दिल्ली (विनोद वैष्णव ) | ईटेकएसेज़ मार्केटिंग एंड कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड (“पॉलिसीबाज़ार ग्रुप”) के नवीनतम हेल्थकेयर उपक्रम डॉकप्राइम.कॉम, ने प्रति माह 1 मिलियन यूनिक विजिटर्स का अपना पहला पड़ाव हासिल कर लिया है। डॉकप्राइम की सेवाएं शुरू होने के 6 महीने के भीतर ही कंपनी ने यह सफलता हासिल की है।नि:शुल्क ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श, प्रिवेंटिव हेल्थकेयर पैकेज और डॉक्टर एवं डायग्नोस्टिक लैब में अपॉइंटमेंट के लिए कैशलेस सेवाएं प्रदान करने वाला यह प्लेटफॉर्म तेजी से युवाओं की पसंद बन रहा है। डॉकप्राइम पर आने वाले यूनिक विजिटर्स का सबसे बड़ा वर्ग 18-25 तथा 25-30 आयु के युवाओं और डिजिटल माध्यमों पर अधिक समय बिताने वाले लोगों का है, जिनकी संख्या 52% है। इससे यह साबित होता है कि यह प्लेटफॉर्म एक बड़ी आबादी की अधूरी पड़ी जरूरतों को पूरा करता है। वहीं, इसके 17% यूजर्स 30-40 वर्ष की आयु वाले लोग हैं। आश्चर्य की बात यह है कि 40 वर्ष और इससे अधिक उम्र वाले ऐसे लोग जो इंटरनेट का अधिक इस्तेमाल नहीं करते, वो भी अब ऑनलाइन जाकर एक डॉक्टर से परामर्श लेना पंसद करने लगे हैं।
विजिटर ट्रैफ़िक के विश्लेषण से कुछ दिलचस्प परिणाम सामने आए हैं। जहां 40% विजिटर ट्रैफ़िक नई दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई जैसे श्रेणी-1 शहरों से आया है, वहीं पुणे, लखनऊ, पटना और जयपुर जैसे श्रेणी-2 शहरों से 15% का विजिटर ट्रैफ़िक प्राप्त हुआ। इससे यह संकेत मिलता है कि छोटे शहरों में रहने वाले आम लोगों के बीच डिजिटल सेवाओं का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। इसमें पुरुषों और महिलाओं की लगभग बराबर हिस्सेदारी रही है, जिसमें करीब 53% पुरुषों और 47% महिलाओं ने इस वेबसाइट का उपयोग किया।इस उपलब्धि पर डॉकप्राइम.कॉम के सीईओ आशीष गुप्ता ने कहा, “भारत में जिस तरह लोग बीमारियों का इलाज कराते हैं, उसमें सुधार की तत्काल आवश्यकता है। हम यह मानते हैं कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए इसकी आसान उपलब्धता और कम कीमत सबसे अहम पहलू होंगे। डॉकप्राइम.कॉम द्वारा हासिल किए गए इस मुकाम ने साबित किया है कि डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले सभी आयु वर्ग के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं चाहिए और तुरंत चाहिए। इन लोगों में शामिल हैं – डिजिटल माध्यमों का अधिक इस्तेमाल करने वाले लोग, जिन्हें अपने पसंद के माध्यम पर सेवाएं चाहिए, महिलाएं जो अपने स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करती हैं या डिजिटल सेवाओं का अधिक इस्तेमाल ना करने वाले 40 वर्ष के आयु वर्ग वाले लोग, जिन्हें नियमित रूप से भरोसेमंद एवं अच्छी क्वालिटी की चिकित्सा सेवाएं चाहिए।”उन्होंने आगे कहा कि, “एक मिलियन यूनिक विजिटर्स का यह पड़ाव हमारी प्रतिबद्धता साबित करता है और यह भी बताता है कि हमारे देश में बेहद कम डॉक्टर-मरीज अनुपात जैसी स्थिति को हम अच्छी तरह समझते हैं। पिछले 6 महीनों में हमारे निरंतर प्रयासों ने अविश्वसनीय परिणाम पेश किए हैं और अब हमारा लक्ष्य 2019 के अंत तक 10 मिलियन यूनिक विजिटर्स के आंकड़े को पार करने का है।”वर्तमान में डॉकप्राइम.कॉम 25000 डॉक्टरों और 5000 डायग्नॉस्टिक लैब्स के साथ जुड़ चुका है और इसका लक्ष्य देश के 100 से अधिक शहरों के 1,00,000 डॉक्टरों और 20,000 लैब्स तक अपना नेटवर्क फैलाना है। वर्तमान में, यहां देश के 34 शहरों में स्थित डॉक्टरों और लैब्स से अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है।