Monday, March 19th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 19, 2018

साईधाम में श्रीमदभागवत कथा का आयोजन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। नवरात्र के पावन अवसर पर शिरडी साई बाबा टेम्पल सोसाईटी (साईधाम) तिगांव रोड फरीदाबाद के प्रांगण में कलश यात्रा 108 कलश यात्रा के साथ श्रीमदभागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। इस कलश यात्रा में फरीदाबाद शहर की कई गणमान्य महिलओं ने भाग लिया। नंदगाँव वाले ठाकुरजी के नाम से प्रसिद्ध परम पूज्यनीय श्री बृजभुषण तिवारी जी महाराज की मधुर कंठ द्वारा श्रीमद भागवत कथा के महत्व बताते हुऐ कहा कि भागवत गीता जितना पवित्र नाम है उतना ही पवित्र इसमें ज्ञान है। संस्था के अध्यक्ष डॉ मोतीलाल गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि श्रीमदभागवत वर्तमान में धर्म से ज्यादा जीवन के प्रति दृष्टिकोण को लेकर न केवल भारत में अपितु पूरे विश्व में ध्यान आकृषित कर रही है। समाजसेवी आरडी शर्मा ने मंच संचालन करते हुऐ कहा कि अति दुर्लभ मनुष्य जीवन को सार्थक करने हेतु श्रीमदभागवत गीता का पठन व मनन आवश्यक है। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने श्रीमदभागवत गीता कथा आयोजन को अपनी स्व. माताश्री कान्ता गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष साईधाम को समर्पित किया और बताया कि कथा का आयोजन 19 से 24 मार्च 2018 सायं 3 से 6 बजे और 25 मार्च यज्ञ और भण्डारे के साथ समपन्न होगा। कथा में सेंकडों भक्तों के अतिरिक्त मुख्य रूप से डीएन कथूरिया, पवन गुप्ता, केऐ पिल्लै, सुचिंत शर्मा, बीनू शर्मा, अश्वनी शर्मा, आरडी शर्मा, डॉ आलोकदीप आदि उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: March 19, 2018

फायर सेफ्टी और फायर मैनेजमेंट पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

( विनोद वैष्णव ) | मंझावली स्थित जेबी नॉलेज पार्क में फायर सेफ्टी और फायर मैनेजमेंट पर एक दिवसीय कार्यशाला और पूर्व अभ्यास का आयोजन आपदा प्रबंधन के विषय विशेषज्ञ डॉक्टर एम.पी. सिंह के द्वारा किया गया| जिसमें डॉक्टर एम.पी. सिंह ने विद्यार्थियों को सिलेंडर मैं रेगुलेटर कैसे लगाना है? कैसे निकालना है? यदि उसमें आग लग जाती है, तो उसको किस प्रकार से कट करना है| आग लगने की सभी बारीकियों से अवगत कराया और बताया कि सिलेंडर जब तक गर्म नहीं होता है, जब तक उसमें आग नहीं लगती है| यदि उसकी पाइप में आग लगी हुई है तो आप अपने हाथ से यदि उस पाइप का आगे वाला हिस्सा बंद कर देते हो तो आग बुझ जाति है| क्योंकि ऑक्सीजन कट हो जाती है, यदि सिलेंडर के चारों ओर आग पकड़ चुकी है तो आप कोई भी गिला कपड़ा लेकर सिलेंडर के चारों ओर लपेट दें ताकि उसको ऑक्सीजन ना मिल सके तो भी आग बुझ जाती है| यदि कहीं किसी कपड़े या किसी वस्तु में आग लग जाती है तो वह जनरल आग कहलाती है| उस जनरल आग को हम एबीसी फायर सिलेंडर के द्वारा बुझा सकते हैं लेकिन उसके बाद भी हमें उस पर पानी डालना पड़ता है| डॉ सिंह ने फायर हाइड्रेंट को लगाना और निकालना सिखाया और बच्चों से अभ्यास भी करवाया| होज पाइपों को जोड़ना भी सिखाया पाइप होते हैं और आग बुझाने के लिए विद्यार्थियों को साथ लेते हुए उन्हीं के हाथों से उस आग को बुझाया कार्बन डाइऑक्साइड सिलेंडर के द्वारा और फॉम सिलेंडर के द्वारा इलेक्ट्रिक आग पर और केरोसिन आग पर काबू पाने के तरीकों की भी विस्तृत जानकारी दी|आग से जलने पर हम अपने शरीर को कैसे बचा सकते हैं और जले हुए आहत व पीड़ित लोगों को किस प्रकार से आग में से बाहर निकाल सकते हैं उसकी भी विस्तृत जानकारी दें कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के डायरेक्टर डॉ हर्षित सिन्हा ने डॉ MP सिंह का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और अंत में कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर माननीय जेपी गुप्ता जी ने धन्यवाद किया उक्त कार्यक्रम में फायर ऑफिसर संजय और डी.पी उधम सिंह की अहम भूमिका रही|
Posted by: | Posted on: March 19, 2018

रिलायंस बिग टीवी ने अपने एचडी डीटीएच सेट-टॉप बॉक्स के लिए महाराष्ट्र और गोवा के 12,000 इंडिया पोस्ट कार्यालयों से हाथ मिलाया 

नई दिल्ली ( विनोद वैष्णव ) | 130 करोड़ भारतीयों को शून्य लागत पर मनोरंजन की पेशकश की घोषणा के बाद, रिलायंस बिग टीवी ने महाराष्ट्र और गोवा के 12,000 इंडिया पोस्ट ऑफिसों से साझेदारी की है। इसके तहत पोस्ट ऑफिस में 500 रुपए का भुगतान कर शुरुआती बुकिंग की जा सकेगी।प्रभावी तौर पर फ्री एचडी एचईवीसी सेट-टॉप बॉक्स, रिलायंस बिग टीवी के वादे के अनुसार, महाराष्ट्र और गोवा के 12,000 इंडिया पोस्ट ऑफिसेस में बुक हो सकेंगे।इस लेटेस्ट डेवलपमेंट पर कमेंट करते हुए, रिलायंस बिग टीवी के डायरेक्टर श्री विजेंदर सिंह ने कहा, “अपने नए ऑफर के जरिये, रिलायंस बिग टीवी भारत में डिजिटल एंटरटेनमेंट के स्पेस को पूरी तरह हिला देने वाला है। हमें खुशी है कि महाराष्ट्र और गोवा के 12,000 इंडिया पोस्ट ऑफिसेस के साथ हमारी भागीदारी हो गई है। इंडिया पोस्ट की पहुँच दूर-दूर तक है। किसी भी लॉजिस्टिक पार्टनर के लिए इससे मुकाबला करना बेहद मुश्किल है। इसी की बदौलत 500 रुपए का भुगतान कर महाराष्ट्र और गोवा के किसी भी पोस्ट ऑफिस में ग्राहक रिलायंस बिग टीवी का सेट-टॉप बॉक्स बुक कर सकते हैं।”अब, हर भारतीय परिवार प्रभावी तौर पर मुफ्त और हाई-क्वालिटी एंटरटेनमेंट हासिल कर सकता है। क्वालिटी एजुकेशनल कंटेंट हर स्टूडेंट की पहुँच में होगा। यह एचडी एचईवीसी सेट-टॉप बॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। इसे इंडिया पोस्ट ऑफिस में बुक किया जा सकता है।रिलायंस बिग टीवी अपने ग्राहकों को पूरा सहयोग देते हुए अपने नेटवर्क को पूरे भारत में पहुँचाना चाहता है और एंटरटेनमेंट, मूवी, स्पोर्ट्स, न्यूज, इंफोटेनमेंट, एजुकेशन, किड्स कंटेंट और कई अन्य सेग्मेंट की सामग्री ग्राहकों तक ले जाना चाहता है। इसकी लेटेस्ट, कटिंग एज एचडी एचईवीसी डिवाइस सुपीरियर डिजिटल क्वालिटी पेश करती है।इतना ही नहीं, रिलायंस बिग टीवी की ओर से प्रस्तुत एचडी एचईवीसी सेट-टॉप बॉक्स में लेटेस्ट फीचर होंगे, जैसे- शैड्यूल रिकॉर्डिंग, यूएसबी पोर्ट, यूट्यूब, चैनल्स को रिकॉर्ड करने और देखने की सुविधा अलग से।रिलायंस बिग टीवी की ओर से भारत में पहली बार भव्य पेशकश की जा रही है, जिनमें कई पे चैनल्स एक साल तक फ्री नजर आएंगे। 500 एफटीए चैनल्स 5 साल तक मुफ्त में देखे जा सकेंगे। इतना ही नहीं, डायरेक्टर का दावा है कि यूनिफाइल कंज्यूमर ऑफर के जरिये कंपनी डिजिटल इंडिया को सपोर्ट करेगी और शहरी व ग्रामीण भारत को एंटरटेनमेंट और एजुकेशन के एक प्लेटफार्म पर ले आएगी।रिलायंस बिग टीवी की ओर से प्री-बुकिंग नई पेशकश है जो एक मार्च, 2018 से शुरू हो चुकी है।  पोस्ट ऑफिस में 500 रुपए का भुगतान कर बुकिंग कर सकते हैं। सेट-टॉप बॉक्स और आउटडोर यूनिट (ओडीयू) मिलने पर खरीदारों को बची हुई राशि 1,500 रुपए का भुगतान करना होगा। तब उन्हें एक साल तक एचडी चैनल्स एक साल तक मुफ्त मिलेंगे। साथ ही 500 एफटीए चैनल्स 5 साल तक मुफ्त मिलेंगे।

