पलवल( विनोद वैष्णव ) | हुडा सैक्टर 2 स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए कैरियर काउंसिलिंग एवं मार्गदर्शन सेमीनार का आयोजन कैरियर काउंसिलिंग के लिए विख्यात जितिन चावला द्वारा किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य वर्तमान समय की प्रगतिशील दुनिया में उपलब्ध अपार व्यावसायिक संभावनाओं के बारे में छात्रों को जागरूक करना था। इस अवसर पर जितिन जी ने ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को बिना किसी आंतरिक एवं बाहरी दबाव के अपनी रुचियों के अनुरूप संकाय चुनने हेतु प्रेरित किया और अनेक पारंपरिक व गैर-पारंपरिक तथा भविष्य में नौकरियों की संभावनाओं के बारे मे सटीक जानकारी दी।काउंसिलिंग के दौरान छात्रों में उच्च स्तर का उत्साह दिखाई दे रहा था एवं विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा कैरियर संबंधी प्रश्नों के प्रत्युत्तर में सोदाहरण एवं तर्कसंगत जवाब देकर चावला ने उनकी जिज्ञासा को शांत करने का सार्थक प्रयास किया।स्कूल की निदेशिका मनोरमा अरोड़ा स्वयं भी प्रत्येक शैक्षिणिक क्षेत्र में अपने छात्रों का मार्गदर्शन करती हैं। उन्हें अपने विद्यार्थियों को यह अवसर प्रदान करके बेहद खुशी हुई।प्रिंसिपल कपिला इंदु ने कैरियर के क्षेत्र में मार्गदर्शन हेतु जितिन चावला का हार्दिक स्वागत किया एवं प्रशासिका नीलम गाँधी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने वाली इस कार्यशाला के लिए चावला का धन्यवाद किया।
टैगोर पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए कैरियर काउंसिलिंग एवं मार्गदर्शन सेमीनार का आयोजन
