प्रेस वार्ता

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 4, 2019

हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा चलो वार्ड, चलो पंचायत नामक कार्यक्रम का आयोजन :-दीपक भाटी चोटी वाला

हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा चलो वार्ड, चलो पंचायत नामक कार्यक्रम का आयोजन मैगपाई, फरीदाबाद में हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास वर्मा एडवाकेट एवं हरियाणा युवा कांग्रेस के लीगल इनचार्ज राजेश खटाना एडवोकेट द्वारा किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एव् हरियाणा प्रभारी दीपक भाटी चोटी वाला एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय युवा कांग्रेस की कोडीनेटर अरूणा महाजन तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया सह इन्चार्ज एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता तरूण तेवतिया ने की। मंच का संचालन डाॅ. एम.पी. सिंह द्वारा किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी के दिशानिर्देशानुसार युवा कांग्रेस का यह कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द यादव के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्र में पंचायतों के माध्यम से तथा शहरी क्षेत्र में वाडों के माध्यम से मजदुर मांग पत्र तथा युवा शक्ति तथा रोजगार मांग पत्र भारी संख्या में भरवाये जा रहे है। हरियाणा प्रभावी ने कहा कि आज केन्द्र तथा राज्य में भा.जा.पा की सरकार होने के बावजूद भी किसान आत्महत्या कर रहा है तथा युवा बेरोजगार है और देश के अन्दर अशांति का माहौल है। दिन प्रतिदिन हालात बदतर होते जा रहे है जिसके कारण युवाओं का भा.जा.पा से मोह भंग हो चुका है। तथा तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने से युवाओं, महिलाओं, किसानों तथा पिछड़े वर्ग को कांग्रेस पार्टी पर पूर्ण भरौसा है। अरूणामहजन ने कहा कि तीनों राज्यों ने किसानों का कर्जा माफ कर साबित कर दिया कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गो की चाहेती बनी है। राष्ट्रीय प्रवक्ता तरूण तेवतिया ने कहा कि आज देश को राहुल गांधी जैसे प्रधानमंत्री की जरूरत है जो देश को उचित दिशा में ले जा कर सभी वर्गों को विकास कर सकते है। डाॅ. एम.पी. सिंह ने कहा कि युवा कांग्रेस एक लोकतांत्रिक संगठन के साथ-साथ सामाजिक विचारधारा है जो आजादी के समय से लेकर और आधुनिक भारत को बनाने तक कांग्रेस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। युवा कांग्रेस ने शहीदों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की। इस कार्यक्रम में पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ‘‘कांग्रेस सेवा पुरूस्कार 2019’’ डाॅ एम.पी.सिंह, सुनीता फांगना, रोहित नागर, बाबूलाल रवि, ओ.पी. भाटी, अशोक रावल, वरूण शर्मा एडवोकेट, युद्धवीर झा, सागर कौशिक, रियास खान, मनीष वर्मा एडवोकेट, डाॅ. सुशील कटारिया, संदीप खटाना, संदीप वर्मा एडवोकेट, आन्नद राजपूत, रितिक खटाना, पंकज सिंह, युवराज पाण्डे, शिखा कुमारी, विकास फागना को नवाजा गया। हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास वर्मा एवं लीगल इन्चार्ज राजेश खटाना एडवोकेट ने सभी अतिथियों को आभार पत्र सौंप कर धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: March 1, 2019

मुंबई की स्लम से प्रभावित हुई “मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर” की टीम!

मुंबई( विनोद वैष्णव )|राकेश ओमप्रकाश मेहरा की आगामी फिल्म “मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर” की अधिकतम शूटिंग मुंबई के स्लम में की गयी है। हाल ही में, निर्माताओं द्वारा रिलीज की गई फ़िल्म की एक मेकिंग वीडियो के जरिये शूटिंग के दौरान आई चुनौतियों का जिक्र किया था।स्लम में शूटिंग शुरू करने से पहले हर किसी को यहीं लग रहा था कि वहां की स्थिति बुरी होगी और सुविधाओं की कमी होगी जिससे उन्हें शूटिंग में भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता हैलेकिन जब टीम असली लोकेशन पर पहुंची तो उनका यह भ्रम टूट गया क्योंकि उनकी उपेक्षा अनुसार यह स्लम काफ़ी साफ़ सुथरी थी और वह इससे काफ़ी प्रभावित हो गए थे।स्लम में मौजूदा घर साफ़-सुथरे होने के कारण फ़िल्म की टीम ने वहाँ एक घर किराए पर ले लिए था जिसका इस्तेमाल वहाँ रहने और आराम करने के लिए किया जाता था। फ़िल्म की कहानी स्वच्छता पर आधारित है और ऐसे में मुंबई की बस्ती में स्वच्छता देख कर फ़िल्म की संपूर्ण टीम अभिभूत महसूस कर रही थी।हाल ही में रिलीज हुए फ़िल्म के ट्रेलर में छोटे कान्हू की यात्रा को दिखाया गया है जो अपनी माँ की सुरक्षा के लिए शौचालय बनाने के अपने सपने को पूरा करने के लिए तैयार है, और यह संघर्ष देश के प्रधान मंत्री तक पहुंच जाता है। इसमें स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों के सामने आने वाली वास्तविक समस्या भी दर्शाई गई है। खुले में शौच और स्वच्छता की समस्या को यथार्थवादी स्पर्श के साथ दिखाया गया है।राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री अंजलि पाटिल, मकरंद देशपांडे, रसिका अगाशे, सोनिया अल्बिज़ुरी और नचिकेत पूर्णापत्रे फ़िल्म में नज़र आएंगे। फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय और लिरिक्स गुलजार द्वारा लिखे गए है।डॉ. जयंतीलाल गडा (पेन) और पीवीआर सिनेमा प्रस्तुत करते है राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फ़िल्म “मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर” जो 15 मार्च, 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार हैं।

Attachments area

Posted by: | Posted on: February 28, 2019

डॉकप्राइम.कॉम ने हासिल किया 1 मिलियन यूनिक विजिटर्स का पड़ाव

दिल्ली (विनोद वैष्णव ) | ईटेकएसेज़ मार्केटिंग एंड कंसल्‍टिंग प्राइवेट लिमिटेड (“पॉलिसीबाज़ार ग्रुप”) के नवीनतम हेल्‍थकेयर उपक्रम डॉकप्राइम.कॉम, ने प्रति माह 1 मिलियन यूनिक विजिटर्स का अपना पहला पड़ाव हासिल कर लिया है। डॉकप्राइम की सेवाएं शुरू होने के 6 महीने के भीतर ही कंपनी ने यह सफलता हासिल की है।नि:शुल्क ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श, प्रिवेंटिव हेल्‍थकेयर पैकेज और डॉक्टर एवं डायग्नोस्टिक लैब में अपॉइंटमेंट के लिए कैशलेस सेवाएं प्रदान करने वाला यह प्‍लेटफॉर्म तेजी से युवाओं की पसंद बन रहा है। डॉकप्राइम पर आने वाले यूनिक विजिटर्स का सबसे बड़ा वर्ग 18-25 तथा 25-30 आयु के युवाओं और डिजिटल माध्यमों पर अधिक समय बिताने वाले लोगों का है, जिनकी संख्या 52% है। इससे यह साबित होता है कि यह प्‍लेटफॉर्म एक बड़ी आबादी की अधूरी पड़ी जरूरतों को पूरा करता है। वहीं, इसके 17% यूजर्स 30-40 वर्ष की आयु वाले लोग हैं। आश्चर्य की बात यह है कि 40 वर्ष और इससे अधिक उम्र वाले ऐसे लोग जो इंटरनेट का अधिक इस्तेमाल नहीं करते, वो भी अब ऑनलाइन जाकर एक डॉक्टर से परामर्श लेना पंसद करने लगे हैं।
विजिटर ट्रैफ़िक के विश्लेषण से कुछ दिलचस्प परिणाम सामने आए हैं। जहां 40% विजिटर ट्रैफ़िक नई दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई जैसे श्रेणी-1 शहरों से आया है, वहीं पुणे, लखनऊ, पटना और जयपुर जैसे श्रेणी-2 शहरों से 15% का विजिटर ट्रैफ़िक प्राप्‍त हुआ। इससे यह संकेत मिलता है कि छोटे शहरों में रहने वाले आम लोगों के बीच डिजिटल सेवाओं का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। इसमें पुरुषों और महिलाओं की लगभग बराबर हिस्‍सेदारी रही है, जिसमें करीब 53% पुरुषों और 47% महिलाओं ने इस वेबसाइट का उपयोग किया।इस उपलब्धि पर डॉकप्राइम.कॉम के सीईओ आशीष गुप्‍ता ने कहा, “भारत में जिस तरह लोग बीमारियों का इलाज कराते हैं, उसमें सुधार की तत्काल आवश्यकता है। हम यह मानते हैं कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए इसकी आसान उपलब्धता और कम कीमत सबसे अहम पहलू होंगे। डॉकप्राइम.कॉम द्वारा हासिल किए गए इस मुकाम ने साबित किया है कि डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले सभी आयु वर्ग के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं चाहिए और तुरंत चाहिए। इन लोगों में शामिल हैं – डिजिटल माध्यमों का अधिक इस्तेमाल करने वाले लोग, जिन्हें अपने पसंद के माध्यम पर सेवाएं चाहिए, महिलाएं जो अपने स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करती हैं या डिजिटल सेवाओं का अधिक इस्तेमाल ना करने वाले 40 वर्ष के आयु वर्ग वाले लोग, जिन्हें नियमित रूप से भरोसेमंद एवं अच्छी क्वालिटी की चिकित्सा सेवाएं चाहिए।”उन्होंने आगे कहा कि, “एक मिलियन यूनिक विजिटर्स का यह पड़ाव हमारी प्रतिबद्धता साबित करता है और यह भी बताता है कि हमारे देश में बेहद कम डॉक्‍टर-मरीज अनुपात जैसी स्थिति को हम अच्छी तरह समझते हैं। पिछले 6 महीनों में हमारे निरंतर प्रयासों ने अविश्वसनीय परिणाम पेश किए हैं और अब हमारा लक्ष्‍य 2019 के अंत तक 10 मिलियन यूनिक विजिटर्स के आंकड़े को पार करने का है।”वर्तमान में डॉकप्राइम.कॉम 25000 डॉक्‍टरों और 5000 डायग्‍नॉस्टिक लैब्‍स के साथ जुड़ चुका है और इसका लक्ष्‍य देश के 100 से अधिक शहरों के 1,00,000 डॉक्‍टरों और 20,000 लैब्‍स तक अपना नेटवर्क फैलाना है। वर्तमान में, यहां देश के 34 शहरों में स्थित डॉक्टरों और लैब्‍स से अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है।

Posted by: | Posted on: February 28, 2019

पृथला विधानसभा क्षेत्र के बडराम गांव के लोगों ने मन से सुनी मोदी के ‘मन की बात

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना की अध्यक्षता में वीरवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव बडराम में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा कही गई मन की बात सुनने के लिए मोदी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव की चौपाल पर एलईडी लगवाकर ट्रैक्टर से संचालित इस कार्यक्रम में गांव के बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चों ने बड़ी तादाद में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा प्रभारी राष्ट्र दहिया ने विशेष रूप से शिरकत की जबकि अध्यक्षता सुखबीर मलेरना ने की। मोदी जी के मन की बात 12.30 बजे से आरंभ हुई, मगर ग्रामीणों में उत्साह देखते ही बन रहा था और 11.30 से ही वो गांव के सरकारी स्कूल पर आने शुरू हो गए। बडराम गांव के पुराने स्कूल की बिल्डिंग में लोग मोदी जी से रूबरू होने को बेताब थे और जमीन पर आकर बैठ गए। उन्होंने बड़े ध्यानपूर्वक मोदी के कार्यक्रम को सुना। इस मौके पर लोकसभा प्रभारी राष्ट्र दहिया ने कहा कि आज मोदी जी की नीतियों एवं उनके विचारों से पूरा देश प्रभावित है। देश को मन मुताबिक प्रधानमंत्री मिला है, जो रात-दिन देश की जनता की सेवा में समर्पित है। ऐसे कर्मठ, ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति के हाथों में देश सुरक्षित है। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने इस अवसर पर मोदी की मन की बात सुनने आए ग्रामीणों का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार से पानी को छठी का दूध याद दिला दिया है, उससे पूरा देश गौरवान्वित है। हमारे निर्दोष सैनिकों को जिस प्रकार पाक आतंकियों ने घात लगाकर मारा है, उसके 13वें दिन ही उनकी शहादत का बदला ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि आज देश के हालात बदल चुके हैं और पाकिस्तान को पहले जैसी भूल नहीं करनी चाहिए, वरना उसके परिणाम पाकिस्तान के लिए बहुत घातक साबित होंगे। इस अवसर पर पृथला विधानसभा विस्तारक शेर सिंह आर्य, मंडल अध्यक्ष जीत सिंह, रिछपाल सैनी, सुरेन्द्र शर्मा मीडिया प्रभारी, रामचरण यादव, वीरचंद, बलराम, श्यामवीर सरपंच, कविता मीणा जिला सचिव, महामंत्री शीतल आदि बडराम गांव लोगों के बीच पहुंचे और मोदी की नीतियों का प्रचार-प्रसार किया।

