फरीदाबाद, 24 जुलाई। गौशाला तिगांव में भगत श्री मेवाराम मेमोरियल ट्रस्ट (रजि.) दवारा ”सातवाँ वन महोत्सव” कार्यक्रम में मुख्यातिथि राजेश नागर वरिष्ठ भाजपा नेता तिगांव विधानसभा क्षेत्र व अमन गोयल युवा भाजपा नेता का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष कमलेश शास्त्री व उपाध्यक्ष वी.पी. नागर ने किया। साथ ही गाँव तिगांव गौशाला के प्रबंधक कमेटी व सरपंच रिंकू जोडला ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यातिथि राजेश नागर ने कहा की ट्रस्ट ने जो वन महोत्सव कार्यक्रम में वृक्षारोपण का कार्य किया है वह एक नेक कार्य है। पेड़ पौधों से जीवन मिलता है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण को शुद्ध करना चाहिए। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा की उपस्थित समस्त सरदारी ने जीत का आशीर्वाद हाथ उठा कर दिया जिसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूँ। विशिष्ठ अतिथि अमन गोयल ने इस अवसर पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने जन्मदिन पर पेड़ पौधे लगायें और इनका बच्चों की तरह देखभाल करें। यह हमें शुद्ध पर्यावरण और जीवन देते हैं। इसीलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। वन महोत्सव का मुख्य उदेश्य लोगों को पेड़ों के प्रति जागरूक करना है। गौशाला प्रबंधक कमेटी की मागों को शीघ्र पूरा कराया जायेगा। धन्यवाद करते हुए वी.पी. नागर ने बताया कि आज हमने गौशाला में पीपल, बड, नीम, अर्जुन, अमरनाथ, जामुन, पिलखन, इत्यादि के 500 पेड़ पौधे लगाये हैं तथा बरसात के मौसम में ट्रस्ट की तरफ से लगातार इसी तरह पौधारोपण किया जाता रहेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से ट्रस्ट की महिला विंग की राष्ट्रिय अध्यक्ष सुनीता नागर, सुरेन्द्र शर्मा बबली (राष्ट्रिय अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा ), पार्षद नरेश नम्बरदार, पार्षद कुलवीर तेवतिया, पार्षद सुरेश, ईश्वर नम्बरदार, भोला अधाना, सुरेश अधाना, देव अधाना, राकेश महेश्वरी, जसराम दलाल, राकेश गर्ग, बाबू चंदीला(बुढैना), अनुष्का खत्री, स्नेहलता मेहता आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
Related Posts
बेटियों को आम आदमी पार्टी में मिलेगा पूरा मान सम्मान : हरेंद्र भाटी
फरीदाबाद, 29 जनवरी : वार्ड नंबर 37, आजाद नगर बल्लभगढ़ से मोनिका मोरिया, एम ए पॉलिटिक्स को पार्टी में शामिल…
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय यज्ञशाला में युवा महोत्सव भागीदारी के लिए मंगलकामना यज्ञ
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : युवा महोत्सव में एक सफल भागीदारी के लिए डीएवी शताब्दी महाविद्यालय यज्ञशाला में मंगलकामना यज्ञ का…
स्वास्थ्य योजनाओं में कैनविन का अहम योगदान: सीएमओ डा. विरेंद्र यादव
गुरुग्राम ( विनोद वैष्णव ) : चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा नाम बन चुके कैनविन फाउंडेशन ने एक कदम और…