Saturday, September 1st, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: September 1, 2018

बेलगाम हॉर्नों से जनता परेशान

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। फरीदाबाद में वाहनों से हो रहे ध्वनि प्रदूषण का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। नौजवान तबके के मनचले युवक अपने बाईकों व बुलैट वाहनों में अत्याधिक तेज बजने वाला हॉर्न अथवा पटाखा साइलेंसर लगा सड़कों पर लोगों को परेशान कर देते हैं। ऐसे में बुजुर्ग व्यक्ति, छोटे बच्चे अथवा दिल के रोग से पीड़ित लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आम लोगों का कहना है कि सड़कों पर पैदल चलना भी आज के समय में सुरक्षित नहीं हैं। उम्र से पहले ही बच्चे बाईकों पर सवार होकर सड़कों पर तेजी का स्टंट दिखाते हैं। प्रायः यह भी देखा गया है कि पुलिस प्रशासन द्वारा बाईकों की जांच होती है, चालान भी होते हैं, परन्तु हॉर्नो और पटाखों के प्रति पुलिस प्रशासन की पकड़ ढीली है। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वे बाईकों के हॉर्नो की जांच अवश्य करें। सबसे ज्यादा गलियों तथा सैक्टरों के अंदर ऐसे वाहनों की जांच की जाए ताकि ध्वनि प्रदूषण से लोगों को बचाया जा सके।