एमवीएन विश्वविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई

( विनोद वैष्णव )|एमवीएन विश्वविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई । विश्वविद्यालय की दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 22 और 23 मार्च सन 2018 को विश्वविद्यालय के खेल परिसर में किया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ देवी देसाई ने पढ़ाई के साथ-साथ खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल ही छात्र की प्रतिभा का विकास करता है और यह मन और शरीर के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है स्वस्थ तन और मन के लिए शारीरिक व्यायाम अत्यंत आवश्यक है । छात्र जीवन के दौरान खेलों से ही इस देश को पूर्ण किया जा सकता है । वार्षिक खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर प्रतिभागी छात्रों ने मार्च पास्ट किया व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस प्रतियोगिता में लगभग 200 छात्रों ने उत्साह पूर्ण भाग लिया । विजेता छात्र निम्न प्रकार रहे सौ मीटर रेस में उमेश ने प्रथम स्थान और शहजाद खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 200 मीटर रेस में उमेश रावत और गौरव ने प्रथम और द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किए, 400 मीटर रेस में उमेश रावत सौरभ तवर ने पुरस्कार प्राप्त किए, लंबी कूद में उमेश रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और दूसरी ओर शहजाद खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वह प्रतियोगिता में सुनील ने प्रथम पुरस्कार प्रथम स्थान और मोहम्मद शहजाद खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने डिपार्टमेंट की गरिमा बढ़ाई शतरंज प्रतियोगिता में रेशु प्रथम स्थान और गौरव सिसोदिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में अरशद प्रथम वर्ष द्वितीय रहे बैडमिंटन वर्ष में एकता प्रथम और गरिमा द्वितीय स्थान पर रहे और सबसे अंत में कुलदीप चौहान के नेतृत्व में कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इन सभी छात्रों को प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान पर आने पर पदक एवं प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया । विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्रभारी श्री राम कुमार ने वार्षिक खेल रिपोर्ट प्रस्तुत की और खेल समिति की तरफ से कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। अंत में इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समय के समस्त संकायाध्यक्ष कुलसचिव, विभागाध्यक्ष पुस्तकालय अध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारी आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *