फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) |
आज नगर निगम में दशहरे पर्व को लेकर चले आ रहे विवाद को पर जिला प्रशासन के साथ सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया व जोगिंद्र चावला की बैठक हुई। इस बैठक में जॉइंट कमिश्नर संदीप अग्रवाल ,बड़खल एस डी एम अजय चौपड़ा , एनआईटी के एसीपी गजेंद्र सिंह ,जिला रजिस्ट्रार अनिल चौधरी व आला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर संदीप अग्रवाल ने दोनों पक्षों से पुरे मामले का ब्यौरा लिया। उन्होंने सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया से कहाकि दोनों पक्ष मिल कर दशहरा पर्व का आयोजन करें लेकिन जोगिंद्र चावला ने दशहरा पर्व को साथ मनाने से साफ इंकार कर दिया। इस बात पर राजेश भाटिया ने कहाकि धार्मिक सामाजिक संघठन रजिस्टर्ड ही नहीं है तो वह फिर वह दशहरा धार्मिक सामाजिक संघठन कैसे मना सकती है। जॉइंट कमिश्नर संदीप अग्रवाल ने जिला रजिस्टर्ड अनिल चौधरी से पूछा की दोनों संस्थाओ में से कौन सी संस्था रजिस्टर्ड है इस पर अनिल चौधरी ने बताया की सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर ही रजिस्टर्ड संस्था है। जॉइंट कमिश्नर व बड़खल एसडीएम ने सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया से पूछ की आपकी संस्था इस दशहरे पर्व का आयोजन करने में सक्षम है तो उन्होंने कहाकि उनकी संस्था दशहरे पर्व का आयोजन करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। इस पर निगम के जॉइंट कमिश्नर व बड़खल एस डी एम अजय चौपड़ा ने सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान को यह कहाकि इस कार्यवाही का फैसला कल सुना दिया जायेगा।