December, 2017

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: December 23, 2017

संजय दत्त ने दोस्ती की खातिर छोड़ी अपनी फ्लाइट

Vinod Vaishnav | ‘खलनायक’ से लेकर ‘पीके’ तक संजय दत्त ने करोड़ों फैंस के दिलों पर राज किया है। कभी गुड तो कभी बैड इमेज के साथ वह बॉलीवुड की सुर्खियों में हमेशा छाए रहे। इसके साथ ही संजय दत्त न केवल अपने अभिनय कौशल के लिए, बल्कि अपनी दोस्तों एवं दोस्ती के लिए भी अलग से पहचाने जाते हैं। संजय दत्त उर्फ ​​संजू बाबा जानते हैं कि दोस्तों के अपने सर्किलों को कितना करीब रखना चाहिए। उनके दोस्तों की शीर्ष सूची में पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता और वेव सिनेमाज के सीईओ राहुल मित्रा भी शामिल हैं। इन्हीं राहुल मित्रा के लिए संजू बाबा ने जयपुर के लिए अपनी उड़ान तक छोड़ दी, जो उनकी आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘साहब, बीवी और गैंगस्टर 3’ की शूटिंग के लिए काफी महत्वपूर्ण थी।
दरअसल, संजय दत्त हाल ही में एक उच्च प्रोफ़ाइल विवाह समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली आए थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनके पुराने दोस्त राहुल मित्रा भी दिल्ली में हैं, तो वे अपने करीबी मित्र के साथ समय बिताने का लोभ संवरण नहीं का सके और यहीं रुक गए। यहां तक ​​कि वे अपनी फ्लाइट के बारे में भी भूल गए, जो जयपुर वापस आ गया था। खैर, उसके बाद राहुल और संजू बाबा ने एक चार्टर फ्लाइट लिया और अपनी शूटिंग जारी रखने के लिए जयपुर पहुंच गए। 
राहुल मित्रा को संजू बाबा के सबसे करीबी दोस्तों में से एक माना जाता है, जो इस सुपरस्टार के साथ बैक-टू-बैक ‘साहेब बिवी और गैंगस्टर 3’ और ‘तोरबाज’ जैसी फिल्में प्रोड‌यूस कर रहे हैं
Posted by: | Posted on: December 23, 2017

नर्चर फाउंडेशन के सैकड़ों कार्याकर्ता करेंगे प्रदर्शन

फरीदाबाद, Vinod Vaishnav :  नगर निगम प्रशासन द्वारा नर्चर फाउंडेशन के कार्यालय को कोर्ट से स्टे मिलने के बावजूद की गई तोड़फोड़ को लेकर रविवार यानी आज पलला कार्यलय पर एक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें फाउंडेशन के सैकड़ों कार्यकर्ता जुटेंगे। प्रदर्शन व आगामी रणनीति को लेकर फाउंडेशन की ओर से सैक्टर-16 स्थित मैगपाई होटल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

इस अवसर पर नगर निगम प्रशासन द्वारा नर्चर फाउंडेशन के कार्यलय को स्टे होने के बावजूद भी गैर कानूनी तरीके से केन्द्रीय राज्यमंत्री के दबाव में आकर धरासाई करना न्यायालय की अवहेलना तो है ही दूसरे शब्दो में कहा जाए तो अपने पद का गलत उपयोग भी है। यह आरोप वार्ता के दौरान नर्चर फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं बिल्डिंग के मालिक कमल सिंह तंवर ने लगाए। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की गंदी सोच और अपराधियों को संरक्षण देने की नीति के कारण भ्रष्ट अधिकारियों का इस्तेमाल कर इस तोडफ़ोड़ को अंजाम दिया गया है।

कमल सिंह तंवर ने पत्रकारों को बताया कि 25 अकटूबर सैक्टर-37 स्थित बने अवैध फ्लैट 12/2 की तोडफ़ोड़ के बाद से ही उन्हे अंजाम भुगतने की धमकियां प्रमोद तंवर और नरेश चौहान द्वारा दी जाने लगी। उसके बाद नर्चर फाउंडेशन के पदाधिकारियों सहित कमल सिंह तंवर ने 26 नवम्बर को कृष्णपाल गुर्जर को सामाजिक संस्था बनाए रखने के लिए पत्र लिखा गया। लेकिन मंत्री के ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। कमल सिंह तंवर ने बताया कि उनकी फाउंडेशन की ओर से आरटीआई एक्टिविस्ट सत्यपाल सिंह ने आरटीआई के माध्यम से इस अवैध निर्माण की शिकायत की थी, जिस पर फरीदाबाद के उपायुक्त समीर पाल सुरो से संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की थी और उसी का बदला लेने के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उनके गुर्गे प्रमोद तंवर व नरेश चौहान ने फाउंडेशन के कार्यालय को तुड़वाने की योजना बनाई थी। कमल तंवर ने कहा कि फाउंडेशन के कार्यालय को तुड़वाने की घिन्नौनी हरकत करने के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की दमनकारी नीतियों के विरोध में नर्चर फाउंडेशन व भारतीय योग संस्थान की ओर से टूटी हुई बिल्डिंग के स्थान पर सुन्दर कांड कर विरोध किया जाएगा। 27 दिसम्बर को सुबह 11 बजे जिला उपायुक्त और पुलिस कमिश्रर को ज्ञापन दिया जाएगा। कमल सिंह तंवर ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर वह संसद तक जाऐंगे और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के संज्ञान में भी लाऐंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का हनन करने वाले केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल की शिकायत भी प्रधानमंत्री से करेंगे। प्रैस वार्ता में आर.एन.सिंह, अनशनकारी बाबा रामकेवल, भारतीय योग संसथान के जिला महासचिव जितेन्द्र, फाउंडेशन के अध्यक्ष जे.पी.गौड, एडवोकेट दुष्यंत शर्मा, एडवोकेट प्रिया, फाउंडेशन पदाधिकारी राधा चौहान, सत्यपाल सिंह, समाजसेवी अमन गोयल और आशू सहित पदाधिकारी मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: December 23, 2017

महिला उद्यमियों के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म हैं कार्निवाल : रश्मि

फरीदाबाद Vinod Vaishnav : लाइफ स्टाइल फिलेंट्रोफिक क्लब द्वारा हर बार की तरह इस बार भी क्रिसमिस कार्निवाल का आयोजन किया गया। जिम खाना क्लब में आयोजित इस कार्निवाल में लाइफ स्टाइल से जुड़े स्टॉल्स लगाए गए। इन स्टॉल्स में धारिणी, टीएफएस, रेवोल्युशन सहित इंडो वेस्टर्न परिधान, असेसरीज व अन्य अनेक स्टॉल्स लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस मौके पर लाइफ स्टाइल क्लब की प्रधान रेखा चौधरी ने बताया कि आठवीं बार क्रिसमिस कार्निवाल का आयोजन किया गया है। इस कार्निवाल में मुख्य अतिथि के रूप में मिसेज यूरेशिया व थैलीसीमिया की ब्रांड एंबेसडर रश्मि सचदेव उपस्थित रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि मास्टर शेफ की प्रतिभागी सारिका मेहता थीं। इसके अलावा आरजे गिन्नी ने भी लोगों का मनोरंजन किया। सचिव मनीषा अग्रवाल, नुपुर जैनी, वंदना खेमका, नीतिका, नीकिता, मोनिका बजाज, नीति चटलानी, पियुष भाटिया, रेखा बैध, संध्या मंत्री सहित क्लब में 15 महिला सदस्य हैं। इस मौके पर बच्चों के लिए ड्राइंग कंपीटीशन का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा बच्चों ने गेम्स का आनंद उठाया तथा विभिन्न लक्की ड्रा व प्रतियोगिताओं के विजेताओं को गिफ्ट बांटे गए। इस अवसर पर रश्मि सचदेव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं तथा कई क्षेत्रों में तो पुरुषों को भी पीछे छोड़ चुकी हैं। इस प्रकार के कार्निवाल महिला उद्यमियों के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म हैं। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को गू्रमिंग टिप्स भी दिए। शैफ सारिका मेहता ने आकर्षक रेसिपीज़ लोगों के साथ सांझी की। इस कार्निवाल में ज्वैलरी, कपड़े, क्रॉकरी, फिटनेस सहित अन्य लाइफ स्टाइल से जुड़े स्टॉल्स लगाए गए। लोगों ने लजीज़ व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।

Posted by: | Posted on: December 21, 2017

फ़िल्म गोल्ड की शूटिंग पूरी होने पर टीम ने मनाया जश्न

Vinod Vaishnav | फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने टीम के साथ अपनी अगली फ़िल्म गोल्ड की शूट खत्म होने पर जश्न मनाया।बीती रात “गोल्ड” टीम ने मुंबई के उपनगरीय इलाके में शूटिंग समाप्त होने की खुशी मनाई।पार्टी में फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, निर्देशक रीमा काग्ति, अक्षय कुमार, मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साध और कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस हर कोई उपस्थित था।इस पार्टी का आयोजन समुद्र किनारे किया गया था और हर कोई इस बात से खुश था कि शांतिपूर्ण फ़िल्म की शूटिंग समाप्त हो गयी है।गोल्ड एक अवधि फिल्म है जो इंटरनेशनल हॉकी में स्वतंत्र भारत द्वारा जीते गए पहले स्वर्ण पदक पर आधारित है। फ़िल्म को ब्रिटेन और भारत मे फ़िल्माया गया है।एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फ़िल्म रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित है। रीमा कागती द्वारा निर्देशित “गोल्ड” 15 अगस्त 2018 को देशभर में रिलीज होगी।

Posted by: | Posted on: December 21, 2017

धोखाधड़ी और जालसाज़ी के मामले में पीवीआर को चंडीगढ़ हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

गुरुग्राम Vinod Vaishnav : उच्च न्यायालय चंडीगढ़ ने सोमवार को पीवीआर लिमिटेड के आरोपी निदेशकों को कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया और सौहार्दपूर्ण तरीके से मामले को निपटाने के लिए विकल्प तलाशने के लिए निर्देशित किया।

न्यायालय के निर्देश पर, गुरुग्राम पुलिस ने पहले ही पीवीआर लिमिटेड और उसके  निदेशक अजय बिजली, उनके भाई संजीव बिजली, बेटी निहारिका बिजली और आठ अन्य लोगों , श्रीमती रेणुका रामनाथ, अमित बर्मन, विक्रम बक्शी एवं अन्य के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 420, 406, 120 बी के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था | यह एफआईआर धोखाधड़ी से शेयर की कीमतों में बढ़ोतरी और 820 करोड़ रुपये के अत्यधिक मूल्य पर बेचने में कथित सहभागिता के लिए पंजीकृत किया गया था।

सुशांत लोक- पुलिस स्टेशन गुड़गांव में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार यह आरोप है कि उपरोक्त नामित आरोपी एक-दूसरे के साथ मिलकर धोखाधड़ी की योजना बनाये और उच्च कीमत पर शेयर बेच दिए थे तथा बहुत से बिल्डरों को धोखा देते हुए करोड़ों का नुकसान पहुँचाये।

गुरुग्राम से कोई राहत नहीं मिलने के बादआरोपी प्रमोटर्स बिजली परिवार गुरूग्राम पुलिस (माननीय न्यायालय के निर्देशों पर) द्वारा दायर प्राथमिकी को रद्द कराने हेतु चंडीगढ़ उच्च न्यायालय में चले गए। चंडीगढ़ उच्च न्यायालय ने अंतरिम सुनवाई के बाद प्राथमिकी रद्द करने से इनकार कर दिया।

अब जब एफआईआर दर्ज हो गयी हैतो पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है और इस मामले में शामिल अजय बिजलीसंजीव बिजली,निहारिका बिजली तथा अन्य लोगों द्वारा किए गए धोखाधड़ी के प्रमाण के लिए गहराई से छान-बिन कर रही है।

Posted by: | Posted on: December 21, 2017

भारी मतों से NSUI हरियाणा प्रदेश सचिव पद पर विजयी हुए कृष्ण अत्री

Vinod Vaishnav | हरियाणा में कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI  नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ इंडिया के परिणाम 19 दिसम्बर को घोषित हो चुके है NSUI के हरियाणा प्रदेश के चुनावो में एक बार फिर सांसद दीपेंद्र हुड्डा के गुट का दबदबा रहा जिसमे फरीदाबाद के पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री हरियाणा प्रदेश सचिव पद के लिए चुनाव लड़े थेकृष्ण अत्री भारी मतों से हरियाणा प्रदेश सचिव  पद पर विजयी हुए हैउल्लेखनीय है की हरियाणा में एनएसयूआई की चुनाव प्रक्रिया मेम्बरशिप के साथ फरवरी 2017 से शुरू हो गयी थी जबकि 16 से 18 दिसम्बर तक विभिन्न जिलो में विभिन्न पदों के लिए वोटिंग हुई जिले के पदों का रिजल्ट 18 दिसम्बर को ही घोषित हो गया था जिसमे फरीदाबाद जिले में कृष्ण नागर भारी मतों से जिला अध्यक्ष के पद पर विजयी हुए है सुनील मिश्रा ने NSUI  फरीदाबाद के जिला उपाध्यक्ष पद पर अपनी जीत दर्ज कराई है 19 दिसम्बर को चंडीगढ़ राजीव गाँधी भवन में हरियाणा प्रदेश पदों के रिजल्ट घोषित हुए जिसमे हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर दिव्यांशु बुद्धिराजा, प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर प्रशांत, प्रदेश महासचिव पद पर प्रदीप घनघस और दिनेश पोसवाल तथा पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री ने 316 मतों से हरियाणा प्रदेश सचिव पद पर अपनी जीत दर्ज कराई सचिव पद के लिए कुल वोटो की संख्या 2234 थी जिसमे 1145 वोट कैंसिल हो गई थी और बाकि की बची 1089  वोटो में से कृष्ण अत्री को सबसे ज्यादा  316 वोटे मिली जबकि उनके प्रतिद्वंदी अंजू को 71, गौरव शर्मा को 212, मुकुल यादव को 173, राकेश शर्मा को 91, सिकंदर को 63 तथा विवेक भुल्ला को 167 ही वोट मिल पाए तथाराष्ट्रीय प्रतिनिधि पद पर अम्बाला के जगदीश सिंह व वीरेंद्र सिंह धनकड़ ने अपनी जीत दर्ज कराई।   मध्य प्रदेश से आए चुनाव अधिकारियो व प्रर्यवेक्षको की निगरानी में चुनाव व परिणाम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाए गएचुनाव जितने के बाद हरियाणा के नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री व उनके साथियों ने दिल्ली जाकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा के निवास स्थान पर उन्हें मिठाई खिलाई और उनका आशीर्वाद लिया सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने उन्हें जीत की बधाई दी इसके बाद वह बदरपुर फ्लाईओवर पर पहुंचे जहा पर उनके समर्थको ने उनका माला पहना कर स्वागत किया और सेकड़ो गाडियों के साथ उन्हें लेकर वह नेहरु कॉलेज पहुंचे नेहरु कॉलेज पर सभी छात्रों ने कृष्ण अत्री का स्वागत किया और मिठाइयाँ बांटी कृष्ण अत्री ने कॉलेज में सभी अध्यापको को मिठाई खिलाई और उनका आशीर्वाद लिया। प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने कहा वह चुनाव जीतकर बहुत खुश है उनकी इस जीत का श्रेय सांसद दीपेंद्र हुड्डा व उनके सभी साथियों को जाता है अत्री ने कहा वह आगे और भी मेहनत करेंगे और एसे ही छात्र हितो की लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस मोके पर जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, कुलदीप अधाना, कुणाल अधाना, विकास फागना, अभिषेक वशिष्ट, रुपेश झा, नरेश राणा, पुनीत कौशिक, नरेंद्र चौधरी, चेतन दीक्षित, उत्तम गौड़, अम्बरीश शुक्ला, प्रदीप जांगिड, गौरव, गुलशन, सोनू सिंह, राजू, सचिन, अभिषेक शर्मा, अजित त्यागी, शुभम पंडित, राहुल मित्तल, मोजूद रहे।   

Posted by: | Posted on: December 20, 2017

लाइफ स्टाइल फिलेंट्रोफिक क्लब द्वारा क्रिसमिस विंटरकार्निवाल जिम खाना क्लब में 23 को

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । लाइफ स्टाइल फिलेंट्रोफिक क्लब द्वारा 23 दिस बर को हर बार की तरह इस बार भी क्रिसमिस विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। सैक्टर-15 स्थित जिमखाना क्लब में सुबह 10 बजे से सायं 8 बजे तक यह कार्निवाल आयोजित होगा। लाइफ स्टाइल क्लब की प्रधान रेखा चौधरी ने बताया कि आठवीं बार क्रिसमिस विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्निवाल में मु य अतिथि के रूप में मिसेज यूरेशिया व थैलीसीमिया की ब्रांड एंबेसडर रश्मि सचदेव उपस्थित होंगी वहीं विशिष्ट अतिथि मास्टर शेफ की प्रतिभागी सारिका मेहता होंगी। इसके अलावा आरजे गिन्नी भी लोगों का मनोरंजन करेंगी। सचिव मनीषा अग्रवाल ने बताया कि उनके क्लब में 15 महिला सदस्या हैं तथा क्लब द्वारा गरीब विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के अलावा अन्य समाजसेवा के कार्य इस प्रकार के आयोजनों से मिलने वाले फंड की मदद से किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्निवाल में ज्वैलरी, कपड़े, क्रॉकरी, फिटनेस सहित अन्य लाइफ स्टाइल से जुड़े स्टॉल्स लगाए जाएंगे। इसके अलावा फूड व बच्चों के लिए गे स स्टॉल्स भी लोगों के लिए उपलब्ध होंगे। फरीदाबाद के लोगों को इस कार्निवाल का बेहद इंतजार रहता है। इस बार कार्निवाल में क्विज, लक्की ड्रा व अन्य मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है।

Posted by: | Posted on: December 20, 2017

बल्लबगढ़ में महा परिनिर्वाण दिवस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर करेंगे संघर्ष का ऐलान

फरीदाबाद Vinod Vaishnav  । 24 दिसंबर रविवार को बल्लबगढ़ में देश के संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर के 62वें महा परिनिर्वाण दिवस एवं श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर आयोजित किए गए महासम्मेलन में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर संविधान बचाओ देश बचाओ के नारे के साथ प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष का ऐलान करेंगे। यह जानकारी देते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी विजय कौशिक ने बताया कि मौजूदा समय में दलित उत्पीडऩ की घटनाएं बढ़ रही हैं। नौकरी व काम धंधों में उनके हकों को मारा जा रहा है। आरक्षण को खत्म करने के लिए निजीकरण की आड़ में कूड़ा उठाने का ठेका भी विदेशी कंपनियों को दिया जा रहा है जिससे प्रदेश का दलित समाज बुरी तरह आक्रोषित है। इसका विरोध करने के लिए बल्लबगढ़ के दशहरा मैदान में महा सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर मुख्य अतिथि होंगे।
महासम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी विजय कौशिक ने बताया कि महा परिनिर्वाण दिवस श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर आयोजित महासम्मेलन में हरियाणा भर के दलित नेता एवं स्त्री-पुरुष हजारों की तादाद में इकट्ठा होंगे। यहां पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर संविधान बचाओ, देश बचाओ नारे के तहत सरकार से मांग करेंगे कि अनिल कुमार आईएएस कमेटी की सिफारिशों को तुरन्त प्रभाव से लागू किया जाए। बैक लॉग को तुरन्त प्रभाव से भरा जाए एवं इसे भरने के लिए अनुसूचित जाति भर्ती बोर्ड बनाए जाएं। हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग को प्रभावशाली बनाया जाए। डयूटी के दौरान सफाई कर्मचारी की मौत पर 25 लाख रुपए मुआवजा एवं पीडि़त परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। नौकरियों में ठेका प्रथा बंद करके नियमित भर्तियां कराई जाएं। मजदूरी के दौरान मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए मुआवजा मिले। शहरी क्षेत्र में अनुसूचित जाति के महापुरुषों के नाम पर आवंटित जमीन की राशि को ब्याज मुक्त किया जाए। हरियाणा विधानसभा नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका सीटों में 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। हरियाणा में पदोन्नति में आरक्षण लागू किया जाए। इसके अलावा दलित उत्पीडऩ की घटनाओं को रोकने के लिए कमेटी गठित करके सुझाव लिए जाएं।
मीडिया प्रभारी विजय कौशिक ने कहा कि इस महासम्मेलन को लेकर दलित समाज के लोगों में विशेष उत्साह है और समाज की 36 बिरादरियां इस कार्यक्रम में सहयोग कर रही हैं। श्री कौशिक ने कहा कि महापुरुष किसी जाति-विशेष के नहीं होते अपितु वे पूरे समाज के लिए आदर्श होते हैं। इसलिए फरीदाबाद, पलवल, गुडग़ांव व मेवात के कांग्रेसी इस महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं। इस कड़ी में बल्लबगढ़ के राजा नाहर सिंह पैलेस में प्रदेश के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक भी बुलाई गई है, जिससे दलित समाज की मांगों को पूरी मजबूती के साथ सरकार के समक्ष उठाया जा सके।
Posted by: | Posted on: December 20, 2017

आईडब्ल्यूपीए भारतीय महिला पायलट एसोसिएशन और एविएशन एंड एयरोस्पेस द्वारा आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

Vinod Vaishnav | आईडब्ल्यूपीए भारतीय महिला पायलट एसोसिएशन और विमानन और एयरोस्पेस में अंतर्राष्ट्रीय महिला पेशेवरों के लिए खड़ा है। आईडब्ल्यूपीए एक मुनाफे वाला चैरिटेबल ट्रस्ट है जिसका मुख्यालय मुंबई में है। आईडब्ल्यूपीए के अध्यक्ष श्रीमती हरप्रीत  डे ने कहा कि आईडब्ल्यूपीए के स्वर्ण जयंती मनाने के लिए पूरे साल पूरे आयोजन आयोजित किए गए थे।

 भारत में महिला शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए 1 9-2017 को एविएशन एंड एयरोस्पेस में महिलाओं पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की योजना बनाई गई हैजिसमें “बेटी बचाओ बेटी पांडा” पर माननीय मंत्री के आदर्श वाक्य के एक भाग के रूप में “भारतीय नारी की उदय शक्ति” है.

 यह एक ऐसा मंच भी है जो पहली बार देश भर में महिलाओं को एक साथ लाएगान केवल सिविल एविएशन का प्रतिनिधित्व करेगाबल्कि रक्षा और एयरोस्पेस और अन्य वैमानिकी क्षेत्रों में भी होगा। इसके अलावायह एविएशन और एयरोस्पेस में महिलाओं की शक्ति को प्रदर्शित करेगाजिसमें भारतवास्तव मेंदुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में इन तकनीकी क्षेत्रों में महिलाओं की ऊंची प्रतिशत है। इस सम्मेलन में न केवल विमानन और एयरोस्पेस संगठनों में महिलाएं उपलब्ध हैंबल्कि इसमें स्कूल के बच्चों को वीं से 12 वीं के बीच भी शामिल किया गया है जो विमानन और एयरोस्पेस में करियर लेने के लिए प्रेरित हो सकते हैं।

 अपनी स्वर्ण जयंती उत्सव के एक भाग के रूप में आईडब्ल्यूपीए ने विमानन और एयरोस्पेस के क्षेत्र में विभिन्न महिला सफलताओं और पेशेवरों को मान्यता दी है। आईडब्ल्यूपीए उन महिलाओं के लिए एक मंच हैजिनके पास उत्कृष्टता की खोज में चुनौतियों का सामना करने की भावना है। राष्ट्रपतिआईडब्ल्यूपीए श्रीमती हरप्रीत ए.ए.सिंघ एयर इंडिया की फ्लाइट सेफ्टी का चीफ भी हैं और भारत में पहली और एकमात्र महिलाओं के लिए इस पद का आयोजन किया गया है। जनरल सेक्रेटरी कैप्टन संगीता बांगर एयरबस ए 320 पर एक प्रदर्शक भी हैं।

1 9 67 में आईडब्ल्यूपीए ने 1 9 67 में चंदा बुधाबत्ती (अध्यक्ष व्यक्ति और संस्थापक अध्यक्ष)रबिया फफहैलीमोहिनी श्रॉफडॉ सुनीला भाजेकरमंगला जोशी और कुमुदिनी रावल के गठन की थी। आईडब्ल्यूपीए के उद्देश्यों में मुख्य रूप से महिलाओं के लिए एयरोस्पेस और उड्डयन के बारे में जानकारी हासिल करने और शिक्षित करनेएविएशन जागरूकता कार्यक्रमों का उपक्रम और पेशेवर पुरुष-प्रभुत्व वाले क्षेत्रों में अन्य करियर से संबंधित गतिविधियों में सभी स्तरों पर महिलाओं को प्रोत्साहित करना शामिल है। इसकी संपूर्ण भारत में एक बड़ी सदस्यता है आईडब्ल्यूपीएनब्बे-निनेसइंक का भारत अनुभाग भी हैजिसका संस्थापक सदस्य और राष्ट्रपति संयुक्त राज्य अमरीका के अमेलिया इयरहार्ट थे।

आईडब्ल्यूपीए ने पिछले 50 सालों से बड़ी संख्या में महिलाओं को प्रोत्साहित किया है और उनके कुछ प्रमुख संस्थापक सदस्य बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ पर हैं और इसमें प्रसिद्ध कैप्टन सौदामिनी देशमुख शामिल हैं जो भारत में पहला कमांडर हैंकैप्टन निवेदिता भसीन सबसे कम उम्र के जेट कमांडर हैं। कैप्टन सुनीता नरुला और कैप्टन क्ष्म्त वाजपेई ने हाल ही में दुनिया भर के सभी महिला चालकों को राष्ट्रपति के साथ इतिहास बनाते हुए श्रीमती हरप्रीत ए। सिंह को लॉसए की जांच कर बोर्ड पर सुरक्षा लेखा परीक्षक के रूप में जांच की हैसभी आईडब्ल्यूपीए के सदस्य हैं।

सरकार और मंत्रालय के समर्थन और सभी महिलाओं के उत्साह के साथ जो कांच की छत को तोड़ चुके हैं, IWPA का यह शरीर नीति में सरकार का समर्थन करने और संगठनों के साथ-साथ विमानन और विकास के विकास के लिए उत्प्रेरक भी हो सकता है।

Posted by: | Posted on: December 20, 2017

एसआरएम ग्रुप के सभी प्रतिभागियों ने ब्राईडल मेकअप का सुदंर प्रर्दशन किया : कशिश खान

फरीदाबाद  Vinod Vaishnav : एस.आर.एम ब्यूटी एकेदमी द्वारा मेघा ब्राईडल इवेंट एडं कम्पीटिशन का आयोजन एनएच-3 स्थित ब्रेक टाईम रेस्टोरेण्ट में किया गया। कार्यक्रम में करीब 160 ब्यूटीशियनों ने भाग लिया। जिसमें मुख्यअतिथि के तौर पर वालीवुड अभिनेत्री ,डायरेक्टर,प्रडयूसर एडं कोरिया की ब्रांड एम्बेस्डर कशिश खान ने शिरकत की । जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिनेत्री अराध्या व भाजपा नेता मदन लाल मौजूद रहे। एसआरएम ग्रुप के संचालक ब्रहमप्रकाश सोलंकी, राकेश आनंद, प्रतीक गर्ग व मननू आहूजा ने अतिथियों का फूल बुके देकर स्वागत किया
इस मौके पर अभिनेत्री कशिश खान ने ब्यूटीशियनों  व मेकअप अर्टिस्टों को सबंोधित करते हुए कहा कि आज के युग में अपने को सुंदर बनाना  बेहद आसान है जहां हमारे शहर में छोटे-बड़े ब्यूटी पार्लर खुले हुए है जोकि अच्छे प्रोडक्ॅटस इस्तेमाल कर युवतियों को सुंदर बनाने का काम बाखूबी  कर रहे है उन्होंने ब्यूटीशियनों से आग्रह किया की वह नकली प्रोडक्टसों से सावधान रहें और ब्रांडेड कंपनी के सौन्र्दय प्रोडक्टों का इस्तेमाल कर अपने काम को ऊंचाईयों पर ले जाने का काम करें। कशिश ने आगे कहा कि एसआरएम ग्रुप के  सभी प्रतिभागियों ने ब्राईडल मेकअप का सुदंर प्रर्दशन किया है जो कि वाकई तारिफ के काबिल है। एसआरएम ग्रुप युवतियों को ब्यूटी प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलम्बी बनाने का काम कर रहा है। विशिष्ठ अतिथि के तौर मौजूद अभिनेत्री अराध्या ने सभी प्रतिभागियों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर ब्यूटीशियन इस क्षेत्र में सफलता की ऊंचाईयों को छू सकते है। वहीं भाजपा नेता मदन लाल ने कहा कि विजेता प्रतिभागियों के साथ वह प्रतिभागी भी अपने को कहीं से कम न समझे जो किसी नम्बर पर नहीं आएं है वह आगे और भी मेहनत करे जिसके बल पर वह भी  इस मुकाम पर आ सकते है। कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर रोजी पाण्डे रही और दूसरे स्थान पर रेनू सैनी ने बाजी मारी जबकि तीसरे स्थान पर सुमन गौतम एवं जया रानी ने अपना कब्जा जमाया। कार्यक्रम के अंत में एकेदमी के संचालकों द्वारा अतिथियों को संस्था का समृति चिन्ह व बॉडी गोल्ड कंपनी के स्किन प्रोडक्ड्स देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान ब्यूटी एकेदमी के चैयरमेन राजेश दहिया ,ओम श्री रीयल स्टेट के चैयरमेन प्रवीन भाटी, बॉडी गोल्ड के चेयरमैन संजय जिदंल,स्क्रीन सिक्रेट के आरएसएम गंगा राम, फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत के भाई राकेश सावंत,मिनाक्षी मैलावत भी मौजूद रही।