सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्ण के जन्मदिवस शिक्षक दिवस के अवसर पर लिंग्याज विद्यपीठ में मनाया गया
Posted by: admin | Posted on: September 5, 2019
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्ण के जन्मदिवस शिक्षक दिवस के अवसर पर लिंग्याज विद्यपीठ में मनाया गया। इस मौके पर संस्थान के परिसर में आयोजित समारोह में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया व सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को हरित पौधा वितरित कर सरकार के हरित अभियान को आगे बढ़ाया गया। इस मौके पर संस्था के चांसलर पिचेश्वर गड्डे व वाइस चांसलर डा. डी एन राव ने ने कहा कि महान शिक्षाविद् और देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है। उनकी जयंती 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। बिना गुरु ज्ञान कहां से पाए, हम ये स्लोक बचपन से सुनते आ रहे हैं। यह सच है, कि शिक्षा के बिना व्यक्ति परिपूर्ण नहीं होता है। एक योग्य शिक्षक को हमेशा ईश्वर माना जाता है।