फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | सरस्वती शिशु सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तिगांव में रक्षाबंधन व जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया I कार्यक्रम की शुरुआत पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा “मेरे भाई तू मेरी जान है” गाने पर प्रस्तुत किए गए नृत्य से हुई I तीसरी कक्षा की छात्रा अंशिका ने “सुबह यह खूब झगड़ते” गाने पर नृत्य कर बहन – भाई के प्यार को दर्शाया I 11वीं कक्षा की छात्रा दीक्षा नIगर ने रक्षाबंधन मनाए जाने के कारण व महत्व पर प्रकाश डाला I इसके बाद 11वीं की छात्राओं कनिष्का , तुलसी व नैना ने “राधा तेरी चुनरी” नामक गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया तो 11वीं कक्षा की ही छात्रा दिव्यांशी ने “कृष्ण मैं तेरी हो गई” गीत पर नृत्य प्रस्तुत करते हुए मीरा के कृष्ण प्रेम को दर्शाया I चौथी कक्षा के छात्र – छात्राओं ने “गोविंद बोलो” नामक गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा I दसवीं कक्षा की छात्राओं झलक , पलक ने “वो कृष्णा है” नामक गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया तो प्राची और काशवी ने “मेरे बांके बिहारी लाल” नामक गीत पर बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया I कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुषमा सैनी जी ने सभी को रक्षाबंधन व श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी I इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक वाई o के o महेश्वरी तथा पीo आरo ओo महेश भारद्वाज भी उपस्थित रहे I
Related Posts
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य नियुक्त की गईं कुमारी शारदा राठौर
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर को अखिल भारतीय…
एम वी एन टग ऑफ़ वार में विजेता और बाली बाल में उपविजेता बनाएमवीएन विश्वविद्यालय पलवल की टीम ने अरावली इंटर कॉलेज एनुअल स्पोर्ट्स मीट में आयोजित टग ऑफ़ वार प्रतियोगिता में विजेता और वॉली बाल प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब जीता।
एम वी एन टग ऑफ़ वार में विजेता और बाली बाल में उपविजेता बनाएमवीएन विश्वविद्यालय पलवल की टीम ने अरावली…
चौधरी हीरा लाल मेमौरियल सीनियर सै0 स्कूल के तीन बच्चो का जवाहार नवोदय स्कूल मेँ चयन होना क्षेत्र के लिए गर्व की बात:-चैयरमैन धर्मवीर सिंह
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |चौधरी हीरा लाल मेमौरियल सीनियर सै0 स्कूल के तीन बच्चो का जवाहार नवोदय स्कूल मेँ चयन…