भिवानी( विनोद वैष्णव )। पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही रही और मोदी सरकार मौन धारण किए बैठी है। ये बात हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला ने आज निरन्तर बढ़ रही तेल की कीमतों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही। बुवानीवाला ने कहा कि पेट्रोल की कीमते रिकार्ड स्तर पर पहुंचकर आम आदमी के जेब में आग लगा रही है। उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने के बावजूद भारत में पट्रोल की कीमतों का बढऩा सरकार की मंशा पर सवाल उठाता है। बुवानीवाला ने कहा कि मोदी सरकार को देश की जनता से कोई सरोकार नहीं है वह आम जनता से पैसा लुटकर सिर्फ चुनिंदा पुंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए काम रही है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो पेट्रोल की कीमतें कम कर सकती है परन्तु सरकार जानबूझ कर ऐसा नहीं करना चाहती। जनता की परेशानी का आनंद ले रही मोदी सरकार को आने वाले चुनावों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेंगा। बुवानीवाला ने कहा कि यूपीए शासनकाल में अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ी कीमतों के कारण महंगे हुए पट्रोल पर नग्न प्रदर्शन करने वाले ट्विटर नेता आज चुप्पी साधे बैठे हैं जबकि भाजपा शासनकाल में कच्चे तेल की कीमते भी कम है फिर भी पट्रोल की कीमतें आए दिन अपने उच्चतम स्तर पर रिकार्ड तोड़ रही है। बुवानीवाला ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर केन्द्र सरकार पट्रोल और डीजल की कीमतों पर कंट्रोल रख सकती है तो चुनाव के चुनाव के बाद क्यों नही? उन्होंने कहा कि संविधान मे सरकार का काम सेवा करना है न कि कमाई करना, लेकिन मोदी जी ने पट्रोल पर मोटी कमाई शुरू कर देश मे महंगाई बढ़ा दी है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि पट्रोल व डीजल की कीमतों को जल्द से जल्द काबू कर आम जनता को राहत दी जाए। बुवानीवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर 26 मई को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाएगी, इस राष्ट्रीयस्तर के विरोध में सभी राज्यों की राजधानियों और जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन आयोजित कर देशभर में मोदी सरकार के विश्वासघात का जनता के सामने पर्दाफाश किया जाएगा।
Related Posts
फरीदाबाद जेल में जेल रेडियो के लिए ऑडिशन शुरू
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)। फरीदाबाद जेल रेडियो के लिए 5 कैदियों को रेडियो जॉकी के रूप में चुना गया है। ऑडिशन का संचालन जय…
तिगांव पहुंचने पर भाजपा नेता राजेश नागर ने किया राज्यसभा सांसद का भव्य स्वागत
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। भाजपा के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा प्रभारी डा. अनिल जैन का तिगांव विधानसभा पहुंचने पर…
लक्ष्य की फरीदाबाद टीम ने ” लक्ष्य गाँव गाँव की ओर” अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन गाँव समयपुर में किया
विनोद वैष्णव | लक्ष्य की फरीदाबाद टीम ने ” लक्ष्य गाँव गाँव की ओर” अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन हरियाणा के जिला फरीदाबाद के गाँव समयपुर में किया | जिसमे लगभग दस गाँवो के लोगो ने विशेषतौर से महिलाओ व् युवाओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया लक्ष्य की हरियाणा कमाण्डर कविता जाटव ने महापुरुषों को नमन कियातथा कैडर कैम्प में महिलाओ की अच्छी उपस्तिथि पर खुसी जाहिर करते हुए उनकाधन्यवाद किया | कविता जाटव ने कहा की बहुजन समाज के आंदोलन के लिए महिलाओ व् युवाओ को आगे आना होगा | उन्होंने कहा कि लक्ष्य देश में पहला संगठन है जो महिलाओ को नेतृत्व लिए तैयार कर रहा है और लक्ष्य का यह प्रयोग अच्छे स्तर पर सफल भी हो रहा है | उन्होंने बताया कि लक्ष्य कीकमांडर शोषण के खिलाफ सडको पर भी उतर रही है और बहुजन समाज को जागरूक करने के लिए गाँव गाँव जा रही है | उन्होंने लक्ष्य द्वारा 8 अप्रैल कोलखनऊ में आयोजित ” बहुजन भागीदारी महारैली” में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील भी की लक्ष्य कमांडर मिलाप सिंह ने कहा कि आजादी के 70 वर्षो के बाद भी बहुजन समाज को उनके अधिकार नहीं मिल पाए है | उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहाकि देश भर में बहुजनो पर आये दिन अमानवीय घटनाये होती रहती है और जब इन घटना पर सरकार अपनी चुप्पी साध लेती है तब और भी कष्टकारी होजाता है | उन्होंने सरकारों में बैठे बहुजन समाज के नेताओ पर प्रहार करते हुए कहा कि ये नेता भी बहुजन समाज के अधिकारों के लिए व् उन पर हो रहेअत्याचारों पर अपना मुँह तक नहीं खोलते है जोकि बहुत दुखद है लक्ष्य कमांडर पुष्पा नेहरा ने बहुजन समाज व् महिलाओ के उत्थान में बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के योगदान की विस्तार से चर्चा की | उन्होंनेबच्चो की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही बहुजन समाज अपनी बिगड़ी को बना सकता है अतं हमें अपने बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा देनीहोगी लक्ष्य के एन.सी.आर. प्रभारी गंगा लाल गौतम ने लक्ष्य के कार्यो व् उद्देश्यों को विस्तार से समझाया | उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को अपनी सामाजिकजड़ो को मजबूत करना होगा ताकि वो अपने अधिकारों को प्राप्त कर सके | लक्ष्य कमांडर शंकर लाल, नीरज नारहवाल, धर्मेंद्र कुमार, दौलत राम बौद्ध, अशोक नेहरा, मायावती व् हरीश