पलवल ( विनोद वैष्णव )|टैगोर पब्लिक स्कूल, पलवल की छात्रा दीक्षा तिवारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए CBSE National में रजत पदक प्राप्त कर जिला पलवल तथा हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया।दीक्षा तिवारी ने (14 से 17.11.2018) बिजनौर, उत्तर में आयोजित ब्ठैम् नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में Under-17 आयुवर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। दीक्षा ने अपनी चतुर तथा फुर्तीले दांव.पेंचों से अपने प्रतिद्वंदियों को परास्त कर जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में देश के अधिकतर राज्यों के खिलाड़ियों तथा CBSE के विदेशों में स्थित स्कूलों के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। पिछले वर्ष भी CBSE ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप में टैगोर की छात्रा स्वाति डागर ने रजत पदक प्राप्त कर जिले तथा हरियाणा प्रदेश को गौरवान्वित किया था।
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका मनोरमा अरोड़ा जी व प्रधानाचार्या कपिला इंदु जी ने विजेता दीक्षा तिवारी को उनकी जीत पर हार्दिक शुभकानाएँ देते हुए सदैव प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
टैगोर पब्लिक स्कूल की छात्रा दीक्षा की एक और उपलब्धि