Posted by: | Posted on: February 27, 2019

अग्रवाल विद्या प्रचारणी सभा ने सहीद संदीप के परिजनों को 5 लाख का सहयोग दिया

बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव )।  पिछले दिनो आतंकी हमले में शहीद हुए फरीदाबाद के अटाली गांव निवासी संदीप कालीरमण के परिवार को अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता ने आज सहायता राशि प्रदान की।सभा के पदाधिकारी एडवोकेट दिनेश गुप्ता ने बताया सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता अपने शेक्षणिक संस्था के पदाधिकारियों के साथ आज अटाली गांव पहुंच शहीद परिवार को सांत्वना दी। गुप्ता ने शहीद के पिता नैनपाल को इस मौके पर ₹500000 की राशि का चेक बतौर सहायता प्रदान की और शहीद परिवार से यह वायदा किया कि भविष्य में यदि उनकी जरूरत शहीद परिवार को पड़ेगी तो वे पीछे नहीं रहेंगे। श्री गुप्ता ने शहीद के बच्चों को स्कूली शिक्षा, किताबे और ड्रेस भी अपने शैक्षणिक संस्थानों में फ्री देने का वायदा किया। शहीद के पिता नैनपाल और गांव के मौजूद मास्टर धर्मवीर ने अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के तमाम पदाधिकारियों का इस सहायता के लिए धन्यवाद किया।इस अवसर पर अग्रवाल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ केके गुप्ता, एडवोकेट दिनेश गुप्ता, मुकुट गुप्ता, विजय सिंगला, वासुदेव गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, पवन गुप्ता, प्रवीण कपूर, सुमन मित्तल आदि प्रमुख रुप से मोजूूूद थे।

Posted by: | Posted on: February 27, 2019

सारा देश चाहता है कि इस बार आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए : केजरीवाल

