Tuesday, July 24th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: July 24, 2018

आयुष्मान भारत की स्थापना के लिए औरंगाबाद में  निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

( विनोद वैष्णव )|  भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की भावना के अनुरूप आयुष्मान भारत की स्थापना के संकल्प हेतु एम वी एन विश्वविद्यालय द्वारा औरंगाबाद (होडल) हरियाणा में निःशुल्क स्वास्थ्य व परामर्श शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राजीव रतन ने बताया की भौतिक जगत के लिए प्रथम सुख निरोगी काया है और निरोगी भारत की स्थापना के लिए भारत के प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की गारंटी करनी होगी, इसी भावना के साथ एम वी एन विश्वविद्यालय के ओपीडी विभाग के डॉक्टर तरनजीत सिंह, डॉ दिव्या अग्रवाल, डॉ अनु भारती ने अपनी टीम के साथ औरंगाबाद (होडल) के 167 ग्रामीण पुरुषों/महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श की।
इस शिविर में गलत तरीके से बैठने, पानी कम पीने, पूरी नींद ना लेने, निष्क्रिय लाइफ स्टाइल, तनाव और डायबिटीज जनित रोगौं, नाक, कान, गले की विभिन्न समस्याएं, हड्डियों के विभिन्न रोग, मियादी बुखार, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, लकवा, सियाटिका, जोड़ों के दर्द, मांसपेशियों की समस्याएं, स्लिप डिस्क, हाथ पैर में झुनझुनाहट, तलवे व पैरों में जलन आदि विभिन्न समस्याओं की जांच की गई और फार्मेसी डिपार्टमेंट के तरुण विरमानी और डॉ राहुल वार्ष्णेय ने स्वास्थ्य शिविर में आए ग्रामीणों को जागरूक किया और बताया कि व्यक्ति रोजाना 3 से 4 लीटर पानी पीकर और 10 मिनट व्यायाम कर कर अपने को स्वस्थ रख सकता है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे. वी. देसाई ने ओरंगाबाद के सरपंच का धन्यवाद जी दिया और बताया एम वी एन विश्वविद्यालय के ओपीडी विभाग, फार्मेसी, बी.पी.टी विभाग के डॉक्टर व शिक्षकगण आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य व परार्मश शिविर करते रहेगें।
इस अवसर पर कपिल चौहान, विवेक चौधरी, त्रिलोक शर्मा, अशोक शर्मा, वीना चौधरी, दीपक भारद्वाज, सतवीर सौरोत, श्याम भाटी, राजेश भाटी, सुभाष चंद्रा, मुकेश भारद्वाज, नारायण शर्मा, प्रेम शर्मा, लालचंद्र, देवेंद्र चौहान, राज चौहान, सुन्दर सिंहआदि लोगों ने अपने सहयोग से इस शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
Posted by: | Posted on: July 24, 2018

खादी को स्वरोजगार और रोजगार का मनाएंगे माध्यम- विजय शर्मा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): फरीदाबाद में खादी के प्रचार प्रसार को बढ़ाने के लिए खादी
बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य विजय शर्मा ने हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड
के जिलाधिकारी अनिल दलाल से मुलाकात की। इस बैठक में इस बात पर चर्चा की
गई कि कैसे लोगों को खादी के प्रचार और उद्योग से जोड़ा जा सके। विजय
शर्मा ने कहा कि खादी हमारे देश की पहचान है और हरियाणा में इसे आगे
बढ़ाना बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि खादी के
छोटे-छोटे उद्योग लगाने के लिए लोगों को सरकार से लोन दिलाना और
स्वरोजगार को आगे बढ़ाने पर सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उद्योग
लगाने के साथ-साथ खादी स्टोर की संख्या को बढ़ाना भी जरूरी है ताकि लोगों
को आसानी से घर के नजदीक ही खादी के कपड़े उपलब्ध हो सकें। विजय शर्मा ने
कहा कि खादी बोर्ड का पूरा सहयोग करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और
उद्योग मंत्री विपुल गोयल खादी उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए लगातार
प्रयास कर रहे हैं और योजनाबद्ध तरीके से खादी को रोजगार का माध्यम भी
बनाया जा रहा है। इस मौके पर विजय शर्मा के साथ बलवान शर्मा और सोनू भी
मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: July 24, 2018

भगत श्री मेवाराम मेमोरियल ट्रस्ट (रजि.)  दवारा ”सातवाँ वन महोत्सव” का आयोजन

फरीदाबाद, 24 जुलाई। गौशाला तिगांव में भगत श्री मेवाराम मेमोरियल ट्रस्ट (रजि.)  दवारा ”सातवाँ वन महोत्सव” कार्यक्रम में मुख्यातिथि राजेश नागर वरिष्ठ भाजपा नेता तिगांव विधानसभा क्षेत्र व अमन गोयल युवा भाजपा नेता का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष कमलेश शास्त्री व उपाध्यक्ष वी.पी. नागर ने किया। साथ ही गाँव तिगांव गौशाला के प्रबंधक कमेटी व सरपंच रिंकू जोडला ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यातिथि राजेश नागर ने कहा की ट्रस्ट ने जो वन महोत्सव कार्यक्रम में वृक्षारोपण का कार्य किया है वह एक नेक कार्य है। पेड़ पौधों से जीवन मिलता है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण को शुद्ध करना चाहिए। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा की उपस्थित समस्त सरदारी ने जीत का आशीर्वाद हाथ उठा कर दिया जिसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूँ। विशिष्ठ अतिथि अमन गोयल ने इस अवसर पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने जन्मदिन पर पेड़ पौधे लगायें और इनका बच्चों की तरह देखभाल करें। यह हमें शुद्ध पर्यावरण और जीवन देते हैं। इसीलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। वन महोत्सव का मुख्य उदेश्य लोगों को पेड़ों के प्रति जागरूक करना है। गौशाला प्रबंधक कमेटी की मागों को शीघ्र पूरा कराया जायेगा। धन्यवाद करते हुए वी.पी. नागर ने बताया कि आज हमने गौशाला में पीपल, बड, नीम, अर्जुन, अमरनाथ, जामुन, पिलखन, इत्यादि के 500 पेड़ पौधे लगाये हैं  तथा बरसात के मौसम में ट्रस्ट की तरफ से लगातार इसी तरह पौधारोपण किया जाता रहेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से ट्रस्ट की महिला विंग की राष्ट्रिय अध्यक्ष सुनीता नागर, सुरेन्द्र शर्मा बबली (राष्ट्रिय अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा ), पार्षद नरेश नम्बरदार, पार्षद कुलवीर तेवतिया, पार्षद सुरेश, ईश्वर नम्बरदार, भोला अधाना, सुरेश अधाना, देव अधाना, राकेश महेश्वरी, जसराम दलाल, राकेश गर्ग, बाबू चंदीला(बुढैना), अनुष्का खत्री, स्नेहलता मेहता आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।