शिक्षा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: December 9, 2018

कृष्णा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

सोहना ( विनोद वैष्णव ) | लाला खेड़ली इस्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर स्कूल के चैयरमेन प्रदीप करहाना ने बताया कि वार्षिक उत्सव में रामभगत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शरुवात की ओर बच्चो को पढ़ने के लिए प्रेरित किया साथ ही समापन समारोह में सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने लक्ष्मी और निधि का उतसाहवर्धन किया जिन्होंने बेटी बचाओ ओर बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के द्वारा अभिभावको की तालिया बटोरी | भारतीय संस्‍कृति दुनिया की सबसे पुरानी संस्‍कृतियों में से एक है. यहां रहने वाले लोगों की भाषा अलग है। पहनावा अलग है खानपान अलग है लेकिन उस सबके बावजूद सबसे मजबूत लोकतंत्र नज़र आता है यही वजह है कि विदेशी भी भारत की और  खिंचे चले आते हैं और भारतीय संस्‍कृति को अपने जीवन का हिस्‍सा बना लेते हैं. कई विदेशी भारत से इतने प्रभावित हुऐं की यही रहने भी लगे। स्टूडेंट ने एक से बढ़कर एक भारतीय और विदेशी सभ्यता के ऊपर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।

Posted by: | Posted on: December 9, 2018

कन्या स्कूल को तबेला बना दिया, कहते हैं बेटी पढ़ाओ, शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री पर भड़के पाराशर

फरीदाबाद: हरियाणा के शिक्षा मंत्री और फरीदाबाद के शिक्षा विभाग के अधिकारी अपना कामकाज करने में पूरी तरह से फेल हैं। ये कहना है बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वकील एल एन पाराशर का जिन्होंने दुबारा फरीदाबाद के धौज गांव के कन्या विद्यालय का दौरा किया और वहां देखा कि स्कूल के प्रांगण में अब भी गाय और अन्य जानवरों को बांधा गया था। एक हफ्ते पहले भी उन्होंने इस स्कूल का दौरा किया था और उस समय भी इस स्कूल के जानवर बंधे थे। वकील पाराशर ने कहा कि जगाने के बाद भी न शिक्षा मंत्री जागे न फरीदाबाद का शिक्षा विभाग जागा जिस कारण ये स्कूल अब भी तबेला बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अब मैं तीसरी बार इस स्कूल का चक्कर नहीं लगाऊंगा और जल्द इस तबेले को फिर से स्कूल में न तब्दील किया गया तो शिक्षा मंत्री और उनके विभाग के अधिकारियों के खिलाफ याचिका दायर करवा उन्हें कोर्ट में घसीटूंगा।

वकील पाराशर ने कहा कि एक तरफ तो हरियाणा सरकार कहती है कि बेटियों को पढ़ाओ और दूसरी तरफ बेटियों के पढ़ने वाली जगह पर गाय व् अन्य पशु बांधे गए हैं और स्कूल के कमरों में पशुओं का चारा रखा गया है। ऐसे कैसे बेटियां पढ़ाएगी हरियाणा सरकार। उन्होंने कहा कि धौज गांव वाले उनसे बार बार अपील कर रहे हैं कि वो इस स्कूल को तबेले से फिर स्कूल बनवाएं इसलिए उन्होंने दुबारा इस स्कूल का दौरा किया। दुबारा स्कूल का जायजा लेने पहुंचे वकील पाराशर से स्थानीय निवासियों ने गुहार लगाई थी कि वो निजी स्कूलों में लुट रहे हैं और यहाँ का एक मात्र लड़कियों का सरकारी स्कूल कई वर्षों से तबेला बना हुआ है। वकील पाराशर ने कहा कि सरकार और शिक्षा विभाग शायद बेटियों की पढ़ाई से ज्यादा पशुओं का ख़याल रखते हैं इसलिए इस स्कूल को तबेला बनवा दिया है।

वकील पाराशर के साथ दुबारा स्कूल का जायजा लेने पहुंचे एनआईटी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इकराम खान ने बताया कि इस गांव की आबादी लगभग 25 हजार है और यहाँ एक मात्रा कन्या विद्यालय था जो तबेला बना हुआ है। स्थानीय लोग अपनी बच्चियों को पढ़ाना चाहते हैं लेकिन स्कूल के तबेला बनने के कारण लोगों की बच्चियां पढ़ नहीं पा रहीं हैं। इकराम खान ने बताया कि यहाँ अधिकतर लोग गरीब हैं जो अपनी बच्चों को निजी स्कूल में नहीं पढ़ा सकते। उन्होंने बताया कि गांव के लोग कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारी और स्थानीय विधायक से इस स्कूल को शुरू करने की मांग कर चुके हैं लेकिन ग्रामीणों की कोई नहीं सुनता। उन्होंने बताया कि इस गांव के साथ सौतेला व्योहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार यहाँ के लगभग 25 हजार लोगों के साथ भेदभाव कर रही है और सरकार ने एक मात्र लड़कियों के स्कूल को तबेले के रूप में तब्दील करवा दिया है।

स्थानीय लोगों ने वकील पाराशर को बताया कि पूर्व मंत्री शिव चरण लाल शर्मा ने इस स्कूल को बनवाया था लेकिन पिछले चुनावों में वो हार गए जिसके बाद स्थानीय विधायक से फ़रियाद की गई कि स्कूल को चलवाने का प्रयास करें लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। गत वर्ष उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस प्राथमिक स्कूल की चारदीवारी का उद्घाटन किया था जिसका बोर्ड भी लगा है लेकिन अब भी इसमें स्कूल नहीं तबेला चल रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों से ग्रामीण कई बार मिल चुके हैं लेकिन अधिकारी हाँथ खड़े कर देते हैं।
वकील पाराशर ने कहा कि बहुत जल्द मैं शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का मामला दर्ज करवाऊंगा और हरियाणा के शिक्षा मंत्री का नाम में इस मामले में शामिल रहेगा क्यू कि इस स्कूल को तबेले में तब्दील करवाने में उनका भी सहयोग हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल को लेकर वो पीएम को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराएँगे कि हरियाणा सरकार और हरियाणा का शिक्षा विभाग किस तरह से सरकारी स्कूलों का बेडा गर्क कर रहा है।

Posted by: | Posted on: December 9, 2018

जीबीएन स्कूल के सफलतापूर्वक 15 साल पूरे करने पर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मनाया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| भारतीय संस्‍कृति दुनिया की सबसे पुरानी संस्‍कृतियों में से एक है. यहां रहने वाले लोगों की भाषा अलग है। पहनावा अलग है खानपान अलग है लेकिन उस सबके बावजूद सबसे मजबूत लोकतंत्र नज़र आता है यही वजह है कि विदेशी भी भारत की और  खिंचे चले आते हैं और भारतीय संस्‍कृति को अपने जीवन का हिस्‍सा बना लेते हैं. कई विदेशी भारत से इतने प्रभावित हुऐं की यही रहने भी लगे। स्टूडेंट ने एक से बढ़कर एक भारतीय और विदेशी सभ्यता के ऊपर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इसके लिए स्टूडेंट्स स्कूल स्टाफ बधाई के पात्र है। यें बाते कल्चरल कांसलर ऑफ दा एम्बेसी ऑफ इजिप्ट डॉ मोहम्मद शौकर नाडा ने  सेक्टर-21 डी स्थित जीबीएन स्कूल के सफलतापूर्वक 15 साल पूरे करने पर आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुुचने पर कहे । इस अवसर पर एओटीएस दिल्ली केंजी हयानो फ्रॉम हिताची जापान स्पेशल गेस्ट के रूप में मौजूद रहे।इस अवसर पर  स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वही स्कूली बच्चों ने देशी और विदेशी सभ्यता और व संस्कृति के ऊपर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने जापान की सभ्यता को डांस के माध्यम से लोगों के सामने प्रस्तुत किया। जिसे आएं हुऐं सभी अतिथियों ने काफी पसंद किया। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर अनीता सूद ने अपने संबोधन में कहा की जीबीएन स्कूल के सफलतापूर्वक 15 साल पूरे होने का क्रेडिट  स्कूल स्टाफ, अभिभावक और प्यारे बच्चों को जाता है। स्कूल में एजुकेशन ,स्पोर्ट्स या फिर कल्चर एक्टिविटी की बात हो बच्चों ने हमेशा ही आगे रहकर  स्कूल, शहर और स्टेट का नाम रोशन किया है। आज जो बच्चों द्वारा कार्यक्रम  प्रस्तुत किए गये है उसका मकसद केवल  स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सभ्यता तथा नैतिक मूल्यों के बारे में जानकारी देना था।  इस अवसर पर स्कूल  प्रिंसिपल लीला गोविन्द ने स्कूल रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुऐं स्कूल के अचीवमेंट्स के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में वीजी इंडस्ट्रीस के  मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप सूद , अंजलि सूद , डॉ रोहित मुखर्जी ,डॉ श्रीश भारद्वाज,  डॉ गोविन्द  , ट्रस्टी मेम्बर आरके गुप्ता ,डॉ रेणु गुप्ता  और  सीएल जैन ,आदि कई लोग उपस्थित रहे

 

Posted by: | Posted on: December 8, 2018

कुंदन ग्रीन वैली स्कूल मे लगाया गया रक्दान व निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|  कुंदन ग्रीन  वैली स्कूल बल्लबगढ़ के प्रांगण मे स्कूल के संस्थापक  शिवलाल शर्मा  की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर एवम् निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ  मुख्य अतिथि बल्लबगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा जी ने किया । विशिस्ट अतिथि के रूप मे एसीपी बल्लभगढ बलबीर सिंह , प्रभारी कुलदीप जी एवं ज्योतिषाचार्य डॉ सतीश चंद्र शर्मा जी मोजूद थे।

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सर्वोदय अस्पताल से आये स्पेस्लिट डॉक्टरों जिनमें फिजिसियन, कॉर्डियोलिजिस्ट, ईनटी, डेन्टिस्थ, ईसीजी, गॉयक्लोजिस्ट, टीएनटी के द्वारा लोगों की जाँच कि गई। इस शिविर में 1480 रोगियों के रोग की जांच की। साथ ही नि:शुल्क दवाईयां देते हुए स्वस्थ्य रहने को लेकर आवश्यक परामर्श दिया।

इस शिविर मे 57 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ जिसमे की विशेष तौर से स्कूल के निर्दशक श्री भारत भूषण शर्मा जी, उपनिर्देशिक श्रीमति कमल अरोडा जी व स्कूल के स्टाफ का रक्तदान में विशेष योगदान रहा। विधायक  मूलचंद शर्मा  ने इस तरह के आयोजन करने के लिए शुभकामनाएं दी और भविष्य मैं भी हर प्रकार के सहयोग की बात कही। संस्था के कार्यो की सराहना की व कहा कि रक्त दान महादान है यह सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुंदन ग्रीन वैली स्कूल व सोच संस्था के निर्देशक भारत भूषण जी ने कहा की रक्त से कई की जान बचायी जा सकती है। इससे बड़ा कोई दान नहीं होता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है,  तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।  आगे उन्होंने बताया कि संस्था इस तरह से जनहित कार्य पोधारोपण , खेल कूद , निशुल्क सवास्थ्य जाँच शिविर , समय -समय पर आपसी सहयोग से करवाती रहती है ।  मेधावी  विद्यार्थियों , व नेक कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित करती है । इसमें टीपरचंद, नरेंद्र परमार, डॉ प्रवीन गुप्ता, दीपक यादव, संत हुड्डा, दीपक चौधरी(पार्षद) व दीपक यादव(पार्षद) का काफी योगदान रहा।

Posted by: | Posted on: December 6, 2018

स्वावलम्बन ट्रस्ट द्वारा होली इंडियन कान्वेंट स्कुल में अपने देश के प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती के शुभ अवसर पर बच्चों की गुल्लक पेंटिंग प्रतियोगिता करायी गयी

स्वावलम्बन ट्रस्ट द्वारा होली इंडियन कान्वेंट स्कुल में अपने देश के प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती के शुभ अवसर पर बच्चों की गुल्लक पेंटिंग प्रतियोगिता करायी गयी और सभी बच्चों को सम्म्मानित किया गया इस अवसर पर श्री रूप सिंह नागर [समाज सेवी],अतुल श्रीवास्तव   [ निर्देशक]एवं कोषाध्यक्ष स्वावलंबन ट्रस्ट,वंदना पांडे[प्रधानाचार्य]आर्ची श्रीवास्तव अरविन्द,मनीष,आशुतोष पाण्डे, शवाना, सोनम,सुषमा,ज्योति आदि मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: December 4, 2018

आइडियल पब्लिक स्कूल में वार्षिक महोत्सव बड़े हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गया

फ़रीदाबाद(विनोद वैष्णव )  | आइडियल पब्लिक स्कूल में वार्षिक महोत्सव बड़े हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल ने महोत्सव का विषय “EXTRAVAGANZA” जिसका हिन्दी अनुवाद अतिकाल्पनिक या विलक्षण रचना इत्यादि, रखा। अनिल कुमार (कुश्तीगीर) को  फूल चंद (अध्यक्ष, आइडियल पब्लिक स्कूल) ने महोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया। अनिल कुमार  ने 2010 दिल्ली में हुए कौमनवेल्थ खेल में कुश्ती की प्रतियोगिता में देश को गोल्ड मेडल दिलाया एवं पुरुषों की ग्रीको-रोमन कुश्ती में भी इन्होने गोल्ड मेडल हासिल किया। 30दिसम्बर 2015 को बोस्निया, साराजेवो में आयोजित वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में भी इन्होने देश का नाम रोशन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। अनिल कुमार जी के आगमन पर स्कूल के अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्या  सुदेश भड़ाना जी ने पुष्प भेट करके उनका स्वागत किया एवं सबने अपना-अपना स्थान ग्रहण किया ओर महोत्सव का शुभारंभ हुआ। महोत्सव की शुरुवात एक बहुत की मनमोहक गणेश वंदना की प्रस्तुति से हुई जिसके मंचन ने यह बता दिया की यह वार्षिक उत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया जाने वाला है। एक के बाद एक बच्चों के बड़े- ही रंगा-रंग कार्यकर्मों ने दिन खुशगवार बना दिया। बच्चों ने गंगा-अवतरण, मैं उड़ना चाहती हूँ, नमसते इंडिया जैसे धार्मिक एवं सामाजिक नाटकों का मंचन किया। बालिकाओं द्वारा रेशम का रुमाल, हरयानवी, मैथिली एवं पंजाबी अलग-अलग राज्यों के नृत्यों की प्रशतुति की गई जिसने सबका मन मोह लिया। स्वस्थ एवं सुरक्षा से संबन्धित कार्यकर्म भी प्रस्तुत किए गए जैसे कराटे और जीमनास्टिक। सभी कार्यकर्मों की प्रस्तुति के पश्चात श्री मती प्रधानाचार्या जी ने श्री मान अनिल कुमार जी के साथ मंच पर आकार सत्र 2017-18 के अकादमिक टॉपर्स को पुरुषकृत किया। जिनमे उन बच्चों को भी पुरुषकृत किया गया जिंहोने अन्य खेलों एवं प्रतोयोगिता में स्कूल का नाम रोशन किया। जैसे स्कूल की फूटबाल टीम जिसने अंतर्राष्ट्रीय खेल 2018 में स्कूल को फूटबाल में गोल्ड मेडल जिताया। कुमारी मनीषा ने राजकीय स्तर पर हुई गायन प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। साथ ही स्कूल के श्रेष्ठ अध्यापक, श्रेष्ठ अंतर घर, श्रेष्ठ बालक एवं बालिका को भी पुरुषकृत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि अनिल कुमार जी ने बच्चों के लिए दो शब्द कहे जिसमे उन्हे बच्चो को तन ओर मन दोनों को स्वस्थ रखने के उपाए बताए एवं सभी बच्चों को उनके सफल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।  फूल चंद भड़ाना जी ने मंच पर आकार मुख्य अतिथी के बच्चों को संबोधित्ब करने एवं स्कूल के वार्षिक महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दर्ज करने हेतु उनका हार्दिक अभिनंदन व्यक्त किया। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या जी  सुदेश भड़ाना  ने वार्षिक महोत्सव में उपस्थित हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों अध्यापकों एवं बच्चों को हार्दिक धन्यवाद देते हुए समोरह का समापन किया।

Posted by: | Posted on: December 4, 2018

बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल बैडमिंटन में प्रथम स्थान प्राप्त किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |जिला बाल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018 -19 प्रतियोगिता का आयोजन नवयुग सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 68 आई. एम. सी. फरीदाबाद में किया गया ! इसमें 22 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रथम स्थान बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझावली ने सीनियर वर्ग में तथा द्वितीय स्थान नवयुग स्कूल में हासिल किया ! सीनियर वर्ग में कप्तान इमरान,पंकज,अरुण,अकाश, साहिल,योगेश व नितेश ने प्रथम स्थान हासिल किया! तथा जूनियर वर्ग में बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझावली में प्रथम स्थान प्राप्त किया ! जिसमें अमित, राहुल, सौरभ, हरिओम,मनीष ने बाजी मारी ! स्कूल के चेयरमैन श्री गुरुदत्त शर्मा व प्रधानाचार्य श्री बी.पी.भट्ट ने बच्चों को इस उपलब्धि पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण व बच्चों के माता-पिता को हार्दिक बधाई दी तथा आगे भी राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया तथा बच्चों के मनोबल में वृद्धि की! ताकि खेलकूद के क्षेत्र में अपने स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें !

Posted by: | Posted on: December 1, 2018

विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष पर एमवीएन विश्वविद्यालय में विश्व एड्स दिवस को मनाया गया

( विनोद वैष्णव ) | विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष पर एमवीएन विश्वविद्यालय में विश्व एड्स दिवस को मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ) जे.वी देसाई ने बताया विश्व एड्स दिवस 1988 के बाद 1 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है , जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और बचाव के तरीकों को बताना है। वर्ष 2018 की थीम “नो योर स्टेटस” है। जिसके अनुसार लोगों को एचआईवी टेस्ट कराने के लिए प्रेरित करना है। सबसे पहले इस रोग का विषाणु एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस) अफ्रीका के खास प्रजाति के बंदर में पाया गया और वहीं से पूरी दुनिया में फैला। आज पूरे विश्व में तकरीबन 3 करोड़ 70लाख लोग एड्स की समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं भारत में भी लगभग 21 लाख लोग इस समस्या से प्रभावित हैं।

इस अवसर पर फार्मेसी संकाय की संकायाध्यक्ष डॉ ज्योति गुप्ता ने बताया एड्स स्वयं में कोई बीमारी नहीं है। इस रोग में व्यक्ति अपनी प्राकृतिक प्रतिरक्षण क्षमता को खो देता है और जीवाणु और विषाणु आदि से होने वाली संक्रामक बीमारियों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता खत्म हो जाती है । जिससे आम सर्दी, जुकाम से लेकर क्षय रोग जैसे रोग सहजता से हो जाते हैं। एचआईवी संक्रमण को एड्स की स्थिति तक पहुंचने में 8 से 10 वर्ष या इससे भी अधिक समय लग सकता है। एड्स की पहचान केवल औषधीय परीक्षण से ही संभव है।

इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष तरुण विरमानी ने बताया एचआईवी संक्रमण के तीन मुख्य चरण है। पहला तीव्र संक्रमण, दूसरा नैदानिक विलंब और तीसरा एड्स। तीव्र संक्रमण एचआईवी के संक्रमण के बाद आरंभ होती है उसे तीव्र रेट्रोवायरल सिंड्रोम कहते हैं। इसमें कई व्यक्तियों को 2 से 4 सप्ताह में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी, कुछ में बुखार, गले की सूजन, चकते, सिर दर्द, मुंह और जननांगों में घाव के लक्षण दिखने लगते हैं। कुछ में जठरांत्र जैसी की बीमारियां जैसे उल्टी,मितली, दस्त के लक्षण दिखते हैं इसलिए किसी रोगी को बिना वजह बार बार बुखार आता है तो उसको एचआईवी परीक्षण करा लेना चाहिए। नैदानिक विलंब या पुरानी एचआईवी, उपचार के बिना एचआईवी संक्रमण 3 से 20 साल और औसतन 8 साल तक रह सकता है। इस के अंतिम चरण में कई लोगों को बुखार, वजन घटना,लसिका में सूजन, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं और मांसपेशियों में दर्द का अनुभव होता है और इसी के अंत में इलाज के अभाव में अंततः वह एड्स में बदल जाता है।

इसके बचाव में तरूण विरमानी ने बताया एचआईवी संक्रमित या एड्स से पीड़ित व्यक्ति रक्तदान कभी ना करें और रक्त ग्रहण करने से पहले रक्त का एचआईवी परीक्षण करवाएं। भारत में एड्स से प्रभावित लोगों की बढ़ती संख्या के संभावित कारणों में आम जनता को एड्स के विषय में सही जानकारी का ना होना, शिक्षा में यौन शिक्षण व जागरूकता बढ़ाने वाले पाठ्यक्रम का अभाव का होना,  गर्भनिरोधक के उपयोग को अनुचित ठहराना, असुरक्षित यौनसंबंध, संक्रमित रक्त के आदान-प्रदान,जीवाणु रहित सिरिंज का उपयोग, संक्रमित सेविंग ब्लेड का उपयोग से बचाव आती है।

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने बताया कि फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के छात्र और छात्राओं को पोस्टर के माध्यम से एड्स और एचआईवी संक्रमण की जानकारी और बचाव के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में डॉ राहुल वार्ष्णेय में विश्व एड्स दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन पर फार्मेसी विभाग के समस्त विद्यार्थियों, अध्यापकों और कर्मचारीगणों का धन्यवाद किया और कहा की आम जानकारियां जिनसे हम एचआईवी संक्रमण से बचाव कर सकते हैं वह प्राप्त की।

इस अवसर पर रेशू विरमानी, विकास जोगपाल, माधुरी ग्रोवर, शादाब आलम, मोहित मंगला, चरण सिंह, सतवीर सौरौत, गिरीश मित्तल, गीता महलावत आदि उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: November 30, 2018

पाईनवुड स्कूल द्वारा आयोजित पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट का उद्वघाटन डीसीपी विक्रम कपूर ने वालीबॉल की सर्विस देकर किया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| गांव पावटा स्थित पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल द्वारा आयोजित पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट का उद्वघाटन आज स्कूल प्रांगण में एनआईटी जोन के डीसीपी विक्रम कपूर ने टॉस करने के बाद खिलाडिय़ों को वालीबॉल की सर्विस देकर किया। उद्वघाटन समारोह की अध्यक्षता बीएसएनएल के प्रिंसीपल जनरल मैनेजर सतीश चन्द्र शर्मा ने की। आज के टूर्नामेंट में कुल 10 मैच हुए। सबसे पहले वालीबॉल मुकाबला रावल इंटरनेशनल स्कूल नंगला तथा सैनिक स्कूल सैक्टर-62 के बीच हुआ जिसमें रावल स्कूल ने बाजी मारकर विजय हासिल की जबकि क्वार्टर फाईनल में एवीएन स्कूल सैक्टर-19 की टीम श्रीराम स्कूल को हराकर पहुंची। वहीं वि िान्न स्कूलों के बच्चों के मार्च पास्ट में तक्षशिला पब्लिक स्कूल सैक्टर-3 ने प्रथम आकर ट्रॉफी जीती। मंच संचालन स्कूल के प्रिंसीपल नरेन्द्र परमार ने किया। टूर्नामेंट की शुरूआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना तथा देश ाक्ति पर आधारित योगा ड्रिल से हुई।

इस अवसर पर पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल के चेयरमैन ओ.पी.परमार, डॉयरेक्टर रीना परमार, एसीपी मुजेसर राधेश्याम, एसएचओ धौज सु ााष, एसपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. गोंसाई, चाईल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन एच.एस.मलिक, डॉ.सु ााष श्योराण, टीएस दलाल, बीडी शर्मा, सरदार राजदीप सिंह, जितेन्द्र परमार, रमेश डागर, वाईके माहेश्वरी, ाूपेन्द्र श्योराण, सुरेश चन्द्र, अरूण पुंडीर, राजीव बतरा आदि वि िान्न स्कूलों के शिक्षाविद्वों सहित रोटरी क्लब से संजीव आहूजा, संजय गर्ग, दीपक यादव, संजय अत्री, एस.पी.सिंह, मिड टाऊन से नरेश शर्मा आदि गणमान्य लोग विशेष तौर पर मौजूद थे।

पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल गांव पावटा द्वारा खिलाडिय़ों की प्रति ाा उजागर करने के लिए पहली बार आयोजित इस तीन दिवसीय पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट में आज पहले दिन जो 10 मैच हुए उनमें से रावल इंटरनेशनल स्कूल नंगला की टीम ने सैनिक स्कूल सैक्टर-62 की टीम को हराया। उसके बाद हुए बाकी नौ मैचोंं में होली चाईल्ड ने सेंट जॉस को, डीएवी-37 ने फरीदाबाद मॉडल स्कूल को, पाईनवुड ने एसएस पब्लिक स्कूल को, तक्षशिला ने सेंट लुक को, ग्रेंड कोल बस ने डीएवी एनएच-3 को, मॉडर्न बी.पी. स्कूल ने तरूण निकेतन को, एवीएन सैक्टर-19 ने विद्या मंदिर को तक्षशिला ने मॉडर्न बी.पी. स्कूल तथा एवीएन सैक्टर-19 ने श्रीराम स्कूल को हराकर विजय हासिल की।

Posted by: | Posted on: November 30, 2018

NewGen IEDC  सलाहकार बोर्ड द्वारा मानव रचना में 12 स्टार्ट-अप का मूल्यांकन किया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार द्वारा पोषित और समर्थित न्यूजनइनोवेशन एंड एंटरप्रेनरशिप डेवलपमेंट सेंटर (NewGen IEDC) के सलाहकार बोर्ड की एक बैठक मानव रचनाइंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज MRIIRS में आयोजित की गई थी।

NewGen IEDC छात्रों की स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने और व्यावसायीकरण चरण में अपने नवाचारों को आगे बढ़ानेके लिए MRIIRS  में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक पहल है। यह प्रारंभिक वित्त पोषण सहायता प्रदान करकेप्रोटोटाइप के विचार की यात्रा में तेजी लाने पर काम करता है। मानव रचना कैंपस में छात्र / छात्राओं की टीमों कोडीएसटी अनुदान से 2.5 लाख (प्रति स्टार्ट उप) तक की सहायता प्रदान करता है।

डॉ एन सी वाधवा, कुलपति , MRIIRS और सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष ने सदस्यों का स्वागत किया औरविश्वविद्यालय में नवाचार और स्टार्ट-अप की पर्यावरण प्रणाली बनाने में उनके समर्थन के लिए डीएसटी औरईडीआईआई के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। बोर्ड का प्रतिनिधित्व श्री नवदीप चावला, अध्यक्ष, फरीदाबाद इंडस्ट्रीजएसोसिएशन (उद्योग से) और श्री सुबोध कौशिक, पूर्व महा प्रबंधक और सलाहकार – पंजाब नेशनल बैंक के द्वाराकिया जाता है। इस अवसर पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ अमितभल्ला, एवं प्रबंध संचालक मानव रचना शैक्षणिक संस्थान तथा  कुलपति मानव रचना विश्वविद्यालय डॉ संजयश्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

डॉ नवीन वशिष्ट , डीएसटी उम्मीदवार और प्रोफेसर एस बी सरीन, EDII अहमदाबाद नामांकित के द्वारा मानवरचना में 12 प्रौद्योगिकी संचालित स्टार्ट-अप की समीक्षा और सराहना की गई|  बैठक के दौरान अगले वर्ष की कार्ययोजना का भी विश्लेषण किया गया था। बोर्ड ने स्थानीय उद्योग की समस्याओं और मानव रचना द्वारा अपनाए गएपांच गांवों के समाधान के लिए छात्रों को प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बोर्ड के सचिव, NewGen IEDC  के मुख्य समन्वयक डॉ मोनिका गोयल ने बताया कि डॉ प्रदीप वार्षणे, डॉ बिन्दुअग्रवाल, डॉ अमित सेठ और श्री करण नरूला द्वारा शामिल NewGen IEDC की टीम छात्रों के व्यापारिक विचारको आकार देने पर अथक काम कर रही है।। उन्होंने आगे कहा: “हम शैक्षणिक  वातावरण के भीतर युवा दिमागऔर उनकी नवीन क्षमता का उपयोग करने के लिए सरकार की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं”।

यह एक विचारणीय विषय है की विगत वर्ष में मानव रचना NewGen IEDC ने कई ऐसी योजनाओं पे कार्य किया हैजिनके माध्यम से नयी तकनीक एवं उद्यमिता  को काफी बढ़ावा मिला है |

Naturoplast मानव रचना NewGen IEDC के अंतर्गत स्थापित एक ऐसा स्टार्ट उप रहा है जिसने एक छोटे से विचारसे एक स्टार्ट उप बनने तक का सफर तय किया तथा इसके मेंटर लखविंदर कौर ने इसके रोचक सफर का पूर्णरूप से विश्लेषण दिया |

साहिल तंवर और मुकुल फोगा, Thapkrida  स्टार्ट अप पर काम कर रहे छात्र हैं, जिन्होंने तीन गेम विकसित किए हैंऔर उन्हें पिछले छह महीनों में Google playstore और सेब ऐपस्टोर पर प्रकाशित किया है, उन्होंने कहा कि उन्हेंवांछित सर्वोत्तम तकनीकें मिलीं, जिनमें सॉफ़्टवेयर लाइसेंस, संपत्तियां, प्लग- इन्स, अन्य उपकरण और कार्यालयकी जगह की भी सुविधा मिली जिसने उन्हें मनवांछित गति से काम करने में मदद मिली। टीम को केंद्र से विभिन्नव्यावसायिक रणनीतियों और वित्तीय विकास के बारे में भी सलाह मिली |