पट्रोल की कीमतों का बढऩा सरकार की मंशा पर सवाल

भिवानी( विनोद वैष्णव )। पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही रही और मोदी सरकार मौन धारण किए बैठी है। ये बात हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला ने आज निरन्तर बढ़ रही तेल की कीमतों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही। बुवानीवाला ने कहा कि पेट्रोल की कीमते रिकार्ड स्तर पर पहुंचकर आम आदमी के जेब में आग लगा रही है। उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने के बावजूद भारत में पट्रोल की कीमतों का बढऩा सरकार की मंशा पर सवाल उठाता है। बुवानीवाला ने कहा कि मोदी सरकार को देश की जनता से कोई सरोकार नहीं है वह आम जनता से पैसा लुटकर सिर्फ चुनिंदा पुंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए काम रही है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो पेट्रोल की कीमतें कम कर सकती है परन्तु सरकार जानबूझ कर ऐसा नहीं करना चाहती। जनता की परेशानी का आनंद ले रही मोदी सरकार को आने वाले चुनावों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेंगा। बुवानीवाला ने कहा कि यूपीए शासनकाल में अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ी कीमतों के कारण महंगे हुए पट्रोल पर नग्न प्रदर्शन करने वाले ट्विटर नेता आज चुप्पी साधे बैठे हैं जबकि भाजपा शासनकाल में कच्चे तेल की कीमते भी कम है फिर भी पट्रोल की कीमतें आए दिन अपने उच्चतम स्तर पर रिकार्ड तोड़ रही है। बुवानीवाला ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर केन्द्र सरकार पट्रोल और डीजल की कीमतों पर कंट्रोल रख सकती है तो चुनाव के चुनाव के बाद क्यों नही? उन्होंने कहा कि संविधान मे सरकार का काम सेवा करना है न कि कमाई करना, लेकिन मोदी जी ने पट्रोल पर मोटी कमाई शुरू कर देश मे महंगाई बढ़ा दी है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि पट्रोल व डीजल की कीमतों को जल्द से जल्द काबू कर आम जनता को राहत दी जाए। बुवानीवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर 26 मई को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाएगी, इस राष्ट्रीयस्तर के विरोध में सभी राज्यों की राजधानियों और जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन आयोजित कर देशभर में मोदी सरकार के विश्वासघात का जनता के सामने पर्दाफाश किया जाएगा।