हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा चलो वार्ड, चलो पंचायत नामक कार्यक्रम का आयोजन मैगपाई, फरीदाबाद में हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास वर्मा एडवाकेट एवं हरियाणा युवा कांग्रेस के लीगल इनचार्ज राजेश खटाना एडवोकेट द्वारा किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एव् हरियाणा प्रभारी दीपक भाटी चोटी वाला एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय युवा कांग्रेस की कोडीनेटर अरूणा महाजन तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया सह इन्चार्ज एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता तरूण तेवतिया ने की। मंच का संचालन डाॅ. एम.पी. सिंह द्वारा किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी के दिशानिर्देशानुसार युवा कांग्रेस का यह कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द यादव के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्र में पंचायतों के माध्यम से तथा शहरी क्षेत्र में वाडों के माध्यम से मजदुर मांग पत्र तथा युवा शक्ति तथा रोजगार मांग पत्र भारी संख्या में भरवाये जा रहे है। हरियाणा प्रभावी ने कहा कि आज केन्द्र तथा राज्य में भा.जा.पा की सरकार होने के बावजूद भी किसान आत्महत्या कर रहा है तथा युवा बेरोजगार है और देश के अन्दर अशांति का माहौल है। दिन प्रतिदिन हालात बदतर होते जा रहे है जिसके कारण युवाओं का भा.जा.पा से मोह भंग हो चुका है। तथा तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने से युवाओं, महिलाओं, किसानों तथा पिछड़े वर्ग को कांग्रेस पार्टी पर पूर्ण भरौसा है। अरूणामहजन ने कहा कि तीनों राज्यों ने किसानों का कर्जा माफ कर साबित कर दिया कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गो की चाहेती बनी है। राष्ट्रीय प्रवक्ता तरूण तेवतिया ने कहा कि आज देश को राहुल गांधी जैसे प्रधानमंत्री की जरूरत है जो देश को उचित दिशा में ले जा कर सभी वर्गों को विकास कर सकते है। डाॅ. एम.पी. सिंह ने कहा कि युवा कांग्रेस एक लोकतांत्रिक संगठन के साथ-साथ सामाजिक विचारधारा है जो आजादी के समय से लेकर और आधुनिक भारत को बनाने तक कांग्रेस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। युवा कांग्रेस ने शहीदों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की। इस कार्यक्रम में पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ‘‘कांग्रेस सेवा पुरूस्कार 2019’’ डाॅ एम.पी.सिंह, सुनीता फांगना, रोहित नागर, बाबूलाल रवि, ओ.पी. भाटी, अशोक रावल, वरूण शर्मा एडवोकेट, युद्धवीर झा, सागर कौशिक, रियास खान, मनीष वर्मा एडवोकेट, डाॅ. सुशील कटारिया, संदीप खटाना, संदीप वर्मा एडवोकेट, आन्नद राजपूत, रितिक खटाना, पंकज सिंह, युवराज पाण्डे, शिखा कुमारी, विकास फागना को नवाजा गया। हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास वर्मा एवं लीगल इन्चार्ज राजेश खटाना एडवोकेट ने सभी अतिथियों को आभार पत्र सौंप कर धन्यवाद किया।
Related Posts
पूर्वांचल प्रदेश नागालैंड के परिधानों ने शुक्रवार की शाम खूबसूरत मॉडलों के साथ सूरजकुंड के रैंप पर रंग बिखेरे तो खचाखच दर्शकों से भरी चौपाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठी
फरीदाबाद।पूर्वांचल प्रदेश नागालैंड के परिधानों ने शुक्रवार की शाम खूबसूरत मॉडलों के साथ सूरजकुंड के रैंप पर रंग बिखेरे तो…
महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान तथा आर्य केन्द्रीय सभा फरीदाबाद के तत्वधान से दिनांक 28 जनवरी 2023 को संस्था प्रधान महान विभूति महात्मा कन्हैया लाल महता जी तथा डॉ. विमल महता जी की पुण्य तिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में के. एल महता दयानंद महिला महाविद्यालय के सभागार में मनाया गया l
महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान तथा आर्य केन्द्रीय सभा फरीदाबाद के तत्वधान से दिनांक 28 जनवरी 2023 को संस्था प्रधान महान…
वार्ड 3 जिला परिषद पलवल के भावी उम्मीदवार दीपक चौधरी (घर्रोटे) एवं सुनील देवी ने स्वंत्रता दिवस की सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी
वार्ड 3 जिला परिषद पलवल के भावी उम्मीदवार दीपक चौधरी (घर्रोटे) एवं सुनील देवी ने स्वंत्रता दिवस की सभी क्षेत्रवासियों…