रानीगंज के बोरो दो अंतर्गत आसनसोल नगर निगम के 93 नंबर वार्ड क्षेत्र के तार बांग्ला मोड़ के पास रविवार सुबह 10:00 बजे बाबला बावरी नामक 35 वर्ष युवक की अचानक दीवार गिर जाने से मौत हो गई आपको बता दें के बाबला बावरी रानीगंज के दो नंबर बोरो मैं काम करते थे बाबला बावरी और उसके 3 साथी तार बंगला के पानी टंकी के पाइप लाइन का काम कर रहे थे तीनों युवक एक पुरानी जर्जर दीवार के बगल में पाइप लाइन की मरम्मत कर रहे थे अचानक से जर्जर दीवार उन तीनों के ऊपर गिर गई और वह कुचल गए बावला बावरी के मौके स्थल पर ही मौत हो गई और उनके दो साथी प्राथमिक उपचार के बाद उनको छोड़ दिया गया मृत्यु बाबला बावरी रानीगंज के महावीर कोलावरी साहेब कुटी क्षेत्र का रहने वाला था घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज बोरो नगर पालिका प्रशंसक पूर्ण शशि राय मौके पर पहुंचे और मृत्यु बाबला बावरी के परिवार को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ है इस घटना के इलाके में आसपास के क्षेत्र में जर्जर मकान के मालिक के खिलाफ नगर पालिका की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है
