Saturday, June 2nd, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: June 2, 2018

2019 में भाजपा का परचम लहराना है इसके लिए हम सभी को और तेजी से कार्य करने है :-गोपाल शर्मा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। भारतीय जनता पार्टी की बैठक का आयोजन सैक्टर 9 स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष राज कुमार बोहरा, मीडिया सह प्रभारी दीपक मोहन, आईटी सैल जिला प्रभारी अमित आहूजा सहित मण्डल अध्यक्ष व सभी जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि आगामी 2019 में भाजपा का परचम लहराना है इसके लिए हम सभी को और तेजी से कार्य करने है और जनता को भाजपा की नीतियों से अवगत करवाना है। उन्होंने कहा कि 9 जून से 11 जून तक बूथो पर विशेष संपर्क अभियान चलाये जाये। प्रत्येक बूथ पर बूथ प्रमुख कम से कम 50 लोगों से मिलकर उन्हें भाजपा के साथ जोडे और उन्हें भाजपा की नीतियों से भली भांति अवगत कराये। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ आगामी 11 जून तक बुद्धिजीवी, साहित्यकार और कलाकार सम्मेलनो का आयोजन भी करवाया जाना है जिसके लि उन्होंने दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि इन सम्मेलनो में केद्र की उन 15 योजनाओं के बारे में विचाार विमर्श किया जायेगा जिनके लागू होने से आमजन को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहाकि आगामी 7 व 8 जून को ेयुवा मोर्चा द्वारा निकाली जा रही बाईक रैली को भी सफल बनाने का आव्हान किया।
शर्मा ने कहाकि प्रत्येक पदाधिकारी को पांच बूथ पर विशेष संपर्क अभियान चलाना चाहिए ताकि भाजपा को और अधिक मजबूती मिल सके। जिसमें मंडल कार्यकारिणी के सदस्य भी उनके संपर्क कर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और प्रचार सामग्री बांटेंगे।
उन्होंने कहा कि विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाये विपक्ष के हमलो का जवाब देने के लिए ऐसे अभियान लोकसभा और विधानसभा चुनाव तक चलते रहेंगे जिसके लिए कार्यकर्ता पूरी तरह सेे तैयार रहे।
जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता मिशन 2019 की तैयारियों में जुट जाये और एक बार फिर देश को स्वच्छ, ईमानदार भाजपा सरकार का शासन दे ताकि देश व प्रदेश की जनता को भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों से बचाया जा सके।

Posted by: | Posted on: June 2, 2018

क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आयेगी: दीपक चौधरी

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक विकास एवं सुविधाएं देना ही मेरा लक्ष्य है यह उदगार पार्षद दीपक चौधरी ने बल्लभगढ मैन बाजार में नवनिर्मित शौचालय के शुभारंभ अवसर पर कही। इस मौके पर उपस्थित सैकडो व्यापारियों ने दीपक चौधरी का आभार जताया।
दीपक चौधरी ने कहा कि इस कार्य के लिए माननीय केबिनेट मंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर के द्वारा धनराशि दिये जाने पर आभार जताया ओर कहा कि उन्होंने सदैव बल्लभगढ के विकास के लिए प्राथमिकता दिखाई है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों, आम व्यक्तियो को अधिक से अधिक सुविधाएं देना ही मेरा लक्ष्य हे और इस लक्ष्य को मैं पूरा भी कर रहा। उन्होंने कहा कि आज बल्लभगढ में किसी प्रकार की कमी नहीं है और विकास तेजी से हो रहा है।
दीपक चौधरी ने कहा कि इस क्षेत्र को वीआईपी क्षेत्र का दर्जा दिलाना ही मेरा लक्ष्य है और इसके लिए आप सभी का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने कहाकि आपकी मांगो केा पूरा करना मेरा काम है और जो काम हो रहे है उनको संभाल कर व स्वच्छ रखना आप लोगों का काम है ताकि यह क्षेत्र सौंदर्यीकरण एवं विकास में सबसे अव्वल रहे यही मेरी आप सभी से अपील है।
इस मौके पर उपस्ािित व्यापारियो त्रिलोचन सिंह, पूरन बरेजा, राजेन्द्र, मनोहर लाल, विनोद सेठी, संजीव, धर्मपाल अरोडा, अशोक भुटैजा, श्याम सुंदर, प्रवीन कुमार, विमलेश जैन, मा.कुलवीर सिंह, बीडी शर्मा, देव धारीवाल, जय भगवान पण्डित जी सहित अन्य व्यापारियों ने संयुक्त रूप से कहा इस माँग को हम पिछले कई वर्षो से लगातार उठाते रहे है पंरतु कई लोग आये ओर कई चले गये किसी ने हमारी इस मांग को कभी प्राथमिकता नहीं दी परंतु पहले व्यक्ति आप हो जिसने इस मांग को पूरा कर इस क्षेत्र के व्यापारियों को एक सौगात दी है जिसके लिए हम सदेव आपके आभारी रहेंगे।