Posted by: | Posted on: March 19, 2018

लक्ष्य की फरीदाबाद टीम ने ” लक्ष्य गाँव गाँव की ओर” अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन गाँव समयपुर में किया

विनोद वैष्णव |  लक्ष्य की फरीदाबाद टीम ने ” लक्ष्य गाँव गाँव की ओर” अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन हरियाणा के जिला फरीदाबाद के गाँव समयपुर में किया | जिसमे  लगभग दस गाँवो के लोगो ने विशेषतौर से महिलाओ व् युवाओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया लक्ष्य की हरियाणा कमाण्डर कविता जाटव ने महापुरुषों को नमन कियातथा  कैडर कैम्प में महिलाओ की अच्छी उपस्तिथि पर खुसी जाहिर करते हुए उनकाधन्यवाद किया | कविता जाटव ने कहा की बहुजन समाज के आंदोलन के लिए महिलाओ  व् युवाओ को आगे आना होगा | उन्होंने कहा कि लक्ष्य देश में पहला संगठन है जो महिलाओ को नेतृत्व लिए तैयार कर रहा है और लक्ष्य का यह प्रयोग अच्छे स्तर पर सफल भी हो रहा है | उन्होंने बताया कि लक्ष्य कीकमांडर शोषण के खिलाफ सडको पर भी उतर रही है और बहुजन समाज को जागरूक करने के लिए गाँव गाँव जा रही है | उन्होंने लक्ष्य द्वारा 8 अप्रैल कोलखनऊ में  आयोजित ” बहुजन भागीदारी महारैली” में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील भी की लक्ष्य कमांडर मिलाप सिंह ने कहा कि  आजादी के 70 वर्षो के बाद भी बहुजन समाज को उनके अधिकार नहीं मिल पाए है | उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहाकि देश भर में बहुजनो पर आये दिन अमानवीय घटनाये होती रहती है और जब इन घटना पर सरकार अपनी चुप्पी साध लेती है तब और भी कष्टकारी होजाता है | उन्होंने सरकारों में बैठे बहुजन समाज के  नेताओ पर  प्रहार करते हुए कहा कि ये नेता भी बहुजन समाज  के अधिकारों के लिए व् उन पर हो रहेअत्याचारों पर  अपना मुँह तक नहीं खोलते है जोकि बहुत दुखद है लक्ष्य कमांडर पुष्पा नेहरा ने बहुजन समाज व् महिलाओ के उत्थान में  बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के योगदान की विस्तार से  चर्चा की | उन्होंनेबच्चो की शिक्षा पर  जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही बहुजन समाज अपनी बिगड़ी को   बना सकता है अतं हमें अपने बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा देनीहोगी लक्ष्य के एन.सी.आर. प्रभारी गंगा लाल गौतम ने लक्ष्य के कार्यो व् उद्देश्यों को विस्तार से समझाया | उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को अपनी सामाजिकजड़ो को मजबूत करना होगा ताकि वो अपने अधिकारों को प्राप्त कर सके |

लक्ष्य कमांडर शंकर लाल, नीरज नारहवाल, धर्मेंद्र कुमार, दौलत राम बौद्ध, अशोक नेहरा, मायावती  व् हरीश