फरीदाबाद Vinod Vaishnav :इंडस्ट्रीज एन्ड ट्रेडर्स वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा आज एनआईटी नगर निगम सभागार में आयोजित । उसको एक प्रस्ताव के रूप में केंद्र व प्रदेश सरकार को पुनः विचार करने हेतु जल्द ही सौप दिया जाएगा।आपकों बतातें हैं कि निमंत्रण कार्ड में केंद्रीय मंत्री गिर्राज सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर , कुरुक्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी व हरियाणा के उद्योगमंत्री विपुल गोयल के नाम हैं पर वह लोग इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचें। इस कारण से इस अधिवेशन को देर से शुरू करना पड़ा। आयोजकों का कहना हैं कि इन मंत्रियों को इस बाबत आमंत्रित किया गया था ताकि फरीदाबाद के छोटे -छोटे उद्योगों और ट्रेडर्स के संचालकों को अपने कारोबार चलाने में किस प्रकार के दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता हैं, उनकी समस्याओं उन्हीं की जुबानी सुने और उसका समाधान जल्द से जल्द करने का भरोसा दें और ब्यापारियों का यह प्रस्ताव सरकार के पास पहुंचा दें पर इन मंत्रियों में से एक भी मंत्री इस अधिवेशन में नहीं पहुंचें । इंडस्ट्रीज एन्ड ट्रेडर्स वैलफेयर एसोसिएशन के राष्टीय अध्यक्ष महेश कुमार आहूजा का कहना हैं कि उनकी मांग हैं कि जीएसटी 5, 10, 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए इसके अलावा इनकम टैक्स में कम से कम लाख रूपए तक की छूट होना चाहिए, उनका कहना हैं कि पेट्रोल -डीजल परभी जीएसटी लागू किया जाएं,के अलावा हैंडमेड वस्तुओं को टैक्स फ्री किया जाए।
इंडस्ट्रीज एन्ड ट्रेडर्स वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा अधिवेशन आयोजित
इसके बाद पुरानी इंडस्ट्रीज जो हैं शहर के बीचों बीच आ गई हैं इससे शहर में प्रदूषण का खतरा काफी बढ़ गया हैं। उनका कहना हैं कि इंडस्ट्रीज को शहर से दूर में प्लॉटिंग करके नए इंडस्ट्रीज को लगाएं जाएं इसके अलावा नए उम्र के लड़कों को जो अपना कारोबार शुरू करना चाहतें हैं उन युवाओं को सरकार प्लाटों और लोन की सुविधाओं को मुहैया कराएं जिससे से उद्योगों को बढ़ावा मिले और युवाओं को रोजगार मिलें। उनका कहना हैं कि जो ब्यापारी पिछले 20 -25 सालों से अपनी दुकानों को बना कर, उसमें लोग रोजगार कर रहे हैं उनकी दुकानों को अवैध बता कर ना तोडा जाए इसके अलावा कई ऐसे मांगें हैं जोकि ब्यापारियों के हितों हैं। इस दौरान मुख्य वक्ता पी.सी. जैन, सीए मुकेश बंसल,मुकुल गुप्ता, राकेश जैन, इटवा के राष्टीय महा मंत्री प्रिंस कंसल, सर्वेश गुप्ता, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गर्ग, प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग, प्रदेश कोषाध्यक्ष सचिन मंगला, अजय शर्मा, अश्वनी गर्ग के अलावा आदि लोग मौजूद थे।