कुल्टी (वसीम खान) : कोलकाता के पोस्ता थाना क्षेत्र में सोना की चोरी की घटना हुयी थी।इसे लेकर कोलकाता पुलिस ने अख्तर आलम नामक एक युवक को गिरफ्तार किया।जो मध्य प्रदेश का निवासी बताया जाता है।पुलिस की पूछताछ में अख्तर आलम ने बताया कि चोरी की गई सोने की खरीदारी बराकर के गिन्नी ज्वेलर्स के मालिक कृष्णा बर्मन ने की है।कोलकाता लालबाजार के क्राइम विभाग की पुलिस ने अख्तर आलम को लेकर बराकर पहुँची।

अख्तर के निशानदेही पर कोलकाता पुलिस ने गिन्नी ज्वेलर्स के मालिक व कुल्टी बीएनआर निवासी कृष्णा बर्मन को गिरफ्तार किया।कोलकाता पुलिस ने इस संबंध में कुल्टी थाना में कागजी कारवाई कर पुलिस वाहन में कोलकाता ले गयी इस घटना को लेकर बराकर ज्वेलर्स दुकान के मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।