फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| शिव दुर्गा विहार स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में बैसाखी बड़े हर्ष व उल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से किया गया। किसान खेतों में प्रत्येक मौसम में कड़ी मेहनत द्वारा अन्न उगता है तथा अन्न द्वारा ही हम अपनी तृप्ति कर पाते हैं। कुछ लोग अन्न को झूठा छोड़कर किसान की मेहनत व अन्न का अपमान करते हैं। ‘‘ किसान ही असली हीरो है‘‘ तथ्य को प्रस्तुत करते हुए अध्यापकों ने सभी बच्चों को अनाज के सम्मान के प्रति जागरूक किया। कक्षा पहली व चौथी के छात्रों ने बैशाखी पर्व पर जोशिला भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या सुदेश भड़ाना ने सभी बच्चों एवं अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की सराहना की व बैसाखी की बधाइयाँ दी।
आइडियल पब्लिक स्कूल में बैसाखी बड़े हर्ष व उल्लास से मनाया गया
