्फ शहरों तक ही सिमित ना रहें बल्कि फरीदाबाद के हर गांव और कस्बे तक सभी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ और सुविधाएँ मिलें जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को भी मुख्यधारा से जोड़ा जा सकें | इसके लिए जरुरी था कि यदि गांव के लोग शहर तक इलाज के लिए नही पहुँच पा रहे तो स्वास्थ्य सेवाएँ और एक्सपर्ट्स से परामर्श गांव तक पहुँच जाएँ | इसके लिए सर्वोदय हेल्थकेयर की स्वास्थालय के साथ इ-क्लीनिक लाने की पहल यक़ीनन इस क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी |” ये शब्द कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री माननीय कृष्णपाल गुज्जर जी ने स्वास्थालय इ-क्लीनिक के शुभारंभ के मौके पर कहे |

कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति के तौर पर उपस्थित हुए पृथला विधायक एवं हरियाणा स्टेट वेयरहॉउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन माननीय नयनपाल रावत ने बताया कि ” रोगों के प्रसार को नियंत्रित करने और पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है और पन्हैड़ा खुर्द में शुरू हुए इस इ-क्लीनिक से आसपास के गाँववासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिल पायेंगी | इस महामारी के दौर में इस प्रकार के रिमोट क्लीनिक यक़ीनन हमारे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक वरिष्ठ विशेषज्ञों से परामर्श सुविधाजनक तरीके से पहुँचा पाएंगे |”

सर्वोदय हेल्थकेयर के चेयरमैन डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि ” हमारी कोशिश है कि हम बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार फरीदाबाद के कोने कोने तक कर सकें इसके लिए पन्हैड़ा खुर्द का यह इ-क्लीनिक फरीदाबाद का अपने तरह का पहला क्लीनिक है जिसमें वीडियो कंसल्टेंशन से सर्वोदय के एक्सपर्ट्स का परामर्श उपलब्ध होने के साथ-साथ लैब टेस्ट, फार्मेसी और किसी मेडिकल इमरजेंसी के लिए एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी | सर्वोदय हेल्थकेयर प्रत्येक जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ देने के लिए वचनबद्ध है | स्वास्थ्य जन चेतना मिशन के तहत पन्हैड़ा खुर्द को पूर्ण रूप से कैटरेक्ट (मोतियाबिंद ) फ्री गांव बनाने के लिए हम विशेष अभियान चला रहें है जिसके तहत आगामी दिनों में हम मोतियाबिंद के लिए जाँच कैंप लगाएंगे और यदि किसी को मोतियाबिंद के ऑपरेशन की भी जरुरत पड़ेगी तो भी रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब जैसी सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से उसका निःशुल्क ऑपरेशन भी करवाया जायेगा | “