October, 2018

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: October 23, 2018

 होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल ने सामाजिक दायित्व निभाते नेत्रहीन खिलाड़ियों को 10 हज़ार रुपये का चेक भेंट किया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । स्थानीय नाहर सिंह स्टेडियम में नेत्रहीन खिलाड़ियों के क्रिकेट मैच में इन विशेष खिलाड़ियों का मैच देखने व प्रोत्साहित करने गए होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए उन्हें दस हज़ार रुपये का चेक भेंट किया। आज नाहर सिंह स्टेडियम में भारत तथा श्रीलंका के नेत्रहीन खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट मैच था। नेशनल एसोसिएशन फोर द ब्लाइंड की फरीदाबाद शाखा के नाम भेंट किया गया चेक इस अवसर पर उपस्थित केंद्रीय राज्य मंत्री  कृषणपाल गुर्जर एवं  विधायक सीमा त्रिखा के माध्यम से दिया गया।  होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक  साकेत भाटिया का कहना है कि उनका स्कूल बच्चों को सामाजिक दायित्व एवं भारतीय संस्कारों के प्रति प्रेरित करता है , जिसके तहत आज उनके स्कूल के बच्चे नेत्रहीन खिलाड़ियों के मैच में उन्हें प्रोत्साहित करने गए। स्कूल प्रबंधन के इस कदम के लिए  गुर्जर तथा सीमा त्रिखा ने बधाई दी और कहा कि संस्कारित बच्चों से स्वच्छ समाज का गठन होता है।

Posted by: | Posted on: October 23, 2018

दुष्यंत के लिए हजारों कार्यकर्ताओं ने बिछाए पलक पांवड़े

जींद( विनोद वैष्णव )। परीक्षा की इस घड़ी में न तो विचलित हूं, न डरा हूं और न ही निराश। मेरा हौसला कार्यकर्ता हैं और इन्हीं कार्यकर्ताओं से मिल रहा अपार स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए ऑक्सीजन है। यह शब्द हिसार से युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहे। यहां पहुंचने पर सांसद दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं में दुष्यंत को लेकर जोश का आलम यह था कि वे 9 बजे ही दुष्यंत के लिए पलक पांवड़े बिछाए खड़े थे। उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं ने फूल बरसा कर अपनी भावनाएं व्यक्त की। आज की बैठक में कुछ चेहरों को छोड़कर अधिकांश पदाधिकारी और कार्यकर्ता दुष्यंत को सुनने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे थे।
जींद इनेलो पार्टी कार्यालय में सांसद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने उनको जो नोटिस दिया है। उसे पढकर उनको दुख हुआ है, क्योंकि पत्र में लिखे कठोर शब्द
इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के नहीं बल्कि पार्टी के खिलाफ साजिश कर्ताओं के हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कठोर लहजे में ओपी चौटाला के खिलाफ बोलने पर भी आपति जताते हुए कहा कि चौटाला साहब उनके लिए आदरणीय है। कोई भी कार्यकर्ता उनके खिलाफ नहीं बोलेगा। सांसद ने कहा कि पार्टी ने उनको नोटिस देने से पहले भूंकप की गहराई नहीं नापी। इस दौरान उन्होंने हर बात पर कहा कि इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला के फैसले का वह स्वागत करेंगे और अपने कार्यकर्ताओं के हौसले नहीं टूटने देंगे। सांसद ने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की फौज है। वह इन बेरोजगार युवा साथियों के रोजगार की लड़ाई के लिए इस शिक्षित वर्ग को साथ लेकर सड़क पर उतरकर इनकी लड़ाई लड़ेंगे। सांसद ने कहा कि अकेले गुरूग्राम में १७.५० लाख नौकरियां है। यहां पर प्रदेश के युवाओं का हिस्सा निर्धारित करवाया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रधान कृष्ण राठी, विधायक अनूप धानक, दयानंद कुंडू, प्रदीप गिल, कृष्ण मिढ़ा, शीला भ्यान, डॉ. रामचंद्र जांगड़ा,सत्येंद्र ढुल, विनोद सिंगला, बिजेंद्र रेढू, अशोक गोयल, विकास सिहाग,काला नंबरदार, बिट्टू नैन, नसीब घसो, अनिल कुंडू, उमेद लोहान, सुनील राणा सहित भारी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: October 23, 2018

बाल कल्याण स्कूल में सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता आयोजन किया गया

( विनोद वैष्णव ) | बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता 2018 – 19 की परीक्षा का आयोजन किया गया l परीक्षा का स्तर 3 चरणों में लिया गया l जिसमें स्तर 1 तीसरी से पांचवी कक्षा तक , स्तर 2 कक्षा छठी से आठवीं तक तथा स्तर 3 कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रतिभागी विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्सुकता से प्रश्नों के जवाब दिए और सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों के बारे में जानकारी हासिल की l विद्यालय के प्रबंधक समिति के चेयरमैन श्री गुरुदत्त शर्मा व प्रिंसिपल श्री बीपी भट्ट ने बच्चों तथा स्टाफ गण का धन्यवाद देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी हमें संभावित सड़क दुर्घटनाओं से बचाती है हमें सड़क सुरक्षा नियम का पालन करना चाहिए l अगर हमें सही रूप से सड़क सुरक्षा नियमों का ज्ञान होगा तो हम दुर्घटना से बच सकते हैं l

Posted by: | Posted on: October 16, 2018

हैंड वॉश करके विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )
। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में विश्व हैंड वास डे मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के हाथ धुलवाए गए। बच्चों को हाथ धोने के फायदे बताए गए। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि बच्चों में अच्छी आदतें डालकर उन्हें श्रेष्ठ बनाया जा सकता है। श्री यादव ने बच्चों को बताया गया कि हाथ न धोने से खांसी, जुकाम, बुखार, पेट आदि बहुत से खतरनाक बीमारियां हो जाती हैं। छात्र-छात्राओं ने समूह बनाकर खाना खाने से पहले अपने साथियों के हाथ धुलवाए और बताया गया कि किस तरह हाथों को स्वच्छ रखने से बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय की डॉयरेक्टर सुनीता यादव ने बच्चों को बताया कि हाथ कब कब धोना है। खाना बनाने से पहले, खाना खाने या खिलाने के पहले शौच के बाद, मल साफ करने के बाद, अगर हम लोग इस पर पूर्ण रूप से ध्यान दें तो लगभग 40 प्रतिशत बीमारियों से बचाव कर सकते हैं।

Posted by: | Posted on: October 16, 2018

किसानों के बाजरे का एक-एक दाना खरीदा जाएगा – विपुल गोयल

बल्लभगढ़ ( विनोद वैष्णव )
भावांतर भरपाई योजना के तहत बाजरे की खरीद के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह महल में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में किसान बिना गेट पास जनरेट हुए मंडी पहुंच रहे हैं जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है विपुल गोयल ने कहा कि किसानों को पहले फोन करके यह जानकारी लेनी चाहिए कि उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद वेरीफिकेशन पूरा हुआ है या नहीं। विपुल गोयल ने कहा कि जिन किसानों का गेटपास जनरेट हो गया है वहीं किसान उस दिन बाजरा बेचने पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिन भी किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है उनके बाजरे का एक-एक दाना खरीदा जाएगा किसानों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
विपुल गोयल ने कहा कि भावांतर भरपाई योजना किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
पिछली सरकारों में जिस बाजरे को कोई खरीदने वाला नहीं था उस बाजरे को सरकार ने 1950 रुपए प्रति क्विंटल खरीद कर किसानों को एक बड़ी सौगात दी है। इसीलिए किसान भाइयों को भी इसमें सहयोग करना होगा।उन्होंने कहा कि ज्यादातर किसान भाइयों का रजिस्ट्रेशन तो हो चुका है लेकिन जिन थोड़े बहुत किसानों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया और वह आगे जागरुक रहें और व्यवस्था का सम्मान करें विपुल गोयल ने कहा सरकार किसानों के लिए पूरी तरह संवेदनशील है और किसानों की आय को दोगुना करना हमारा दृढ़ संकल्प है।उन्होंने कहा कि पहली बार हरियाणा सरकार ने टमाटर, प्याज,आलू और फूलगोभी  4 सब्जियों को भी भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया।
विपुल गोयल ने कहा कि हर जिले में बागवानी उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की जा रही है ताकि किसान कम भूमि पर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा देने वाली खेती कर सकें । इन बागवानी केंद्रों में किसानों को ट्रेनिंग देने के साथ-साथ मार्केटिंग में भी मदद की जाएगी । उन्होंने कहा कि बीज से लेकर बाजार तक सरकार पूरी तरह किसानों के साथ है। बागवानी की खेती को 25% तक ले जाना हरियाणा सरकार का लक्ष्य है ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकें।
Posted by: | Posted on: October 16, 2018

दशहरे पर्व को लेकर नहीं बनी सहमति , एक पक्ष ने सयुंक्त रूप से पर्व मनाने से किया इंकार

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) |
आज नगर निगम में दशहरे पर्व को लेकर चले आ रहे विवाद को पर जिला प्रशासन के साथ सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया व जोगिंद्र चावला की बैठक हुई। इस बैठक में जॉइंट कमिश्नर संदीप अग्रवाल ,बड़खल एस डी एम अजय चौपड़ा , एनआईटी के एसीपी गजेंद्र सिंह ,जिला रजिस्ट्रार अनिल चौधरी व आला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर संदीप अग्रवाल ने दोनों पक्षों से पुरे मामले का ब्यौरा लिया। उन्होंने सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया से कहाकि दोनों पक्ष मिल कर दशहरा पर्व का आयोजन करें लेकिन जोगिंद्र चावला ने दशहरा पर्व को साथ मनाने से साफ इंकार कर दिया। इस बात पर राजेश भाटिया ने कहाकि धार्मिक सामाजिक संघठन रजिस्टर्ड ही नहीं है तो वह फिर वह दशहरा धार्मिक सामाजिक संघठन कैसे मना सकती है। जॉइंट कमिश्नर संदीप अग्रवाल ने जिला रजिस्टर्ड अनिल चौधरी से पूछा की दोनों संस्थाओ में से कौन सी संस्था रजिस्टर्ड है इस पर अनिल चौधरी ने बताया की सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर ही रजिस्टर्ड संस्था है। जॉइंट कमिश्नर व बड़खल एसडीएम ने सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया से पूछ की आपकी संस्था इस दशहरे पर्व का आयोजन करने में सक्षम है तो उन्होंने कहाकि उनकी संस्था दशहरे पर्व का आयोजन करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। इस पर निगम के जॉइंट कमिश्नर व बड़खल एस डी एम अजय चौपड़ा ने सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान को यह कहाकि इस कार्यवाही का फैसला कल सुना दिया जायेगा।

Posted by: | Posted on: October 16, 2018

फांद सौ योजन समुद्र यहां तक आया हूँ, ये अंगूठी श्री राम चन्द्र की आपके लिए लाया हूँ

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )
विजय रामलीला कमेटी मार्किट नम्बर 1, फरीदाबाद के भव्य मंच पर कल रात दिखाया गया लंका दहन। पहले दृश्य में हनुमान को लंका के द्वार पे लंकिनी नामक राक्षसी ने रोका जिसे मुष्टिका प्रहार से हनुमान ने किया घायल। फिर दिखाया गया सीता और रावण की तकरार जो हनुमान जी पेड़ पर छुप कर सुनते हैं। सीता (जितेश अहूजा) और रावण (टेकचन्द) के बीच हुआ जम के सम्वाद जिस पर दर्शकों ने तालियों से वाहवाही दी। इसके बाद मेघनाद द्वारा हनुमान को ब्रह्मपाश में बांधा गया और रावण के दरबार मे पेश किया गया। वहां जाकर हुआ रावण ओर हनुमान के बीच धमाकेदार तकरार। अंत मे पूंछ में लगी आग से हनुमान ने लंका ध्वस्त कर दी। सीता से निशानी ले वापिस राम जी की ओर रवाना हुए। आज बंधेगा राम सेतु और मुख्य आकर्षण रहेगा रावण अंगद सम्वाद।

Posted by: | Posted on: October 16, 2018

मॉडर्न आर्य पब्लिक स्कूल के हरीश और अंशिका ने जीता स्वर्ण पदक 

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| मॉडर्न स्कूल में आयोजित  जिला शोतकान कराटे  प्रतियोगिता में मॉडर्न  छात्रों ने श्रेष्ट प्रदर्शन किया | स्कूल की छात्र अंशिका सिंह ने 11  वर्ष आयु वर्ग में स्वर्ण तथा 16  वर्ष आयु वर्ग में हरीश ने स्वर्ण पदक हासिल किया| इसके आल्वा  हेमलता ,कपिल देव , ध्रुव  ने अपने वर्ग में कांस्य पदक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया | स्कूल के चेयरमैन डॉ प्रवेश मालिक और प्रधानचार्य निशा मालिक सोमबार  को स्कूल के प्रांगण  में सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।
Posted by: | Posted on: October 15, 2018

लाइफस्टाइल फैशन एग्ज़ीबिशन एवं ‘डांडिया रास’ का आयोजन 17 अक्टूबर को होगा :- ऋचा भनोट

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद की प्रसिद्ध मेकओवर आर्टिस्ट ऋचा भनोट पांडे, ओनर – चाओ बैला मेकओवर्स एवं शाइन ज्वेल्स की ओनर मेघा गौरव बिंदल एवं इटोल्स के सहयोग से लाइफस्टाइल फैशन एग्ज़ीबिशन एवं ‘डांडिया रास’ का आयोजन 17 अक्टूबर (अष्टमी) को नवरात्रि के मौके पर किया जाएगा। फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित सेंट्रल पार्क में इस भव्य समारोह की धूम मचेगी। डांडिया रास की शाम को यादगार बनाने के लिए मशहूर कनेडियन बैली डांसर ‘नोरा फतेही’ फैशन रैंप वॉक में शो स्टॉपर के रूप में नज़र आएंगी। नोरा बिग बॉस सीज़न 9 मे भी नजर आई थीं।
नोरा फतेही ने बॉलीवुड की फिल्म ‘रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन’ में अभिनय किया। बाद में उन्होंने तेलुगू सिनेमा की टेम्पर, बाहुबली और किक 2 में आइटम नंबर कर प्रसिद्धि प्राप्त की। उन्होंने मलयालम फ़िल्म डबल बैरल और कायमकुल्लम कोचुन्नी में भी काम किया है। सत्यमेव जयते के ‘दिलबर’ और स्त्री के ‘कमरिया’ गानों में भी अपनी अदाओं के बूते युवाओं की पहली पसंद बनी हुई हैं।
कार्यक्रम की संयोजक ऋचा भनोट पांडे ने बताया कि, कार्यक्रम में डांडिया रास के साथ-साथ शहरवासियों के लिए शॉपिंग करने का भी प्रबंध किया गया है, जिसके लिए 40 स्टॉल्स लगाए जाएंगे। शॉपिंग करने के लिए  दोपहर 12 बजे से एग्ज़ीबिशन शुरू हो जाएगी। एग्ज़ीबिशन के दौरान खाने-पीने के लिए एक फ़ूड कोर्ट की भी व्यवस्था होगी ताकि आने जाने वालों खाने पीने के लिए किसी भी तरह की समस्या न हो।
उन्होंने बताया कि दर्शकों के लिए एंट्री फ्री रखी गई है। शाम 4 बजे से पारिवारिक कार्यक्रम शुरू हो जाएगा जिसमें कपल रैंप वॉक, मॉम एंड किड्स रैंप वॉक, नृत्य-संगीत की प्रस्तुतियां और फैशन रैंप वॉक जैसी कई गतिविधियां शामिल हैं। कार्यक्रम की सबसे खास बात यह है कि, कार्यक्रम से अर्जित राशि का कुछ हिस्सा थेलेसिमिक बच्चों के लिए फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसेमिया को दिया जाएगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जानी मानी टीवी अदाकारा मानसी शर्मा, सुपर मॉडल दिनेश मोहन, एक्ट्रेस मोनिका कोहली, गायक अभीर मल्होत्रा एवं मॉडल संजीव नागर होंगे।
लाइफस्टाइल फैशन एग्ज़ीबिशन एवं डांडिया रास को कई संस्थाओं ने अपना सहयोग दिया है।
प्रेस वार्ता के दौरान ऋचा भनोट पांडे, अजय पांडेय, युवराज चौहान, दिशांत, गीतांजलि सहगल, एकता राहुल शर्मा, शिवांजली, मोहित भाटिया, मेघा बिंदल, रिद्धि अरोड़ा मौजूद रहे ।
Posted by: | Posted on: October 15, 2018

किडजी सृजन केसर नगर, मानसरोवर के बच्चों द्वारा द्रव्यवती का भ्रमण

जयपुर ( विनोद वैष्णव )। किडजी सृजन केसर नगर के प्री प्राइमरी स्तर के बच्चों ने शनिवार को द्रव्यवती नदी का शैक्षिक भ्रमण किया और तकनीकी, पर्यटन इत्यादि जानकारी लेकर रिवर का भ्रमण भी किया।
किडजी सृजन की निदेशिका रीना माथुर ने बताया कि प्री प्राइमरी स्तर के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण कराने से उनका शारिरीक व मानसिक विकास होता है। इसलिए समय समय पर बच्चों को इस प्रकार के शेक्षिक भ्रमण करवाये जाते है।
उन्होने बताया कि वो नदी जो बेतरतीब शहरीकरण के कारण अमानीशाह का नाला बन गई थी उसे फिर से नदी का रुप दिया गया है। उत्तर में नाहरगढ़ की पहाड़ियों से शुरू होकर दक्षिण में 47 किलोमीटर तक बहने वाली यह नदी शहर में आने वाले लोगों के लिए पर्यटन का बड़ा साधन है। बच्चे इसके चारों और आराम से भ्रमण के साथ अपने  अभिभावकेां के साथ खेल सकतें है।
इस दौरान उन्हे वंहा पर मौजूद सुविधांए वाई-फाई, आई-कियोस्क, स्मार्ट डस्टबिन, वेरिएबल मैसेज साइनेजेज, नदी के शहरी क्षेत्र में पब्लिक अनाउसमेंट सिस्टम, फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट्स के बारे में बताया गया।
उन्होने बताया गया कि द्रव्यवती नदी की साफ सफाई, पार्क व म्यूजियम के नियम क्या है व आपातकालीन स्थिति में क्या करें इस पर बच्चों को जानकारी प्रदान की। इस दौरान बच्चों ने घूम घूम कर पार्क व रिवर का आंनद लिया।
बच्चों ने इतने बड़े क्षेत्रफल में बनी रिवर के बारे में जाना और कुछ सवाल भी किये, बच्चों ने पूछा कि ये रिवर है या नहर, बता तो रिवर रहें है और ये लग नहर रही है, प्लीज बताअेंा सही क्या है, पर है ‘‘वाकई अमेजिंग ’’ जैसे कई सवाल पूछे। जिनका मौके पर जवाब भी दिया गया।
इस दौरान किड्जी सृजन की संगीता, मोहिनी, मीनाक्षी इत्यादि ने बच्चों केा तकनीकी जानकारी एंव रख रखाव के बारे में जानकारी दी।