वैष्णव समाज ने जताई अश्वनी वैष्णव के लिए खुशी . ………. वैष्णव सहयोग कमेटी फरीदाबाद द्वारा आदरणीय श्री अश्वनी वैष्णव को रेल मंत्री व संचार मंत्री बनाए जाने पर आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी व भाजपा अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पहली बार वैष्णव समाज का सम्मान करने में बहुत बड़ा दिल दिखाया है पूरे भारत का वैष्णव समाज भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता है वैष्णव सहयोग कमेटी फरीदाबाद के कोऑर्डिनेटर श्री श्याम वीर वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हमारे दिल में पहले से ही बहुत सम्मान था लेकिन हमारे समाज के श्री अश्वनी वैष्णव को रेल मंत्री आईटी मंत्री व संचार मंत्री बना कर हमारे समाज पर जो उपकार किया है इस उपकार का हमारा वैष्णव समाज काफी लंबे समय तक याद रखेगा हमारा वैष्णव समाज भी पूरे भारत का एक डोर में बंधा हुआ है वह श्री नरेंद्र मोदी जी को तथा भारतीय जनता पार्टी के साथ हमेशा तन मन धन से साथ रहेगा वैष्णव सहयोग कमेटी के अध्यक्ष श्री कालूराम वैष्णव ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के श्री नरेंद्र मोदी जी यह उपकार वैष्णव समाज कभी नहीं भुला पाए गा तथा हमेशा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ सारा समाज कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा इस अवसर पर सारे समाज ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया इस अवसर पर समाज के गणमान्य वैष्णव बंधु मौजूद थे जिनमें मुख्य रुप से डॉ राजेंद्र प्रसाद जी श्री कालूराम जी श्री श्याम वीर जी श्री मामचंद जी दिलीप राजपाल जी रामकिशन जी राकेश जी मिर्जापुर से श्री सुरेश जी हुकम जी संगीता एडवोकेट जी श्री रोहताश जी बल्लभगढ़ से श्री नेत्रपाल जी रमेश एडवोकेट जी हरिदास जी अशोक सीही वाले श्री गंगाराम जी गोवर्धन जी जीतू वैष्णव धर्मपाल जी ललित जी गजेंद्र वैष्णव जी ईश्वर नंबरदार धर्मवीर नंबरदार भीम पुजारी एडवोकेट हंसराज वैष्णव जी ओपी मास्टर जी गिर्राज पहलवान जी एवं समाज के और भी काफी गणमान्य लोग मौजूद थे
