आदर्श महिला महाविद्यालय के चुनाव में महासचिव पद के लिए अशोक बुवानीवाला एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुंदरलाल अग्रवाल लगातार दूसरी बार विजयी रहें

Posted by: | Posted on: January 7, 2018

भिवानी, Vinod Vaishnav । आदर्श महिला महाविद्यालय के चुनाव में महासचिव पद के लिए अशोक बुवानीवाला एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुंदरलाल अग्रवाल लगातार दूसरी बार विजयी रहें। चुनाव अधिकारी अधिवक्ता विनोद चंद संघी की देख-रेख में हुए इन चुनाव में कुल 119 वोट डाले गए। जिनमें महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे अशोक बुवानीवाला ने 81 वोट तथा कोषाध्यक्ष पद पर सुंदरल लाल अग्रवाल ने 77 वोट प्राप्त कर एक तरफा जीत हासिल की। महासचिव पद के प्रतिद्वंदी कमलेश कुमार चौधरी को मात्र 38 व कोषाध्यक्ष पद के प्रतिद्वंदी विजय किशन अग्रवाल को 42 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। इन चुनाव में मतदाताओं ने अशोक बुवानीवाला व सुन्दर लाल अग्रवाल पर पुन: विश्वास जताया। ज्ञात रहें कि अध्यक्ष पद पर दर्शना गुप्ता, उपाध्यक्ष पद पर सुनीता गुप्ता, संयुक्त सचिव पद पर मुकेश कुमार गुप्ता, सहायक सचिव पद पर विरेन्द्र गुप्ता पहले ही निर्विरोध मनोनीत किए जा चुके हैं। इनके अतिरिक्त पांच सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव में नंद किशोर अग्रवाल ने 102 वोट, पवन बुवानीवाला 86 वोट, तुलसीराम 69 वोट, सज्जन कब्बाड़ी 52 वोट तथा पवन केडिया 49 वोट लेकर विजयी रहें। कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव में कुल 7 सदस्यों ने नामांकन किया था जिनमें से रोहताश शर्मा व मदल लाल गोयल को हार का सामना करना पड़ा। इसी प्रकार प्रबंधक समिति में अध्यापक प्रतिनिधि के रूप में अनिता वर्मा व रिंकू अग्रवाल तथा लिपिक प्रतिनिधि के रूप में बलजीत सिंह निर्विरोध चुने जा चुके हैं। अपनी जीत के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए अशोक बुवानीवाला ने कहा कि कॉलेज के समग्र विकास के लिए वे अपने पुन: के कार्यकाल में किए गए कार्यों को भविष्य में भी जारी रहेंगे। बुवानीवाला ने कहा कि कॉलेज में पैलेसमेंट सैल शुरू किया जाएगा, ताकि पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्राओं को नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि छात्राओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र, फिजियोथेरेपिस्ट कोर्स, लेखा, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, भाषा, खुदरा प्रबंधन, टैक्स प्रबंधन, बाल विकास जैसे नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। बुवानीवाला ने कहा कि नवीनतम बुनियादी ढांचे का विकास करने के लिए छात्राओं को उच्च तकनीक के साथ मुफ्त वाई-फाई सुविधाओं को प्रदान की जाएंगी। चुनाव के दौरान प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजामात किए गए थे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *