November, 2018

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: November 30, 2018

पाईनवुड स्कूल द्वारा आयोजित पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट का उद्वघाटन डीसीपी विक्रम कपूर ने वालीबॉल की सर्विस देकर किया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| गांव पावटा स्थित पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल द्वारा आयोजित पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट का उद्वघाटन आज स्कूल प्रांगण में एनआईटी जोन के डीसीपी विक्रम कपूर ने टॉस करने के बाद खिलाडिय़ों को वालीबॉल की सर्विस देकर किया। उद्वघाटन समारोह की अध्यक्षता बीएसएनएल के प्रिंसीपल जनरल मैनेजर सतीश चन्द्र शर्मा ने की। आज के टूर्नामेंट में कुल 10 मैच हुए। सबसे पहले वालीबॉल मुकाबला रावल इंटरनेशनल स्कूल नंगला तथा सैनिक स्कूल सैक्टर-62 के बीच हुआ जिसमें रावल स्कूल ने बाजी मारकर विजय हासिल की जबकि क्वार्टर फाईनल में एवीएन स्कूल सैक्टर-19 की टीम श्रीराम स्कूल को हराकर पहुंची। वहीं वि िान्न स्कूलों के बच्चों के मार्च पास्ट में तक्षशिला पब्लिक स्कूल सैक्टर-3 ने प्रथम आकर ट्रॉफी जीती। मंच संचालन स्कूल के प्रिंसीपल नरेन्द्र परमार ने किया। टूर्नामेंट की शुरूआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना तथा देश ाक्ति पर आधारित योगा ड्रिल से हुई।

इस अवसर पर पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल के चेयरमैन ओ.पी.परमार, डॉयरेक्टर रीना परमार, एसीपी मुजेसर राधेश्याम, एसएचओ धौज सु ााष, एसपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. गोंसाई, चाईल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन एच.एस.मलिक, डॉ.सु ााष श्योराण, टीएस दलाल, बीडी शर्मा, सरदार राजदीप सिंह, जितेन्द्र परमार, रमेश डागर, वाईके माहेश्वरी, ाूपेन्द्र श्योराण, सुरेश चन्द्र, अरूण पुंडीर, राजीव बतरा आदि वि िान्न स्कूलों के शिक्षाविद्वों सहित रोटरी क्लब से संजीव आहूजा, संजय गर्ग, दीपक यादव, संजय अत्री, एस.पी.सिंह, मिड टाऊन से नरेश शर्मा आदि गणमान्य लोग विशेष तौर पर मौजूद थे।

पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल गांव पावटा द्वारा खिलाडिय़ों की प्रति ाा उजागर करने के लिए पहली बार आयोजित इस तीन दिवसीय पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट में आज पहले दिन जो 10 मैच हुए उनमें से रावल इंटरनेशनल स्कूल नंगला की टीम ने सैनिक स्कूल सैक्टर-62 की टीम को हराया। उसके बाद हुए बाकी नौ मैचोंं में होली चाईल्ड ने सेंट जॉस को, डीएवी-37 ने फरीदाबाद मॉडल स्कूल को, पाईनवुड ने एसएस पब्लिक स्कूल को, तक्षशिला ने सेंट लुक को, ग्रेंड कोल बस ने डीएवी एनएच-3 को, मॉडर्न बी.पी. स्कूल ने तरूण निकेतन को, एवीएन सैक्टर-19 ने विद्या मंदिर को तक्षशिला ने मॉडर्न बी.पी. स्कूल तथा एवीएन सैक्टर-19 ने श्रीराम स्कूल को हराकर विजय हासिल की।

Posted by: | Posted on: November 30, 2018

NewGen IEDC  सलाहकार बोर्ड द्वारा मानव रचना में 12 स्टार्ट-अप का मूल्यांकन किया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार द्वारा पोषित और समर्थित न्यूजनइनोवेशन एंड एंटरप्रेनरशिप डेवलपमेंट सेंटर (NewGen IEDC) के सलाहकार बोर्ड की एक बैठक मानव रचनाइंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज MRIIRS में आयोजित की गई थी।

NewGen IEDC छात्रों की स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने और व्यावसायीकरण चरण में अपने नवाचारों को आगे बढ़ानेके लिए MRIIRS  में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक पहल है। यह प्रारंभिक वित्त पोषण सहायता प्रदान करकेप्रोटोटाइप के विचार की यात्रा में तेजी लाने पर काम करता है। मानव रचना कैंपस में छात्र / छात्राओं की टीमों कोडीएसटी अनुदान से 2.5 लाख (प्रति स्टार्ट उप) तक की सहायता प्रदान करता है।

डॉ एन सी वाधवा, कुलपति , MRIIRS और सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष ने सदस्यों का स्वागत किया औरविश्वविद्यालय में नवाचार और स्टार्ट-अप की पर्यावरण प्रणाली बनाने में उनके समर्थन के लिए डीएसटी औरईडीआईआई के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। बोर्ड का प्रतिनिधित्व श्री नवदीप चावला, अध्यक्ष, फरीदाबाद इंडस्ट्रीजएसोसिएशन (उद्योग से) और श्री सुबोध कौशिक, पूर्व महा प्रबंधक और सलाहकार – पंजाब नेशनल बैंक के द्वाराकिया जाता है। इस अवसर पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ अमितभल्ला, एवं प्रबंध संचालक मानव रचना शैक्षणिक संस्थान तथा  कुलपति मानव रचना विश्वविद्यालय डॉ संजयश्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

डॉ नवीन वशिष्ट , डीएसटी उम्मीदवार और प्रोफेसर एस बी सरीन, EDII अहमदाबाद नामांकित के द्वारा मानवरचना में 12 प्रौद्योगिकी संचालित स्टार्ट-अप की समीक्षा और सराहना की गई|  बैठक के दौरान अगले वर्ष की कार्ययोजना का भी विश्लेषण किया गया था। बोर्ड ने स्थानीय उद्योग की समस्याओं और मानव रचना द्वारा अपनाए गएपांच गांवों के समाधान के लिए छात्रों को प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बोर्ड के सचिव, NewGen IEDC  के मुख्य समन्वयक डॉ मोनिका गोयल ने बताया कि डॉ प्रदीप वार्षणे, डॉ बिन्दुअग्रवाल, डॉ अमित सेठ और श्री करण नरूला द्वारा शामिल NewGen IEDC की टीम छात्रों के व्यापारिक विचारको आकार देने पर अथक काम कर रही है।। उन्होंने आगे कहा: “हम शैक्षणिक  वातावरण के भीतर युवा दिमागऔर उनकी नवीन क्षमता का उपयोग करने के लिए सरकार की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं”।

यह एक विचारणीय विषय है की विगत वर्ष में मानव रचना NewGen IEDC ने कई ऐसी योजनाओं पे कार्य किया हैजिनके माध्यम से नयी तकनीक एवं उद्यमिता  को काफी बढ़ावा मिला है |

Naturoplast मानव रचना NewGen IEDC के अंतर्गत स्थापित एक ऐसा स्टार्ट उप रहा है जिसने एक छोटे से विचारसे एक स्टार्ट उप बनने तक का सफर तय किया तथा इसके मेंटर लखविंदर कौर ने इसके रोचक सफर का पूर्णरूप से विश्लेषण दिया |

साहिल तंवर और मुकुल फोगा, Thapkrida  स्टार्ट अप पर काम कर रहे छात्र हैं, जिन्होंने तीन गेम विकसित किए हैंऔर उन्हें पिछले छह महीनों में Google playstore और सेब ऐपस्टोर पर प्रकाशित किया है, उन्होंने कहा कि उन्हेंवांछित सर्वोत्तम तकनीकें मिलीं, जिनमें सॉफ़्टवेयर लाइसेंस, संपत्तियां, प्लग- इन्स, अन्य उपकरण और कार्यालयकी जगह की भी सुविधा मिली जिसने उन्हें मनवांछित गति से काम करने में मदद मिली। टीम को केंद्र से विभिन्नव्यावसायिक रणनीतियों और वित्तीय विकास के बारे में भी सलाह मिली |

Posted by: | Posted on: November 30, 2018

लिव फॉर नेशन सगंठन के कार्यालय पर पहुंचे शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद के भतीजे सुजीत कुमार आज़ाद

 फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। शहीद चन्द्रशेखर आजाद के भतीजे सुजीत कुमार आजाद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बी. डी. कौशिक, ओमपाल प्रसाद और दिल्ली प्रदेश की अध्यक्षता निहारिका बीती रात लिव फॉर नेशन संगठन के कार्यालय पर पहुंचे। सभी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं निहारिका और ओमपाल प्रसाद को सदस्यता पत्र के साथ सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने लिव फॉर नेशन सगंठन की टीम को अपना आशीर्वाद दिया।
लिव फॉर नेशन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कौशिक पुरखासिया ने बताया कि वे सभी शहीद-ए-आजम चन्द्रशेखर आजाद के संगठन हिन्दुस्तान रिपब्लिकन आर्मी से जुड़े हैं तथा देश में दोनों संगठन क्रांतिकारियों की रहा पर चल रहे हैं। इस मौके पर लिव फॉर नेशन संगठन के संरक्षक टीटु डंगवाल ने संगठन को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संगठन को मजबूत करने के लिए मिलजुलकर कार्य करें और लोगों को संगठन के बारे में बताएं। इस मौके पर प्रवीन वशिष्ठ ,मिन्नी, पुनीत वशिष्ठ, सुनील मुदगल, मनोज चौहान, नवीन गोरिया, रविन्द्र पाल, प्रदीप ठाकुर, सुमित, शैन्की बडख़ल, अमित आदि सभी कार्यकर्ता मौजुद रहे।
Posted by: | Posted on: November 24, 2018

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव भविष्य में भी एक स्थाई कार्यक्रम हो :-मुख्यमंत्री मनोहर लाल

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव भविष्य में भी एक स्थाई कार्यक्रम हो, इसके लिए कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड को बैधानिक दर्जा दिया जाएगा। इसके अलावा, गीता मनीषी श्री ज्ञानानंद जी महाराज की अध्यक्षता में एक स्थाई आयोजन समिति का गठन भी किया जाएगा।
     एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि मारीशश में फरवरी, 2019 में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन सहमति दी है, इसके अलावा यूके व कनाडा में भी इस पर विचार किया जा रहा है। इस साल गीता महोत्सव के दौरान 12 दिसंबर को यूके के हाऊस आफ कामन्स में भी गीता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, गीता महोत्सव को मनाने के लिए 15 देश अपने यहां पर तैयारी कर रहे है और प्रारूप तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज परिवर्तन व युवाओं में नैतिकता व उन्हें संस्कारवान बनाने के लिए राहगीरी, गीता जयंती, मैराथन जैसे कार्यक्रमों का आयेाजन हरियाणाभर में किया जा रहा है ताकि शिक्षा के साथ-साथ ज्ञान के गुणों का भी संचान युवाओं में हों।
     एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि दिल्ली के लाल किला मैदान में गीता  महोत्सव से संबंधित प्रदर्शनी 20 नवंबर से लेकर 30 नबंवर तक रहेगी तथा इसके बाद 1 दिसंबर से यह प्रदर्शनी बोट क्लब में शिफट की जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोगों तक गीता का संदेश जाएं।
     महाभारत काल से जुडे राज्य के अन्य स्थानों के विकास के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि गुडगांव का नाम गुरूग्राम किया गया क्योंकि पौराणिक समय में यह गुरूग्राम ही था और यहां पर गुरू द्रोणाचार्य ने कौरवों व पांडवों को शिक्षा दिक्षा दी थी तथा आज भी यहां पर गुरू द्रोणाचार्य के नाम से महाविद्यालय संचालित है। इसी प्रकार, गुरूग्राम में मेट्रो के एक स्टेशन का नाम भी गुरू द्रोणाचार्य के नाम पर रखा गया है।
     एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार कृष्णा सर्किट के तहत हरियाणा को 95 करोड रूपए की राशि उपलब्ध करवाई हैं जिसमें इस क्षेत्र का ओर विकास होगा और दूसरे चरण में इससे भी अधिक बजट मिलेगा।
गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ के तौर पर लाने के लिए पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि यदि इस प्रकार का कोई प्रस्ताव आता है तो वे उसका स्वागत करते है।
इस अवसर पर थानेसर के विधायक सुभाष सुधा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री समीरपाल सरो, गीता महोत्सव के नोडल अधिकारी अमित अग्रवाल, कुरूक्षेत्र के उपायुक्त आर आर फुलिया, कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य भी उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: November 24, 2018

Ymca फरीदाबाद ने जीता इंटर-कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट, echelon कॉलेज को फाइनल में हराया

