तेनालीराम सीरियल के मनी ने डी.सी. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का सन्देश दिया

Posted by: | Posted on: August 28, 2018
( विनोद वैष्णव )|  डी.सी. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे टी.वी. कलाकार सोहित विजय सोनी (तेनालीराम सीरियल के मनी) ने पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का सन्देश दिया। स्कूल के निदेशक पवन गुप्ता व प्राचार्या ज्योति गुप्ता ने स्कूल मे पधारने पर स्वागत किया।  डी.सी.मॉडल स्कूल का लक्ष्य 11000 पेड़ पौधे लगाने की मुहीम को आगे बढ़ाते हुए सोहित विजय सोनी ने कहा की पर्यावरण को बचाने व बच्चों को संस्कार देने का जो कार्य कर रहा है वह बहुत सराहनीय है। मैं आज बहुत खुश हूँ की डी.सी. मॉडल जैसे स्कूल ने जो आदर व सम्मान दिया है वह मैं जिन्दगी भर याद रखूँगा। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर बच्चों ने योगा और नाटक की प्रस्तुति दी।बच्चों ने योग के माध्यम से निरोग रहने का सन्देश भी दिया। नाटक के माध्यम से यह सन्देश भी दिया की फ़ोन का सही उपयोग करना चाहिए ना की दुरूपयोग। कलाकार सोहित विजय सोनी ने बच्चों को ऑटोग्राफ्स देकर प्यार बांटा। बच्चों में भी ऑटोग्राफ्स लेने की होड़ लगी हुई थी और चेहरे पर ख़ुशी देखने को मिल रही थी। प्राचार्या ज्योति गुप्ता ने धन्यवाद करते हुए कहा की आज हमारे स्कूल के लिए बहुत अच्छा दिन है जो इतने बड़े हास्य कलाकार आज हमारे बीच में हैं। स्कूल की दो अध्यापिका मिनाक्षी डुडेजा व चन्दन के आज जन्मदिन वाले दिन सभी ने उनको ढेर सारी बधाईयाँ दी। दोनों अध्यापिकाओं ने अपने जन्म दिन के मौके पर पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।
        इस अवसर पर भगत श्री मेवाराम मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रिय अध्यक्ष कमलेश शास्त्री, सोमेश शर्मा, संजय सोनी, हरिशंकर शर्मा, श्याम सुन्दर शास्त्री, ज्ञानचंद वर्मा, राजरानी, मिनाक्षी डुडेजा, चन्दन आदि अध्यापक गण व गणमान्य आदि मौजूद थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *