फरीदाबाद, 24 जुलाई। गौशाला तिगांव में भगत श्री मेवाराम मेमोरियल ट्रस्ट (रजि.) दवारा ”सातवाँ वन महोत्सव” कार्यक्रम में मुख्यातिथि राजेश नागर वरिष्ठ भाजपा नेता तिगांव विधानसभा क्षेत्र व अमन गोयल युवा भाजपा नेता का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष कमलेश शास्त्री व उपाध्यक्ष वी.पी. नागर ने किया। साथ ही गाँव तिगांव गौशाला के प्रबंधक कमेटी व सरपंच रिंकू जोडला ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यातिथि राजेश नागर ने कहा की ट्रस्ट ने जो वन महोत्सव कार्यक्रम में वृक्षारोपण का कार्य किया है वह एक नेक कार्य है। पेड़ पौधों से जीवन मिलता है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण को शुद्ध करना चाहिए। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा की उपस्थित समस्त सरदारी ने जीत का आशीर्वाद हाथ उठा कर दिया जिसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूँ। विशिष्ठ अतिथि अमन गोयल ने इस अवसर पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने जन्मदिन पर पेड़ पौधे लगायें और इनका बच्चों की तरह देखभाल करें। यह हमें शुद्ध पर्यावरण और जीवन देते हैं। इसीलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। वन महोत्सव का मुख्य उदेश्य लोगों को पेड़ों के प्रति जागरूक करना है। गौशाला प्रबंधक कमेटी की मागों को शीघ्र पूरा कराया जायेगा। धन्यवाद करते हुए वी.पी. नागर ने बताया कि आज हमने गौशाला में पीपल, बड, नीम, अर्जुन, अमरनाथ, जामुन, पिलखन, इत्यादि के 500 पेड़ पौधे लगाये हैं तथा बरसात के मौसम में ट्रस्ट की तरफ से लगातार इसी तरह पौधारोपण किया जाता रहेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से ट्रस्ट की महिला विंग की राष्ट्रिय अध्यक्ष सुनीता नागर, सुरेन्द्र शर्मा बबली (राष्ट्रिय अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा ), पार्षद नरेश नम्बरदार, पार्षद कुलवीर तेवतिया, पार्षद सुरेश, ईश्वर नम्बरदार, भोला अधाना, सुरेश अधाना, देव अधाना, राकेश महेश्वरी, जसराम दलाल, राकेश गर्ग, बाबू चंदीला(बुढैना), अनुष्का खत्री, स्नेहलता मेहता आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
Related Posts
पानी के लिए हा-हाकार, सैक्टर-21डी निवासियों ने किया सीमा त्रिखा के घर का घेराव
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : पानी की किल्लत को लेकर बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा के घर का…
विधानसभा में भी रखेंगे उद्योगपतियों की मांगें : नयनपाल रावत
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| उद्योगों को लेकर पृथला के विधायक व हरियाणा सरकार में वेयरहाउसिंग चेयरमैन नयनपाल रावत ने उद्योगपतियों के…
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हवनयज्ञ के साथ संपन्न हुआ 2020 -2021 शिक्षा सत्र
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। २०१९ के शिक्षा सत्र के समापन…