फरीदाबाद/पलवल ( विनोद वैष्णव ) | Advance इंस्टिट्यूट कॉलेज (AITM), पलवल में आयोजित तीन दिवसीय अन्तर-महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में जे सी बोस विश्वविद्यालय YMCA की टीम विजय रही, इस टूर्नामेंट का आयोजन जे सी बोस विश्वविद्यालय YMCA द्वारा ही Advance कॉलेज पलवल के क्रिकेट मैदान पर करवाया गया था, तीन दिवसीय टूर्नामेंट की शुरुआत 20 नवम्बर 2018 को हुई थी, इसमें फरीदाबाद और पलवल के कुल 8 कॉलेजों की टीम ने हिस्सा लिया, तीन दिनों के तीन राउंड मुकाबले के बाद सेमी-फाइनल में जे सी बोस ymca ने दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (DITM फरीदाबाद) को हराया और Echelon इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने advance इंस्टिट्यूट को हराया।
आखिर के फ़ाइनल मैच में ymca और echelon आमने सामने थे, टॉस जीत कर echelon ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ymca ने निर्धारित 14 ओवर्स में 127 रन बनाए। इसके जवाब में echelon 14 ओवर्स में केवल 76 रन ही बना पाई और इस तरह ymca 22 नवम्बर को हुए इस फाइनल मुकाबले को जीत कर ट्रॉफी को जे सी बोस ymca, फरीदाबाद में लेकर आने में सफल रहा। मौके पर ymca स्पोर्ट्स इंचार्ज राजेश भरद्वाज उपस्थित रहे।
Posted by: | Posted on: November 24, 2018

राजस्थान की निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों ने जाना जल प्रबंधन और संरक्षण 

जयपुर( विनोद वैष्णव)ग्रामीण राजस्थान की निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों को जल प्रबंध और संरक्षण का प्रशिक्षण दिया जारहा हैयह एक ऐसी परियोजना का भाग है जिसका मकसद ग्रामीण महिलाओं में राज्य के वाटर बॉडीज (तालाब, जलाशय, पोखर)का प्रबंध करने के लिए कौशल विकास करना है। भारत में लिंग के आधार पर भेदभाव न करने वाला समाज बनाने की दिशा में कामकरने वाले एक संगठन, सेंटर फॉर सोशल रीसर्च ने एक अनूठी राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया है ताकि तेस स्टडी साझा किएजा सकें और ग्रामीण महिलाओं से भारत में ग्रामीण जल प्रबंध, संरक्षण और सुरक्षा से जुड़े सर्वश्रेष्ठ व्यवहारों के बारे में जाना जासके इस कार्यशाला में जल और जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञों के साथ स्त्रीपुरुष में भेदभाव खत्म करने के काम करने वाले लोग भीआए हैं। इनके साथ निर्वाचित महिला प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी भी कार्यशाला में हिस्सा लेंगे। यह आयोजन 23 से 25 नवंबर2018 तक द थीम होटल, जयपुर में किया गया है।

इस परियोजना में राजस्थान की निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों (ईडब्ल्यूआर) को वाटर बॉडीज के रखरखाव, जल संरक्षण और वाटरहारवेस्टिंग (संचयन) की व्यवस्था का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ कौशल विकास किया जा रहा है ताकि सरकार को जेंडर बजटिंग केलिए प्रभावित किया जा सके और जल प्रबंध के सरकारी ठेके लिए जा सकें।

सेंटर फॉर सोशल रिसर्च की डायरेक्टर डॉ. रंजना कुमारी कहती हैं, “ग्रामीण भारत में जल प्रबंध का काम जेंडर से जुड़ा मुद्दा है औरबड़े पैमाने पर महिलाओं को इस काम से जोड़ा जाना चाहिए। हमारी परियोजना से पता चल रहा है कि ग्रामीण महिलाएं और उनकापरिवार जब व्यवस्थित और संगठित तरीके से वाटर बॉडीज का प्रबंध करना सीख जाता है तो भारी लाभ में रहता है।”

कार्यशाला में भाग लेने वालों को यह मौका मिलेगा कि वे जेंडर, जल, पंचायती राज व्यवस्था और पीआरआई लीडरशिप के बारे मेंजानें। भाग लेने वालों को भिन्न अनुभवों से जल संरक्षण और प्रबंध के सर्वश्रेष्ठ व्यवहारों के बारे में भी पता चलेगा जो केरल,गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली के साथ राजस्थान के भी हैं।

Posted by: | Posted on: November 22, 2018

मिस्टर यूनिवर्सल एम्बेसडर 2018 की ऑफिसियल सैचिंग सेरेमनी का आयोजन इंडिया एग्जीक्यूटिव पेजेंट आर्गेनाईजेशन द्वारा होटल एट्रियम फरीदाबाद में किया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद के होटल एट्रियम में मिस्टर यूनिवर्सल एम्बेसडर 2018 की ष्ऑफिसियल सैचिंग सेरेमनीष् इंडिया एग्जीक्यूटिव पेजेंट आर्गेनाईजेशन की निदेशक और मिस्टर यूनिवर्सल की एम्बेसडर 2018 की संयोजक रजनी सुब्बा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रोबिन हिबू आईपीइस,जॉइन्ट सीपी, नई दिल्ली, राजहिरेमथ,प्रोडूसर, तांडव प्रोडक्शन.खोसला का घोसला, दिनेश मोहन एक्टर, सीरियल.ये प्यार नहि तो क्या हैं.सोनी टीवी, डॉण् राजीव कुमार,कंट्री रिप्रेजेन्टेटिव, बीडब्लूएल इंस्टिट्यूट स्विट्ज़रलैंड,डॉण् संगीता ताखेलमयम ,फिल्म प्रोडूसर, एस3सी प्रोडक्शन, मणिपुरद्ध, ऐडिन मुहम्मद,चेयरमैन, आईएम्पी इंडोनेशिया।
रजनी सुब्बा ने यहाँ पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की अब से पहले ये पेजेंट इंडिया के बाहर अलग अलग देशो में तीन बार किया जा चूका है इंडिया में यह शो पहली बार किया जा रहा है। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 32 देशो के कंटेस्टेंट भाग ले रहे हैं और इंडिया से अमित ओम मलिक इस पेजेंट को रिप्रेजेंट कर रहे हैं। अमित ओम मलिक जल्दी ही आपको करन जोहर की मूवी श्स्टूडेंट ऑफ़ दा ईयर 2 में टाइगर श्रोफ़ के साथ उनके बेस्ट फ्रेंड के किरदार में दिखेंगे।
इस शो में एक आर्गेनाईजेशन जिसका नाम तपसिल जाती आदिबासी प्रकटन सैनिक कृषि बिकास शिल्पा केंद्र (टीजेएपीएसकेबीएसके) हैं जिनके फिछले 37 वर्षो के सराहनीय कार्यो तथा उनकी उपलब्धिओं के लिए संस्था के सचिव सौमेन कोले को ग्रैंड फिनाले पर सम्मानित किया जायेगा।

Posted by: | Posted on: November 22, 2018

टैगोर पब्लिक स्कूल की छात्रा दीक्षा की एक और उपलब्धि

पलवल ( विनोद वैष्णव )|टैगोर पब्लिक स्कूल, पलवल की छात्रा दीक्षा तिवारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए CBSE National में रजत पदक प्राप्त कर जिला पलवल तथा हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया।दीक्षा तिवारी ने (14 से 17.11.2018) बिजनौर, उत्तर में आयोजित ब्ठैम् नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में Under-17 आयुवर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। दीक्षा ने अपनी चतुर तथा फुर्तीले दांव.पेंचों से अपने प्रतिद्वंदियों को परास्त कर जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में देश के अधिकतर राज्यों के खिलाड़ियों तथा CBSE के विदेशों में स्थित स्कूलों के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। पिछले वर्ष भी CBSE ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप में टैगोर की छात्रा स्वाति डागर ने रजत पदक प्राप्त कर जिले तथा हरियाणा प्रदेश को गौरवान्वित किया था।
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका मनोरमा अरोड़ा जी व प्रधानाचार्या कपिला इंदु जी ने विजेता दीक्षा तिवारी को उनकी जीत पर हार्दिक शुभकानाएँ देते हुए सदैव प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Posted by: | Posted on: November 22, 2018

कालका पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया गुरुद्वारा भ्रमण

( विनोद वैष्णव ) | कालका पब्लिक स्कूल द्वारा गुरुपर्व को ध्यान में रखते हुए सोमवार को स्कूल के सभी बच्चों और अध्यापकों को गुरुद्वारा भ्रमण के लिए ले जाया गया । गुरुद्वारा के प्रमुख पाठी द्वारा गुरुपर्व का महत्व बताते हुएए गुरु साहिब के उपदेशों को बताया गया । इसके बाद अन्य सेवादारों के दवारा प्रसाद वितरण और आभार व्यक्त किया गया । यह भ्रमण सभी के लिए शिक्षाप्रद रहा । स्कूल के बच्चों को सभी धर्मों की जानकारी मिले इसी बात को ध्यान में रखते हुए कालका पब्लिक स्कूल इसी तरह के भ्रमणों पर जाता रहेगा ।

Posted by: | Posted on: November 22, 2018

हिसार-जींद में दुष्यंत तो कैथल में दिग्विजय संभालेंगे मोर्चा

( विनोद वैष्णव )। अपने पिता एवं पूर्व सांसद डॉ़ अजय सिंह चौटाला के जेल जाने के बाद हिसार सांसद दुष्यंत सिंह चौटाला व इनसो के

राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने जींद में 9 दिसंबर को होने वाली रैली के लिए मोर्चा संभाल लिया है। रैली की तैयारियों के लिए

सभी 22 जिलों के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। हिसार व जींद जिला की कमान खुद दुष्यंत ने अपने हाथों में रखी है। वहीं जींद से सटे कै

थल जिले के इंचार्ज दिग्विजय सिंह चौटाला होंगे।

रैली जींद में नये बस स्टैंड की साइट के सामने पिंडारा गांव में होगी। इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा देकर पार्टी छोडऩे वाले डॉ़ के

सी बांगड़ को पंचकूला व अंबाला जिले का इंचार्ज बनाया गया है। उनके साथ पूर्व विधायक ईश्वर सिंह पलाका की ड्यूटी  अंबाला में लगी

है। डॉ़ बांगड़ ने बताया कि इनेलो के राष्ट्रीय सचिव रहे अशोक शेरवाल को यमुनानगर जिले का प्रभारी नियुक्त किया है। उनके साथ अजय

चौटाला के करीबियों में शुमार ओपी लाठर को जोड़ा गया है।

 तेलू राम जोगी जो कि पूर्व में इन्हें नेशनल लोकदल के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं ,हिसार जिले के प्रभारी होंगे।

कुरुक्षेत्र के जिलाध्यक्ष रहे कुलदीप सिंह मुलतानी को कुरुक्षेत्र जिले का जिम्मा सौंपा गया है। दुष्यंत चौटाला भी कुरुक्षेत्र को कंट्रोल करेंगे।

का जिम्मा सौंपा है।

      पूर्व विधायक व इनेलो के किसान सैल के अध्यक्ष रहे सरदार निशान सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें सिरसा जिले का प्रभारी

नियुक्त किया है। निशान सिंह ने ही सबसे पहले बगावत का झंडा बुलंद किया था।

उकलाना से इनेलो विधायक अनूप धानक  को फतेहाबाद जिले का इंचार्ज लगाया है। पूर्व विधायक रण सिंह बैनीवाल भी इसी जिले में रैली

के लिए लोगों को निमंत्रण देंगे। पूर्व विधायक एवं सोनीपत के जिलाध्यक्ष रहे पदम सिंह दहिया को सोनीपत और रोहतक जिले की कमान

सौंपी है। रोहतक जिले में विशेष तौर पर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन धर्मपाल मकड़ौली व इनेलो के जिलाध्यक्ष रह चुके बलवान सिंह

सुहाग  भी श्री पदम दहिया जी के साथ सोनीपत का काम संभालेंगे।

झज्जर जिला के तीन बार जिलाध्यक्ष रहे सतपाल पहलवान को गुरुग्राम और पूर्व मंत्री जगदीश नैय्यर को पलवल व फरीदाबाद जिले का

प्रभारी नियुक्त किया है। इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव रहे बृज शर्मा को करनाल जिले की कमान सौंपी है और इनेलो के वरिष्ठ नेता श्री

सतवीर सिंह का ध्यान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और  पूर्व विधायक श्री नरेंद्र सांगवान  को पानीपत जिले की कमान सौंपी है।

पार्टी के लम्बे समय तक प्रदेश प्रचार सचिव रहे राजकुमार रिढाऊ रेवाड़ी जिले में रैली के लिए प्रभारी होंगे।

इसी तरह से महेंद्रगढ़ के दो बार जिलाध्यक्ष रहे सत्यवीर सिंह नौताना को महेंद्रगढ़ और तीन बार विधायक रहे रमेश खटक को भिवानी जिले

का प्रभारी लगाया है। दादरी से इनेलो विधायक राजदीप सिंह फौगाट दादरी जिले के साथ-साथ झज्जर जिले के भी प्रभारी होंगे। मेवात

जिले की कमान पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के विश्वासपात्रों में शुमार रहे पंडित योगेश शर्मा को मिली है।