Thursday, March 3rd, 2022

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 3, 2022

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में लिंग्याज विद्यापीठ का विशेष अभियान-महिलाओं की उपलब्धियों को जश्न के रूप में मनाया जाएगा, पूरे माह होंगे विशेष कार्यक्रम

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष अभियान शुरू कर रहा है। इस पूरे माह महिलाओं की उपलब्धियों को जश्न के रूप में मनाया जाएगा। इसके तहत लिंग्याज विद्यापीठ की गर्ल-अप टीम गांव-गांव और शहर-शहर जाकर समाज में बदलाव लाने वाली महिलाओं की उपलब्धियों को समाज के सामने लाएगी। इसके तहत कॉलेज में भी कई कार्यक्रम होंगे। अभियान की पहली कड़ी में 3 मार्च को ‘अब पूर्वाग्रह नहीं’ थीम पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई। जबकि इसी तरह आगे ‘संघर्षों का सम्मान’ थीम पर निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा ‘नारीत्व का जश्न मनाएं’ थीम पर लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।


स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एंड सोशल साइंसिस डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो. आनंदप्रकाश पाठक के नेतृत्व में यह अभियान चलेगा। उन्होंने कहाकि लिंग्याज ने यह पूरा माह पूर्वाग्रह के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित किया है। देश में कलंक, रूढ़ियों और हिंसा से मुक्त कर समानता के लिए कदम बढ़ाने का का संकल्प लिया है। महिलाओं के योगदान को बनाए रखने, उनकी चुनौतियों की सराहना करने और महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों की सराहना करने के लिए हर साल 8 मार्च को महिलाओं के सम्मान को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। अभियान के शुभारंभ पर यूनिवर्सिटी की प्रो वाइस चांसलर प्रो. जसकिरण कौर ने कहा कि समय बदल रहा है, परंपराएं बदल रही हैं, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्य भी बदल रहे हैं। भूमंडलीकरण के प्रभाव से नए दृष्टिकोण और नए मूल्य स्थापित हो रहे हैं, लेकिन महिलाओं की स्थिति में खास बदलाव नहीं आया है। महिलाओं के प्रति हिंसा के मामले शर्मनाक हैं। एसिड अटैक, लिंगभेद, बाल विवाह, कुपोषण, छेड़छाड़, बलात्कार, यौन शोषण, दहेज, कन्या भ्रूण हत्या, श्रम ज्यादा और मेहनताना कम, बालश्रमिक बच्चियों के साथ यौन हिंसा, संतान न होने, बेटा न होने पर प्रताड़ना जैसे तमाम अमानवीय व्यवहार का महिलाओं को सामना करना पड़ता है। मेरा केवल यह कहना हैं कि महिलाओं के प्रति सम्मान और आदर का भाव रखें। महिलाएं अपने प्रति हो रहें अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाएं।

Posted by: | Posted on: March 3, 2022

ग्रीनफील्ड कॉलोनी के गेट-5 में रोड 101 के बनने का काम हुआ शुरु । विकास के दम पर वार्ड-22 की जनता के सामने आऊंगा :- कैलाश बैंसला पार्षद प्रतिनिधि

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद के ग्रीन फील्ड कॉलोनी में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करवाए जा रहा हैं। ग्रीन फील्ड कॉलोनी में गेट-5 में रोड नंबर 101 के आरएमसी सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन वार्ड 22 में पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला ने किया। करीब 15 लाख की लागत से बन रही इस सड़क के बनने से आस-पास के लोगों को काफी आने जाने में सुविधा होगी। रोड नंबर 101 में करीब 50 फैमिली रहती है। और यहां के लोग पिछले 3 सालों से इस सड़क को बनाने के लिए प्रयास कर रहे थे । लेकिन सड़क न बनने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बुधवार को इस आरएमसी सड़क के निर्माण कार्य शुुरु होने से लोगों में खुशी का मौहोल बना हुआ। मौंके पर स्थानीय लोगाें को संबोधित करते हुए पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला ने कहा कि सड़क को बनाने में सबसे बड़ा सहयोग तो (UIC) के चेयरमैन प्रोफेसर भारत भूषण जी का है वहीं यहां की स्थानीय लोगों का है |


कैलाश बैंसला ने कहा कि वॉर्ड नंबर 22 में आरएमसी रोड का निर्माण काफी तेज गति से हो रहा है। अब तक हम लोग 100 से भी ज्यादा सड़कों का निर्माण करा चुके है। कैलाश बैंसला ने कहा कि वह विकास के दम पर राजनीति करने में विश्वास रखते है। जनता काफी समझदार है । वह काम चाहती है। और उनके वार्ड में विकास हुआ है। और वह जनता के सामने परीक्षा देने के लिए तैयार है। ग्रीन फील्ड कॉलोनी को नगर निगम के अंडर में करने की काफी समय से मांग उठ रही है वहीं अंडर पास में बारिश का पानी भरने जैसी समस्याएं काफी पुरानी है जिसकों लेकर पिछले दिनों केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर जब खुद यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे थे । तो स्थानीय लाेगों के साथ उन्होनें खुद एक मांग पत्र सौंपा था। जिस पर मंत्री जी ने आश्वासन दिया था।कि इस समस्याओं को जल्द ही निपटा लिया जाएगा। इस मौके पर डॉ नेहा चौधरी सुधा गर्ग ,नवदीता डे , डॉ अनुराग अग्निहोत्री ,रचना वही, पवन पांडे ,प्रातिक शर्मा, डॉ राहुल सूद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।