फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद स्थित लिंगयास विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने इस लॉक डाउन के समय सभी विद्यार्थियों को निशुल्क कॉउंसलिंग देने की घोषणा की है।इसके साथ ही जिन छात्रों के 12th में 60 % से ज़्यादा अंक अपेक्षित है उनको विशेष छात्रवृत्ति का भी एलान किया है । वर्तमान परिस्थिति में शिक्षा को सुलभ बना ने के लिए लिंगयास विद्यापीठ के चांसलर माननीय डॉ पिचेश्वर गड्डे द्वारा यह निर्णय लिया गया है। ज्ञात हो की कोरोना महामारी का छात्रों की शिक्षा पर कम से कम प्रभाव पड़े इसके लिए सभी शिक्षक और गैर शिक्षण स्टाफ हर संभव प्रयास कर रहे है। लिंगयास विद्यापीठ के वाईस चांसलर डॉ लुक़मान खान ने बताया कि वर्चुअल माध्यमों जैसे कि ज़ूम,वेबिनार और हैंगऑउट कि सहायता से सभी छात्रों को ऑनलाइन क्लास दी जा रही है। विश्वविद्यालय के निदेशक श्री संजय कुमार ने कहा कि ऐसे कठिन समय में विद्यार्थियों की शिक्षा कि निरंतरता का महत्व हमारे लिए सर्वोपरि है। शिक्षित जनमानस ही समाज को जागरूक कर सकता है। और जागरूकता ही कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है। लिंगयास ग्रुप के परोपकारी चेयरमैन डॉ पिचेश्वर गड्डे कि प्राथमिकताओं में छात्रहित सदैव ही सर्वोपरि रहा है।। लिंगयास विद्यापीठ के हर क्रियाकल्प में उनकी यही सोच परिलक्षित होती है।उन्होंने वर्तमान सरकार के सराहनीय प्रयासों कि खुले दिल से प्रशांसा भी की।
Related Posts
साईं सेवक मोतीलाल गुप्ता महात्मा अवार्ड से सम्मानित
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : शिरडी साईं बाबा मंदिर सोसायटी के नेतृत्व में कार्य कर रहे साईं धाम फरीदाबाद के संस्थापक…
के. सी. एम० वर्ल्ड स्कूल ने IIT JEE MAIN में पलवल जिले की टॉप तीनों रैंकों पर किया कब्जा
पलवल (विनोद वैष्णव ) | के. सी. एम० वर्ल्ड स्कूल के 74 छात्रों ने IIT JEE MAIN की परीक्षा पास…
फरीदाबाद में स्थापित करेंगे मदर यूनिट डॉक्टर अजय सिंह चौटाला
फरीदाबाद:जनता के प्यार से दिन प्रतिदिन मजबूत हो रही है जननायक जनता पार्टी डॉक्टर अजय सिंह चौटाला। खेलों को हमेशा…