पाल घर की घटना के बाद सख्त कदम उठाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले का स्वागत किया :- कैप्टन महेश कुमार भड़ाना

Posted by: | Posted on: April 29, 2020

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव): अखिल भारतीय राम राज्य परिषद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन महेश कुमार भड़ाना ने पालघर हमले की निंदा करते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुझाव देते हुए मांग की थी की डॉक्टर और उनकी टीम पर हमला करने वालों को कम-से-कम दस साल की सज़ा और 10 लाख रूपयों का जुर्माना लगाया जाए। उनकी ये मांग सभी समाचार पत्रों में दिनांक 21 अप्रैल को प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी। प्रधानमंत्री ने उनकी मांग को लगभग मान लिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले का स्वागत किया है। जिसमें उन्होंने महामारी अधिनियम में स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वालों पर 3 महीने से सात साल तक की सज़ा और 50 हज़ार से लेकर 5 लाख रूपए तक के जुर्माने का प्रावधान किया है। अखिल भारतीय राम राज्य परिषद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन महेश कुमार भड़ाना ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में यह सही कदम है। हमारी पार्टी इसका स्वागत करती है और माननीय प्रधानमंत्री का आभार वक्त करती है। महेश कुमार भड़ाना ने कहा कि जो भी इस तरह की हरकत करता है। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। जो डॉक्टरों पर हमला करते हैं, उन्हें बक्शा नहीं जाना चाहिए। साथ ही ये अपराध गैर-ज़मानती हो और इस तरह के अपराध फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में चलने चाहिए। जिसमें जल्द-से-जल्द अपराधी को सज़ा मिल सके।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार ने बिना किसी देरी के उनकी पार्टी के सुझाव को मान कर देश में काम कर रहे लाखों स्वास्थ्य कर्मियों के भय को दूर कर दिया है और ये संदेश देने में कामयाब रहे हैं की पूरा देश उनके साथ खड़ा है। माननीय प्रधानमंत्री के इस फैसले से डॉक्टर और उनकी पूरी टीम का मनोबल बढ़ेगा और वो पहले से भी अधिक उत्साह से काम कर सकेंगे। इस कानून के बनने में मीडिया की भी बहुत बड़ी भूमिका है। इस के लिए वो मीडिया का आभार वक्त करते हैं।

https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=802848070206167&id=301124767045169




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *