ऑल इंडिया ओपन स्पोर्ट्स फेस्ट में वाईएमसीए विश्वविद्यालय के खिलाडियों का दबदबा 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। ऑल ओपन स्पोर्ट्स फेस्ट में वाईएमसीए यूनिवर्सिटी ने 5 गोल्ड, 3 सिल्वर एक रजत पदक  जीते और छात्रा सुदेश सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित की गई। नेताजी सुभाष स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जसौला दिल्ली में 22 से 23 मार्च तक आयोजित स्पोर्ट्स फेस्ट में देशभर से आए कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी के हजारों खिलाडियों ने भाग लिया। मैडल एवं ट्राफी लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे विजेता खिलाड़ियों को कुलपति प्रो दिनेश कुमार एवं कुलसचिव डॉ संजय शर्मा और डीएसडब्लू डीन डॉ नरेश चौहान, कॉऑर्डिनेटर डॉ शैलेन्द्र गुप्ता ने बधाई एवं सुभकामनाएं दी। वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद के खेल अधिकारी डॉ राजेश भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली के जसौला स्थित नेताजी सुभाष स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जसौला में 22 से 23 मार्च तक ऑल इंडिया ओपन  स्पोर्ट्स फेस्ट-2018 का आयोजन एशियन एजुकेशन ग्रुप (AEG) द्वारा किया गया। डॉ भारद्वाज ने बताया कि कबड्डी कोच कुसुम भाटी, कोच दीपक के मार्गदर्शन में वाईएमसीए विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड मैडल जीता, 100 मीटर दौड़ में गोल्ड,शॉर्टपुट में गोल्ड और सिल्वर मैडल,ऊँची कूद में गोल्ड, टेबल टेनिस में गोल्ड और सिल्वर, सिल्वर और ब्रोंज मैडल के साथ 5 गोल्ड, 3 सिल्वर एक रजत जीत कर वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद का नाम रोशन किया। इसमेंविश्वविद्यालय की महिला खिलाडी सुदेश को खेल फेस्ट का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी बनी। इसके आलावा विजेता खिलाड़ियों में चंचल, प्रीती, सुदेश , दिव्या शर्मा,नीलम सुषमा, नेहा, अंजलि,राखी,चेतन,प्रशांत,उमेश का उत्कर्ष प्रदर्शन रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *