Sunday, January 7th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: January 7, 2018

भारतीय जनता पार्टी की मिलन वाटिका में संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । भारतीय जनता पार्टी की सैक्टर 11 स्थित मिलन वाटिका में संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री श्री संदीप जोशी, फरीदाबाद प्रभारी गार्गी कक्कड, चेयरमैन अजय गौड, सुरेन्द्र तेवतिया, जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्य, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, मंडल प्रभारी, शक्ति प्रमुख केन्द्र सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री श्री संदीप जोशी ने कहा कि भाजपा का संगठन मजबूत है और मजबूत रहेगा इसके लिए प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता को पार्टी की नीतियों केा जन जन तक पहुंचाकर उन्हें उनका लाभ बताये एवं योजनाओं का लाभ सीधे सीधे जनता तक पहुंचाकर उनहें इस बात का विश्वास दिलाये कि भाजपा की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है।
इस अवसर पर फरीदाबाद प्रभारी श्रीमती गार्गी कक्कड ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है और इसका पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस परिवार का सर्वश्रेष्ठ सदस्य है। उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ की बदौलत ही आज पार्टी विश्व की सर्वश्रेष्ठ पार्टी में शुमार है। उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने के लिए पूरी तरह से कृतसंकल्प होने का आव्हान किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन अजय गौड, सुरेन्द्र तेवतिया व जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी ने भी अपने अपने सम्बोधन में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के बारे में अवगत कराया एंव पार्टी को उच्च शिखर पर पहुंचाने की अपील की।

Posted by: | Posted on: January 7, 2018

ऊंचा गांव स्थित गौ मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में आज सैंकडो भक्तों संग भव्य शोभायात्रा निकाली गयी

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । ऊंचा गांव स्थित गौ मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में आज सैंकडो भक्तों संग भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। इस शोभा यात्रा आदर्श नगर गौशाला तक नाचते गाते गौशाला, ऊंचा गावँ तक पहुंचे। इस शोभा यात्रा के दौरान शोभायात्रा ओर कथाव्यास जी का कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर परम पूज्य महंत श्री सीताराम दास जी महाराज ने गौशाला के मुख्य गौसेवक श्री रूपेश यादव से श्रीमद भागवत ओर गौमाता का पूजन कर कथा प्रारम्भ की। इस शोभायात्रा में श्री रूपेश यादव,बालकृष्ण ठाकुर संग समस्त गौशाला प्रबन्धन टीम सपरिवार उपस्तिथ थे। इस अवसर पर श्री सुबोध गर्ग होडल वाले, प्रवीण त्यागी, राजकुमार सैनी, लोकेन्द्र यादव, तुलसी वितरण और तुलसी पूजन भी करवाया।
श्री पंकज अग्रवाल, श्रीनाथ, अग्रवाल, सुरेन्द्र शेखावत,नीरज,श्रीचंद सैनी,बिट्टू राव, राव रामपाल, ईश्वर यादव,डी डी गोयल, डॉ सत्यभान,श्री रमेश खट्टर,पुनीत खट्टर,कृष्ण यादव शोभायात्रा की अगुवाई में शामिल रहे। इस शोभा यात्रा में मनीष सैनी, भोला पहलवान,सीताराम ठाकुर, सुधीर कश्यप ने शोभायात्रा में शामिल भक्तों को जलपान करवाया। मातृशक्ति ने शोभायात्रा के पश्चात कथा श्रवण किया।

Posted by: | Posted on: January 7, 2018

आदर्श महिला महाविद्यालय के चुनाव में महासचिव पद के लिए अशोक बुवानीवाला एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुंदरलाल अग्रवाल लगातार दूसरी बार विजयी रहें

भिवानी, Vinod Vaishnav । आदर्श महिला महाविद्यालय के चुनाव में महासचिव पद के लिए अशोक बुवानीवाला एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुंदरलाल अग्रवाल लगातार दूसरी बार विजयी रहें। चुनाव अधिकारी अधिवक्ता विनोद चंद संघी की देख-रेख में हुए इन चुनाव में कुल 119 वोट डाले गए। जिनमें महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे अशोक बुवानीवाला ने 81 वोट तथा कोषाध्यक्ष पद पर सुंदरल लाल अग्रवाल ने 77 वोट प्राप्त कर एक तरफा जीत हासिल की। महासचिव पद के प्रतिद्वंदी कमलेश कुमार चौधरी को मात्र 38 व कोषाध्यक्ष पद के प्रतिद्वंदी विजय किशन अग्रवाल को 42 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। इन चुनाव में मतदाताओं ने अशोक बुवानीवाला व सुन्दर लाल अग्रवाल पर पुन: विश्वास जताया। ज्ञात रहें कि अध्यक्ष पद पर दर्शना गुप्ता, उपाध्यक्ष पद पर सुनीता गुप्ता, संयुक्त सचिव पद पर मुकेश कुमार गुप्ता, सहायक सचिव पद पर विरेन्द्र गुप्ता पहले ही निर्विरोध मनोनीत किए जा चुके हैं। इनके अतिरिक्त पांच सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव में नंद किशोर अग्रवाल ने 102 वोट, पवन बुवानीवाला 86 वोट, तुलसीराम 69 वोट, सज्जन कब्बाड़ी 52 वोट तथा पवन केडिया 49 वोट लेकर विजयी रहें। कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव में कुल 7 सदस्यों ने नामांकन किया था जिनमें से रोहताश शर्मा व मदल लाल गोयल को हार का सामना करना पड़ा। इसी प्रकार प्रबंधक समिति में अध्यापक प्रतिनिधि के रूप में अनिता वर्मा व रिंकू अग्रवाल तथा लिपिक प्रतिनिधि के रूप में बलजीत सिंह निर्विरोध चुने जा चुके हैं। अपनी जीत के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए अशोक बुवानीवाला ने कहा कि कॉलेज के समग्र विकास के लिए वे अपने पुन: के कार्यकाल में किए गए कार्यों को भविष्य में भी जारी रहेंगे। बुवानीवाला ने कहा कि कॉलेज में पैलेसमेंट सैल शुरू किया जाएगा, ताकि पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्राओं को नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि छात्राओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र, फिजियोथेरेपिस्ट कोर्स, लेखा, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, भाषा, खुदरा प्रबंधन, टैक्स प्रबंधन, बाल विकास जैसे नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। बुवानीवाला ने कहा कि नवीनतम बुनियादी ढांचे का विकास करने के लिए छात्राओं को उच्च तकनीक के साथ मुफ्त वाई-फाई सुविधाओं को प्रदान की जाएंगी। चुनाव के दौरान प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजामात किए गए थे।