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। “अभी कुछ दिन पहले पुलवामा में अपने 41 जवान शहीद हुए थे। पूरे देश की आत्‍मा रो पड़ी थी। सारे देश में बहुत गुस्‍सा था। सारा देश चाहता था कि बदला लिया जाये। कब तक आखिर भारत बर्दाश्‍त करेगा। कल सवेरे-सवेरे साढ़े तीन बजे हमारे देश की वायु सेना ने पाकिस्‍तान के अंदर घुस कर जैश के ठिकानों को बम से उड़ा दिया। हमें अपने देश की वायु सेना पर और सेनाओं पर भारी गर्व है। उन्‍होंने भारत का सीना चौड़ा कर दिया। भारत का सिर ऊंचा कर दिया और जो अपमान पाकिस्‍तान ने पुलवामा में किया था उसका उन्‍होंने भरपूर बदला लिया। पूरा देश इस समय भारत सरकार के साथ खड़ा है। पूरा देश एकजुट है। सभी धर्म के लोग, सभी जातियों के लोग सरकार के साथ हैं। प्रधानमंत्री जी के साथ हैं। सभी पार्टियों के लोग साथ हैं और सारा देश चाहता है कि इस बार आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए।” दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फरीदाबाद में आयोजित ब्राह्मण स्वाभिमान समारोह के दौरान ये बातें कहीं।अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा, ” 2011 में अन्‍ना आंदोलन शुरू हुआ था उस टाइम अगर कांग्रेस वाले जन लोकपाल बिल बना देते तो आज ये आम आदमी पार्टी नाम की आफत नहीं आती उनके सिर पर। उस टाइम उन्‍होंने लोकपाल बिल नहीं बनाया। दिग्‍विजय सिंह खड़े होकर कहते थे कि अगर लोकपाल बिल बनाना है तो खुद आओे और चुनाव लड़ो। हम कहते थे कि हमारी औकात नहीं है चुनाव लड़ने की। हम छोटे आदमी हैं। हमारे पास ना तो पैसा है ना आदमी हैं। हम तो सिर्फ ये चाहते हैं कि भ्रष्‍टाचार के खिलाफ एक्‍शन होना चाहिए। पर वो माने नहीं। मैं आज भी उन लोगों को यही कहता हूं कि इस देश के आम आदमी को कभी मत ललकारना। ये आम आदमी बड़ी खतरनाक चीज है। जिस दिन इस देश का आम आदमी खड़ा हो जाता है उस दिन बड़ी-बड़ी कुर्सियां हिल जाती हैं।”दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्‍ली में अनेक शानदार काम हो रहे हैं। सरकारी स्‍कूल बहुत अच्‍छे हुए हैं। आप सबने बताया कि हरियाणा में प्राइवेट स्‍कूल वालों ने लूट मचा रखी है। अभिभावक बहुत परेशान हैं। हमने दिल्‍ली में किसी भी प्राइवेट स्‍कूल को फीस नहीं बढ़ाने दी। इतना ही नहीं, शीला दीक्षित के टाइम पर कई सारे स्‍कूलों ने जो फीस बढ़ाई थी उनके पैसे वापस करवाये हैं। ऐसा आज तक भारत में नहीं हुआ होगा कि प्राइवेट स्‍कूलों ने पैसे वापस किये हों। सारे स्‍कूलों की ऑडिट करवाई है तो पता चला कि कई-कई स्‍कूल 20-20 करोड़ रुपये लेकर बैठे हैं। कई स्‍कूलों ने पैसे डाइवर्ट करके नई-नई बिल्डिंगें बना लीं। दूसरे स्‍कूल बना लिये। ये कानून के हिसाब से गलत है।”उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में प्राइवेट स्‍कूलों की गुंडागर्दी बंद कर दी। चार साल से प्राइवेट स्‍कूलों को फीस नहीं बढ़ाने दी। अस्‍पतालों के अंदर सारा इलाज मुफ्त कर दिया। मोहल्‍ला क्‍लीनिक बन रहे हैं। बिजली एक रुपये यूनिट कर दी। अब स्‍वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने जा रहे हैं। ये सब इसलिए हो पाया क्‍योंकि दिल्‍ली के लोगों ने अपने वोट की कीमत पहचानी थी। ये उस एक-एक वोट का कमाल है। अगर आप सब लोग मिलकर अपने वोट की कीमत पहचान लें तो वो कमाल हरियाणे में भी हो सकता है। आने वाले हरियाणा के चुनावों में आप लोग अपने वोट की कीमत समझना। ब्राह्मण समाज आशीर्वाद देगा तो हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। हम दिल्ली से भी ज्यादा काम हरियाणा में करके दिखायेंगे

Posted by: | Posted on: February 26, 2019

अनमोल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने मनाया 25वें साल का जश्न

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )| भारत के एफएमसीजी में अग्रणी तथा सबसे तेज़ी से विकसित होती कंपनियों में से एक अनमोल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने 25 कामयाब सालों की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। आगामी विस्तार योजनाओं एवं नई रणनीतियों के ऐलान तथा आगामी निवेश योजनाओं पर चर्चा करने के लिए अनमोल नें प्रेस क्लब ऑफ इण्डिया दिल्ली में एक प्रेस मीट का आयोजन किया पैनल में शामिल दिग्गजों जैसे रजनीश शर्मा, जीएम सेल्स एण्ड मार्केटिंग, अनमोल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने इस मौके पर अपनेअनुभवों तथा कंपनियों की उपलब्धियों को साझा किया।देश का चैथा सबसे बड़ा बिस्कुट ब्राण्ड उत्तरी, पूर्वी, दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्रों में फैला है। अपनी 25 सालों की यात्रा में अनमोल को कईचुनौतियों का सामना करना पड़ा। किंतु आखिरकार कंपनी ने यह सफलता हासिल कर ली है श्री गोबिंद राम चैधरी, मैनेजिंगडायरेक्टर ने कहा, ‘‘हम हमेशा से अनमोल को उपभोक्ता उन्मुख ब्राण्ड के रूप में विकसित करना चाहते थे और कंपनी से जुड़े सभीहितधारकों के बीच अपनी सशक्त साख बनाना चाहते थे।’’अनमोल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के कारोबार की सफलता सिर्फ आंकड़ों तक ही सीमित नहीं है। बंगाल आधारित यह फर्म देश के विभिन्न राज्यों में तेज़ी से विस्तार कर रही है और अब अन्तर्राष्ट्रीय विस्तार के चलते आज यह बेकरी कैटेगरी में न केवल राष्ट्रीय बल्कि विश्वस्तरीय खिलाड़ी बन चुकी है।25 सालों की यह कामयाब यात्रा कड़ी मेहनत, सकारात्मक दृष्टिकोण और अच्छे मूल्यों का ही परिणाम है। टीम अनमोल के लिए यह रजत जयंती एक नई यात्रा की शुरूआत है। यह एक प्रेरणा है जो हमें नए लक्ष्यों को हासिल करने, नए क्षेत्रों में विस्तार करने तथा लाखों लोगों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करेगी।अनमोल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के बारे में1993 में सिर्फ एक मैनुफैक्चरिंग युनिट तथा 4-5 उत्पादों से शुरू हुई अनमोल आज ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर चुकी है। आज यह भारतीय एफएमसीजी उद्योग में अग्रणी है, जिसे उत्पादों की गुणवत्ता और इनोवेशन्स के लिए जाना जाता है। उत्तरी और पूर्वी भारत में अपने आप को मजबूती से स्थापित करने के बाद अब यह दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में भी अपना विस्तार कर रही है।वर्तमान में इसका कारोबर 25 राज्यों में फैला है, यह 6 आधुनिक निर्माण सुविधाओं के माध्यम से बिस्कुट, केक एवं कुकीज़ के क्षेत्र में 80 विभिन्न उत्पाद पेश करती है। 6000 से अधिक साझेदारों के वितरण नेटवर्क, 15 लाख से अधिक रीटेल आउटलेट्स में मौजूदगी और 5000 से अधिक लोगों की टीम के साथ अनमोल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड आज देश का चैथा सबसे बड़ा बेकरी ब्राण्ड है।

Posted by: | Posted on: February 23, 2019

नोटबुक का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक असामान्य प्रेम कहानी का एक नया पेज किया गया पेश

नोटबुक का ट्रेलर के साथ एक दिलचस्प प्रेम कहानी प्रस्तुत करते हुए फ़िल्म के निर्माता बॉलीवुड की किताब में नई कहानी लिखने के लिए तैयार है। यह ज़हीर इकबाल और प्रनूतन बहल की पहली फिल्म है। इस असामान्य प्रेम कहानी ने कंटेंट संचालित फिल्मों का चलन जारी रखा है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।यह फ़िल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित है और कश्मीर की पृष्ठभूमि में स्थापित “नोटबुक” दर्शकों को एक रोमांटिक सफ़र पर ले जाएगी, जिसे देख कर आपके जहन में सवाल पैदा उमड़ पड़ेगा कि, क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ प्यार में पड़ सकते हैं जिससे आप कभी मिले नहीं है?यह फ़िल्म उस समय पर आधारित जब इंटरनेट और सोशल मीडिया अधिक विकसित नहीं हुआ था। इस फ़िल्म के जरिये नितिन कक्कड़ ने दो अजनबियों की रोमांटिक कहानी में जादू बिखेरा है जो एक ही नोटबुक के पृष्ठ हैं, एक दूसरे से जुड़े तो हुए है लेकिन अलग-अलग हैं, फ़िल्म में दो दिलों का सबसे गहरा रिश्ता पेश किया गया है।नोटबुक को कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में फ़िल्माया गया है, जिसमें दो प्रेमी फिरदौस और कबीर की प्रामाणिक प्रेम कहानी के साथ-साथ बाल कलाकारों की दमदार कास्टिंग देखने मिलेगी जो कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।सलमान खान इंडस्ट्री में नए चेहरे लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं, और फ़िल्म नोटबुक के साथ भी दो नवोदित कलाकार अपना डेब्यू कर रहे है।फिल्म की प्रमुख अभिनेत्री प्रनूतन बहल असल जिंदगी में अनुभवी अभिनेत्री नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी हैं।जहीर इकबाल गैर फिल्मी पृष्ठभूमि से तालुख रखते है और अपना डेब्यू करने से एक कंस्ट्रक्शन व्यवसाय का प्रबंधन कर रहे थे। ज़हीर ने इस फ़िल्म के लिए कड़ी मेहनत की है और इससे पहले बतौर असिस्टेंट काम कर चुके है।फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नितिन कक्कड़ ने किया है, जो इससे पहले कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म फिल्मिस्तान का निर्देशन कर चुके है।नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित है। फ़िल्म “नोटबुक” 29 मार्च, 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है।  

Posted by: | Posted on: February 22, 2019

यूनिबोक्स द्वारा आयोजित ग्रैंड फिनाले में प्रतिभाशाली बच्चों ने समां बाधा

फरीदाबाद (पूनम शर्मा) | यूनिबोक्स शौपिंग कम्पनी ने आर्ट, डांस, म्यूजिक, स्टैंड अप कामेडी, थिएटर एवं फैशन की कुल छ: श्रेणी में दिल्ली व एन सी आर के लगभग 10 स्कूल व कालेज के एक सौ छात्र-छात्राएं हिस्सा ने ग्रैंड फिनाले में अपनी अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए।इस टेलैंन्ट हर्ट शो के आयोजक दुष्यंत सहगल ने बताया कि पिछले तीन महीनों में 2000 बच्चों के आडिशन में से 150 विद्यार्थी सेमिफाइनल के लिए 16 तारिख को प्रो जेम्स, बदरपुर दिल्ली में टेलैंन्ट हार्ट शो के ग्रांड फाईनल 20 फ़रवरी को दिल्ली पब्लिक स्कूल, बल्लभगढ़ में आयोजित किया गया। इस फाइनल राउंड में एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर शुभम, मॉडल एंड एक्टर आरव गोस्वामी, अभिनेता विभोर शर्मा, रोकस्टार की खोज के फाइनलिस्ट मुतिल कौशिक, सिंगर डायमंड, मॉडल एवं फिल्म-टीवी कलाकार जिज्ञासा यदुवंशी, मॉडल एंड एक्ट्रेस अर्श इक़बाल , मॉडल भूमि, आर्ट डायरेक्टर हितेश, प्रोडूसर अमित सिंह, तथा पत्रकार-लेखक एस. एस. डोगरा बतौर जूरी के तौर पर उपस्थित थे. जिन्होंने इन कुल सौ प्रतिभाशाली बच्चों को विभिन्न छ: श्रेणियों में से विजेताओं को चुना.
गायन प्रतियोगिता में बीट बॉक्सर डिट्टो जॉय को प्रथम, फैशन में प्रोज्कता को पहला तथा नुमान को प्रथम स्थान मिला. थिएटर एवं कॉमेडी प्रतियोगिता में प्रथम, आलोक को नृत्य प्रतियोगिता में अन्वेषा और सुभांश को प्रथम, स्थान मिला.
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिता के सभी विजताओं को मैडल एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजक दुष्यंत सहगल एवं जूरी मेम्बर्स ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उनका उद्देश्य प्रतिभाशाली बच्चों को मंच प्रदान करना हैं ताकि वे अपने-अपने क्षेत्र में अपनी पहचान बनाकर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण स्वंय कर सकें.

Posted by: | Posted on: February 21, 2019

एम वी एन विश्वविद्यालय में विधि संकाय के छात्र/छात्राओं के लिए महिलाओं एवं बच्चों के कानूनी अधिकारों के विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया

पलवल ( विनोद वैष्णव )| हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण के तत्वावधान में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश एंव चेयरमेन अशोक कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में एम वी एन विश्वविद्यालय, मितरोल (पलवल) में विधि संकाय के छात्र/छात्राओं के लिए महिलाओं एवं बच्चों के कानूनी अधिकारों के विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का उद्देश्य भारतीय संविधान की विधिक, सामाजिक न्याय और न्याय के समान अवसर की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है। इसी क्रम में नलसा, हलसा व डलसा के न्यायदूत के रुप में एमवीएनयू के विधि विद्यार्थियों को विकसित व जागरूक करना था।सम्पूर्ण कार्यशाला 5 सत्रों में हुई, कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एंव सचिव डॉ कविता कांबोज व एम.वी.एन विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. (डॉ) जे.वी देसाई, कुलसचिव डॉ राजीव रतन व विधि विभागाध्यक्ष डॉ राहुल वार्ष्णेय ने दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एंव सचिव डॉ कविता कांबोज ने बताया कि लोगों की न्याय में आस्था व विश्वास के कारण ही नालसा, हालसा व डलसा सजग प्रहरी की भांति अथक रूप से कार्यरत हैं और सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों, महिलाओं व बच्चों के विधिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए सशक्त रूपसे प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने नालसा की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए कहा डलसा, जनता और विभिन्न सरकारी विभागों के मध्य पुल का काम करता है। लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ जमीन तक लाने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि हमें केवल कानून को जानना ही नहीं चाहिए, बल्कि यह भी सोचना चाहिए कि कानून क्यों और किसलिए अस्तित्व में आया, क्योंकि कानून और समाज एक दूसरे के पूरक हैं।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. (डॉ) जे.वी देसाई ने बताया कि जिस प्रकार सरकार ने स्नातक स्तर पर पर्यावरण संबंधी विषय को अनिवार्य किया है, ठीक उसी प्रकार महिलाओं और बच्चों के विभिन्न विधिक अधिकारों को भी अनिवार्य रूप से दसवीं कक्षा से पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए।उन्होंने कहा की महिला को जबरदस्ती साड़ी पहनने के लिए बाध्य करना, जहां साड़ी पहनना जरूरी नहीं है। वह भी मानसिक प्रताड़ना में आता है।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने बताया कि स्वतंत्रता और समानता, न्याय की अवधारणा के लिए आवश्यक हैं। किसी भी समाज की प्रगति महिलाओं और बच्चों की सामाजिक स्थिति से पहचानी जाती है, वह समाज उतना ही विकसित होगा जहां महिलाओं और बच्चों को समानता और स्वतंत्रता समान रूप से दी जाती। कार्यशाला में पैनल अधिवक्ता जगत सिंह रावत, नरेन्द्र कुमारा भाटी, हरमीत कुमारी ने रिसोर्स पर्सन/विशेषज्ञ वक्ता के तौर पर दहेज निषेध, कन्या भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा सम्बन्धी, दंड संहिता के प्रावधानों, पोक्सो एक्ट, एसिड पीडिताओं के अधिकारों, बाल विवाह निषेध अधिनियम, नालसा योजनाओं, अनिवार्य शिक्षा अधिनियम आदि विभिन्न विषयों के विधिक, तकनीकी व मानवीय पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की और व्यवहारिक अनुभवों पर जागरूक किया और विधि छात्रों को विभिन्न कानूनी मामलों में कानूनी सलाह मुफ्त प्रदान की गई। उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी प्रदान की। विभिन्न कानूनी विषयों पर चर्चा भी की गई। एक प्रशनोत्तरी भी करवाई गई। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डाॅ राहुल वार्ष्णेय, डॉ रामवीर सिंह, डॉ अनु बहल मेहरा, शबाना, अजय कुमार, प्रेरणा सिंह, विधी प्रवक्ताओं ने विशेषज्ञ वक्ता के तौर पर विधि छात्रों को जागरूक किया। कार्यशाला में विभिन्न छात्र व छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मंच संचालन जगवीर सौरोत ने किया। कार्यशाला में प्राधिकरण की ओर से पैनल अधिवक्ताओं, लाॅ फेकल्टी के विशेषज्ञ वक्ताओं तथा विधि छात्रों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया। विधि छात्रों को कानूनी पुस्तकें व पम्पलेट भी वितरित किये गये। उन्हें कार्यशाला में भागीदारी के लिए प्रमाण पत्र भी प्रदान किय गये।

3 Attachments