राधे राधे गौ मानव सेवा समिति द्वारा आज चौथा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Posted by: | Posted on: February 8, 2018

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। राधे राधे गौ मानव सेवा समिति द्वारा आज चौथा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मोहना रोड स्थित संस्था के कार्यालय पर आयोजित किया गया। शिविर का शुभार ा मार्केट कमेटी बल्लभगढ के चैयरमेन हुकम सिंह भाटी तथा वार्ड न बर 39 के पार्षद हरप्रसाद गौड ने रिबन काट कर किया। इस शिविर में कुल 350 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई,जिनमें से 20 मरीज ऐसे थे जिनकी आंखों को आप्रेशन की जरुरत थी उनके आप्रेशन संस्था द्वारा कराए जाएंगें, जबकी सभी मरीजों को निशुल्क दवा तथा जिनको चश्मों की जरुरत थी उनको चश्मे दिए गए।इस बिषय में अधिक जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान योगेश शर्मा अधिवक्ता ने बताया कि उनकी संस्था हर साल इस तरह के शिविर का आयोजन करती है्र, आज के इस कै प में वीपी, शुगर, ईसीजी तथा एसपीओ जांच के साथ-साथ वेणु नेत्र संस्थान के डाक्टरों द्वारा आंखों की जांच की गई। उनके अनुसार सभी मरीजों को निशुल्क दवाओं क ेसाथ-साथ इस बार बीस मरीजों की पहचान आंखो के आप्रेशन के लिए की गई। इस मौके पर इस तरह के आयोजनों के लिए संस्था को बधाई देते हुए मार्केट कमेटी बल्लभगढ के चैयरमेन हुकम सिंह भाटी ने कहा कि स्वास्थ्स सेवाएं उपलब्ध कराना सबसे बडा पुण्य का काम है तथा हम सभी का ेयह करना चाहिए। इस मौके पर हरप्रसाद गौड ने कहा कि इस कै प में जिन लोगो को नेत्र ज्योति मिलेगी वह हमेशा इस संस्था के आभारी रहेगें। इस मौके पर नरियाला के सरपंच योगेश शर्मा, देवेद्र बत्स, राजेन्द्र सिंह भाटी एडवोकेट छांयसा, सोतई क ेराजेन्द्र शर्मा, सिरमथला के पंडित गंगाराम, कृष्ण कुमार, कंवर लाल गर्ग, नरेश मंगला इत्यादि ने भी अपने विचार रखते हुए संस्था के इस काम की प्रशंसा की।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *