लिंग्याज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज में GFNPSS के सहयोग से प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन “भारत में नर्सिंग -बदलते परिदृष्य ” का आयोजन

Posted by: | Posted on: March 30, 2019

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) |लिंग्याज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज में GFNPSS के सहयोग से प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन “भारत में नर्सिंग- बदलते परिदृष्य ” का आयोजन शनिवार को हुआ । यह सम्मेलन यूनिबरा समूह द्वारा प्रायोजित किया गया । सम्मेलन के दौरान मुख्य संरक्षक डाॅ पिचेश्वर गड्डे,संरक्षक भाविक ,कुचिपुड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ओपी स्वामी , सम्मेलन के सहअध्यक्ष हेमंत त्यागी, आयोजन सचिव बिंदू और कृष्ण आनंद मित्तल भी उपस्थित थे।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि अरुण जिंदल थे और सम्मानीय अतिथि लिंग्याज पब्लिक स्कूल की सम्मान प्राचार्य संगीता सिन्हा थीं। इस राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने में लिंग्याज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज के समस्त शिक्षकगण और सहयोगी स्टाफगण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में लगभग 320 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। सम्मेलन शाम 5 बजे समाप्त हुआ जो सभी प्रतिनिधियों के लिए बहुत फलदायी रहा।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *