Tuesday, February 15th, 2022

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: February 15, 2022

कोतवाली नंबर 1 को हुकम सिंह के रूप में मिला एक बेहतरीन एसएचओ:-भारत अशोक अरोड़ा

Press Note

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव) : थाना कोतवाली एसएचओ हुकम सिंह के प्रयासों को पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा के सुपुत्र भारत अरोड़ा ने सराहा और उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी द्वारा एनआईटी क्षेत्र में चोरी एवं लूटपाट की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए किए गए प्रयास बेहतरीन है। भारत अरोड़ा ने कहा कि जब भी कोई अधिकारी क्षेत्र में सुधार के लिए कोई अच्छा कार्य करता है तो हमें उसके प्रयासों की भी सराहना करनी चाहिए। ऐसे ही कुछ प्रयास थाना कोतवाली एसएचओ हुकम सिंह क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं चोरी की घटनाओं एवं सुरक्षा के मापदंडों को ध्यान में रखते हुए कर रहे हैं। एस एच ओ द्वारा शुरू की गई इस पहल और एक नई सोच के साथ किए जाने वाले कार्यों की भारत अरोड़ा ने प्रशंसा करते हुए कहा कि रात के समय में एनआईटी क्षेत्र में गाड़ियां एवं मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं, गाड़ियों के शीशे, बैटरी एवं टायर चोरी होने की घटनाएं होती रहती थी। जिसको लेकर भारत अरोड़ा ने एसएचओ हुकम सिंह से बात की थी और यह निर्णय हुआ की एनआईटी 1 में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 21 जगह पर नाकेबंदी की जाएगी। जहां रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाके लगाए जाएंगे, ताकि क्षेत्र में होने वाली चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सके। एसएचओ कोतवाली द्वारा इस कार्य को अंजाम देते हुए 2 जगह पर नाके लगा भी दिए गए हैं और जल्द ही बाकी 19 जगह पर भी नाके लगाए जाएंगे। भारत अरोड़ा ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा एनआईटी क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए हमेशा उनका एवं उनके पिताजी का सहयोग रहेगा।

Posted by: | Posted on: February 15, 2022

ध्यान कक्ष का संदेश . आत्मा.परमात्मा एक हैं और एक ही रहेंगे


ध्यान कक्ष में उपस्थित विभिन्न सजनों को आज कहा गया कि यह सत्य मानो कि भौतिक जगत का कारण रूप मूल तत्त्व प्रकृतिए सृष्टि की विविधता चराचर जगत के रूप में जिसकी देन हैए वह उस आदिए अनादिए परमादि एक परमात्मा का प्रतिबिम्ब रूप में अंश मात्र है। इस से यह बात स्पष्ट होती है कि वह परमात्मा एक हैए तो सब हैं और अगर वह नहीं तो कुछ भी नहीं। अतरू उस एक के संग सदा जुड़े रहने ही उत्तम मानो। जानो यदि किसी कारण भी हमारे मन का नाता उस एक संग नहीं जुड़ा रहता तो हम आत्मविस्मृत बुद्धिहीन इंसान इस जीवन में कुछ भी सक्षमता से नहीं कर पाते। परिणामतरू अपनी गुण.शक्ति से च्युत हो अपने जीवन का पुरुषार्थ सिद्ध करने की तरफ से हार खा जाते हैं।
इस ध्यान कक्ष में आने के पश्चात्‌ हम में से किसी के साथ भी ऐसा न हो इस हेतु मान लो कि ष्आत्मा.परमात्मा एक हैं और एक ही रहेंगेष्। जानो इस सर्वोत्तम विचार पर सुदृढ़ता से बने रहने पर ही हम अपने जीवनकाल में आद्‌ से लेकर अंत तकए एकनिष्ठा से शास्त्रविहित्‌ शब्द ब्रह्म विचारों को धारए एकमतता से निश्चयात्मक बुद्धि के साथए जीवन के विचारयुक्त सवलड़े रास्ते पर प्रशस्त रह आत्मोद्धार कर पाएंगे अन्यथा नहीं। इस प्रकार सजनों जब उस ईश्वर से एकनिष्ठ प्रेम हो जाएगा तो हमें बहिर्मुखी हो अपने ख़्याल को जगत संग जोड़ना किसी विध्‌ भी नहीं भाएगा। कहने का आशय यह है कि तब हमारे अन्दर न तो विविध भाव पनपेंगे और न ही किसी प्रकार के भय का वातावरण बनेगा अपितु इसके स्थान पर हमारी सुरत ऐक्य भाव अपना कर अंतर्मुखी हो जाएगी यानि ध्यानपूर्वक शब्द रूप परमात्मा के संग एकरस जुड़े रहने के स्वभाव में ढ़ल जाएगी। इस प्रकार हम आत्मज्ञान प्राप्त कर आत्मतुष्ट हो जाएंगे।


ऐसा होते ही हम समभाव.समदृष्टि की युक्ति अनुसार स्वतरू ही सबके प्रति समान भाव रखते हुए यानि सबको बराबर समझते हुए ष्वसुधैव कुटुम्कम्‌ष् की भावना से ओत.प्रोत हो जाएंगे व सबके साथ समान व्यवहार करने में सक्षम हो समान स्वभाव वाले बन जाएंगे। जब एक स्वभाव वाले बन गए तो हम सबके लिए मन में एकरूपता यानि एकात्मा का भाव रखते हुए एक जानध्प्राणए एक मनध्एकदिलए एक तानए एक तालए एक तारए एक दृष्टिए एक जातए एक धर्मीए एक निष्ठ व एकमति हो एक देशी होना यानि एक ही रंग में रंग एक ही प्रकार के मीठे व शिष्ट वचन बोलते हुए परस्पर मैत्री भाव से मिलजुल कर शांतिपूर्वक रहना सहज हो जाएगा। इस तरह सब के सब फिर सजनता के प्रतीक बन परम अर्थ के निमित्त जीते हुए मानव धर्म के सिद्धान्त अनुसार जो कुछ भी करेंगे सर्वहित को दृष्टिगत रखकर ही करेंगे।
कहने का अर्थ यह है कि इस प्रकार एक ही डोर में बंधने पर हमारे लिए स्वार्थपरता छोड़ परमार्थी बनना सरल हो जाएगा क्योंकि तब हम सब की मंजिल एक ही होगी और सब एकाग्रचित्तता से एकाक्षर ब्रह्म यानि परमात्मा को ही ध्याते हुए व उसी में लीन रहते हुए उसी के ही अस्तित्व को स्वीकारेंगे। इस तरह जब सब एक ही के अस्तित्व को स्वीकारते हुए एक मन या समान विचार वाले यानि समान मत वाले बन जाएंगे तो फिर तो इस भू पर यत्र.तत्र.सर्वत्र एक छत्र शासन यानि सतवस्तु का राज स्थापित हो जाएगा। यह सजनों अपने आप में ष्एक पंथ दो काजष् सिद्ध करने की बात होगी क्योंकि इस युक्ति पर दृढ़तापूर्वक बने रहने पर एक तो हम सहज ही अपने हृदय के साथ.साथए संसार रूपी इस घर को सतयुग बना लेंगे दूसरा अपने जन्म की बाजी जीत जीवन की परम पुरूषार्थ सिद्ध कर लेंगे। जानो इसी कार्य की सिद्धि के लिए ध्यान कक्ष यानि समभाव समदृष्टि कर स्कूल खोला गया है। अतरू यहाँ आओ और सद्‌.विचार प्राप्त कर अपना जीवन आनन्द से बिताओ। अधिक जानकारी के लिए क्ीलंद.ज्ञंोी के यू.ट्युबए फेसबुबए इन्सटाग्राम चैनल पर जाए

Posted by: | Posted on: February 15, 2022

एमवीएन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बाल्यावस्था कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

होडल ( विनोद वैष्णव ) |एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में अंतर्राष्ट्रीय बाल्यावस्था कैंसर दिवस मनाया गया I इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के सहायक अध्यापक आशीष भारद्वाज एवं मीनू भाटी ने बाल कैंसर दिवस के बारे में लोगों को जागरूक किया I सहायक अध्यापक आशीष भारद्वाज ने बाल कैंसर दिवस के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि इस दिवस की शुरुआत 2002 में की गई और तब से यह दिवस प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है I सहायक अध्यापिका मीनू भाटी ने बताया कि बाल कैंसर क्या होता है, कितनी तरह का होता है, उसके क्या कारण है, उसको कैसे रोका जा सकता है एवं सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए हैं I विभाग के डीन डॉ तरुण विरमानी ने बताया कि यह दिवस प्रतिवर्ष 15 फरवरी को मनाया जाता है और इस बार का विषय है “बैटर सर्वाइवल” जिसका अर्थ है की यदि सही समय पर सही इलाज मिले तो जीवनकाल को बेहतर किया जा सकता है I उन्होंने बताया कि 4 लाख बच्चे एवं 20 वर्ष की आयु से कम के लोग प्रतिवर्ष कैंसर से पीड़ित होते हैं इसलिए इसके बारे में जागरूकता फैलाना अत्यंत आवश्यक है I विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि फार्मेसी विभाग बीमारियों से संबंधित प्रत्येक दिवस को अनूठे तरीके से मनाता है एवं समाज को जागरूक करता है I विश्व विद्यालय की प्रबंधक संचालक कांता शर्मा,अध्यक्ष वरुण शर्मा एवं कुलाधिपति संतोष शर्मा ने इसकी सराहना की एवं कहा की एक शिक्षित नागरिक होने के साथ-साथ यह हमारा उत्तरदायित्व बनता है कि हम समाज की भलाई के लिए भी कार्य करें I इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरीश कुमार ने की I इस अवसर पर विभाग का अध्यापक गण, गैर अध्यापक गण एवं समस्त विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे I

Posted by: | Posted on: February 15, 2022

विक्टोरा टूल कंपनी ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)| सेक्टर 58 पार्क में विक्टोरा टूल कंपनी के प्रबंध निदेशक एसएस बांगा की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में कंपनी और विभिन्न उद्योगपतियों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस पार्क में पुलवामा शहीदों की याद में पौधा लगाया गया है। जो बड़े हो गए हैं। ये पौधे शहीदों की याद दिलाते हैं।
समाजसेवी पर्यावरणविद उद्योगपति एसएस बांगा ने पुलवामा आतंकी हमले में बलिदान हुए माँ भारती के अमर वीर सपूतों को शत-शत नमन करते हुए कहा कि शहीदों का बलिदान समाज पर ऋण है। वे हमेशा हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे। फरीदाबाद सेक्टर 58 का यह पार्क शहीदी पार्क के रूप में जाना जाता है। जिले में यह एकलौता पार्क है, जो देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों की याद को समर्पित है। पुलवामा शहीदों की याद में पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया।  इस पार्क में सीडीएस जनरल रावत की याद में भी पौधरोपण किया गया था।

Posted by: | Posted on: February 15, 2022

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व विधायक नरेंद्र गुप्ता ने किया 71 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का उद्घाटन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व विधायक नरेंद्र गुप्ता ने ओल्ड फरीदाबाद वार्ड नंबर 29 शिव मंदिर रोड से सरपंच डेयरी तक 71 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। 16 फुट की इस रोड के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग टाइल भी लगाई जाएगी।

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद बहुत पुराना और ऐतिहासिक शहर है। यहां पर बिजली, पानी, सीवर और सड़कें इन सब की समस्या दशकों से थी। अब हमारी सरकार इन सभी समस्याओं का समाधान कर रही है। पानी और सीवर की नई लाइन डाली गई है और अब फरीदाबाद में ज्यादा से ज्यादा सड़के बनाई जा रही हैं। हमने जड़ से ही बिजली, पानी, सीवर और सड़क सभी समस्याओं का समाधान लगभग कर ही दिया है और आज आप फरीदाबाद की किसी भी सड़क पर जाएंगे आपको सब जगह काम चलता हुआ नजर आ जाएगा जनता को अभी तो थोड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है लेकिन जल्द ही उनको फरीदाबाद में अच्छी सड़कें मिलेंगे। अगले डेढ़ से 2 महीने में फरीदाबाद की तमाम सड़कें बनकर तैयार हो जाएंगे।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरदर्शिता में सभी कामों को विधिवत तरीके से किया जा रहा है और अभी जो बजट पास हुआ है उस बजट को लेकर सभी वर्ग के लोगों ने प्रधानमंत्री की तारीफ की है। देश की तरक्की के लिए हमारी अर्थव्यवस्था आत्मनिर्भर होगी और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। शहर के साथ-साथ पूरे देश का विकास कार्य हो रहा है।

उन्होंने कहा कि पुलवामा में हमारे जो भी सैनिक शहीद हुए हैं उनके लिए आज पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा है। आज हम सुरक्षित हैं तो सैनिकों की वजह से सैनिकों के कारण ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। देश के सैनिकों पर पूरे देश को गर्व है और उन्के लिए हमेशा ही सब्के मन मे सम्मान रहेगा और उन्होंने जो देश के लिए कुर्बानी दी है उनकी शहादत को हम सलाम करते हैं।

इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता, पार्षद विनोद भाटी, पार्षद सुरेंद्र दत्ता, पार्षद छत्रपाल, प्रवेश मेहता, संजू चपराना, विकास शुक्ला, राकेश, नंदराम शर्मा, बलराज नगर, विनोद अग्रवाल, अरुण शर्मा, हरी किशन चौहान, महेश चंद रिटायर्ड जेडटीओ आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: February 15, 2022

राज्य स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा मे प्रथम स्थान पर रही सूरज स्कूल,सेक्टर 56 की टीम का किया स्वागत

गुरुग्राम/सोनिपत(विनोद वैष्णव) :-टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन
गोहाना मे आयोजित 9 वी जूनियर व 10 वी सीनियर राज्य स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा मे प्रथम स्थान पर रही टीम का किया स्वागत .
टेनिस बाल क्रिकेट गोहाना मे आयोजित ९ वी जूनियर व 10 वी सिनियर राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे गुरुग्राम की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।एसोसिएशन गुरुग्राम के जनरल सेक्रेटरी शिवरत्न शर्मा तथा उनकी टीम ने सभी खिलाड़ियों का रविवार को ग्रह जिले मे पहुचने पर जोरदार स्वागत किया गया ।दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता गोहाना के भगवान परशुराम कॉलेज मे आयोजित की गई ।

प्रथम स्थान का मुकाबला गुरुगाम व भिवानी की टीम के बीच खेला गया । जिसमे गुरुग्राम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरो में 59 रन बनाए जिसमे कप्तान वारिक ने 21 रन , मनीष ने 16 तथा नतीन , हर्ष , अमन , संतोप , नीरज , पंचम, प्रतीक विदान्त , युवराज व अमन ठाकुर , जीतेश ने बेहतर प्रदर्शन किया । लक्ष्य का पीछा करते हुए भिवानी की टीम 45 रन पर सिमट गई ।जिसमे गुरुग्राम की टीम से कप्तान वारिक ने 4, मनीष ने 2 ,नवीन ने 1 , हर्ष ने 1, तथा सन्तोष ने 1 विकेट लिया है । इस मोके पर सूरज स्कूल की मुख्यअध्यापिका मिस कणिका घई ने अपने स्कूल की टीम तथा उनके कोच का ज़ोरदार स्वागत करते हुए बाक़ी स्कूल के विद्यार्थियों को हमेशा मेहनत करने का संदेश दिया तथा उनका मार्गदर्शन किया