32वें सूरजकुंड मेला में स्वामी सुदर्शनाचार्य संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कई स्थानों पर भागीदारी की

0
vidhyarthi at surajkund mela (2)

( विनोद वैष्णव )| आज स्वामी सुदर्शनाचार्य संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थी सूरजकुंड मेला परिसर में छाए रहे। उन्होंने दिल्ली गेट से प्रवेश द्वार पर बनाए गए
बनारस के घाटों पर संध्या का आयोजन किया। वहीं यूपी के स्वागत कक्ष पर भी उनकी धूम धाम रही। आज कई केंद्रीय मंत्रियों की पत्नियों ने एक साथ मेलेमें प्रवेश किया। जहां उनका स्वागत तिलक एवं स्त्रोतों के साथ इन्हीं विद्यार्थियों की ओर से किया गया। जिसकी सभी ने तारीफ की। इनमें केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता, जेपी नड्डा की पत्नी डॉ मलिका नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान की पत्नी मृदुला प्रधान, प्रकाश जावडेकर की पत्नी प्राची जावडेकर, जितेंद्र सिंह की पत्नी मंजू सिंह, जनरल वीके सिंह की पत्नी भारती सिंह, विजय गोयल की पत्नी प्रीति गोयल और संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान सहित कई सांसदों की पत्नियां शामिल थीं। इस अवसर पर हरियाणा केबिनेट मंत्री विपुल गोयल, मेले के मुख्य प्रबंधकसमीरपाल सरो भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *