लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड टु बी) यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विकलांगताओं के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रैली निकाली। रैली पूरी बिजनेस हब से लेकर ओमैक्स वर्ल्ड स्ट्रीट तक निकाली गई। वहां पहुंचकर छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक किया। इस नाटक का उद्देशय विकलांगताओं के प्रति लोगों की मानसिक धारणा को बदलने की एक कोशिश की गई। इस रैली में 100 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एंड सोशल साइंसिस डिपार्टमेंट द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रैली का प्रयोजन जन-जन तक विकलांगता के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। उन्हें समाज में बराबरी के अवसर मुहैया करने पर गहन विचार विमर्श करने की अपील की गई। साथ ही इस अभिशाप को जड़ से मिटाने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर स्कूल ऑफ इंग्लिश के एसोशियेट डीन प्रोफेसर आनंद पाठक ने कहां कि दिव्यांगों के उत्थान, उनके स्वास्थ्य व सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से इस रैली का आयोजन किया गया है। ताकि लोगों में विकलांगता पिड़ितों के प्रति अधिक से अधिक समाज में जागरूक फैले व दुनिया में विकलांग व्यकित्यों के लिए समाजवेशी, सुलभ और अनुकुल माहौल हो।