Mumbai Vinod Vaishnav | अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज पहली बार रेस 3 में अपने अविश्वसनीय एक्शन का दमखम दिखाते हुए नज़र आएंगी।जब से रेस 3 में सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीज के एकसाथ आने की खबर आई है तब से किक की इस जोड़ी के प्रशंसकों का उत्साह एक अलग स्तर पर पहुंच गया है।हालांकि दर्शक सलमान खान को एक्शन अवतार में देखने के लिए बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है, वही अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज ने भी एक्शन में जलवा दिखाने के लिए अपनी कमर कस ली है।फिल्म के पहले शेड्यूल की शुरुवात हो गयी है और जैकलिन इस एक्शन पैक फ़िल्म को बेहतरीन बनाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है।अपने दमदार एक्शन अनुक्रम के लिए प्रसिद्ध, रेस 3 में ना सिर्फ सलमान खान बल्कि मुख्य अभिनेत्री जैकलीन भी अविश्वसनीय एक्शन के साथ दर्शको को मंत्रमुक्त करते हुए नज़र आएंगी।जुड़वा 2 अभिनेत्री मिक्स्ड मार्शल आर्ट, किकबॉक्सिंग और कई अन्य एक्शन में खुद को प्रशिक्षित कर रही है ताकि फ़िल्म में वह बेहतरीन रूप से इसे निभा सके। रेस 3 में जैकलिन पहली बार अपने एक्शन सीन खुद निभाते हुए नज़र आएंगी।हालांकि अभिनेत्री इससे पहले कुछ एक्शन फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है, लेकिन जैकलिन फर्नांडीज को कभी भी एक कम्पलीट एक्शन अवतार में नहीं देखा गया था।अभिनेत्री फिलहाल अपने परिवार के साथ बाली में समय बिता रही हैं, लेकिन इस दौरान भी रेस 3 में अपनी भूमिका के लिए सर्वोत्तम आकार बनाये रखने के लिए अपना प्रशिक्षण जारी रखा है।”रेस 3 ” में एक्शन का दमखम पिछली कड़ी से भी कई गुना जबरदस्त होगा। फ़िल्म के एक्शन सीक्वेंस अविश्वसनीय और उच्च स्तर के होंगे और अभिनेत्री जैकलीन ने जोर-शोर से फ़िल्म की तैयारियां शुरू कर दी है।सलमान खान, अनिल कपूर, जैकीलीन फर्नांडीज, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेज़ी शाह सहित रेस 3 के सभी कलाकार अपने किरदारों के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं।
Related Posts
नोएडा में हुआ ‘गुलशन कुमार फिल्म ऐंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया का उद्घाटन
( विनोद वैष्णव ) | प्रख्यात म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के संस्थापक एवं ‘म्यूजिक मुगल’ के नाम से प्रख्यात दिवंगत गुलशन…
फरीदाबाद में प्रमुख रोबोटिक्स प्रशिक्षण कंपनियों में से एक, नेक्स्ट जनरेशन रोबोटिक्स टीम ने वर्ल्ड रोबोटिक्स प्रीमियर लीग में 9 वीं रैंक हासिल की
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद में प्रमुख रोबोटिक्स प्रशिक्षण कंपनियों में से एक, नेक्स्ट जनरेशन रोबोटिक्स टीम ने वर्ल्ड…
इस्कॉन संस्था द्वारा डीएवी कालेज में एक मेगा इवेंट ‘ उम्मीद’ का आयोजन किया गया
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| इस्कॉन संस्था द्वारा डीएवी कालेज, फरीदाबाद एन.आई.टी में एक मेगा इवेंट ‘ उम्मीद’ का आयोजन किया…