फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समर कैंप के बच्चों ने भी योग दिवस पर बढ़चढ़ कर भाग लिया। सभी सेंटरों पर बच्चों ने योगा कर योग दिवस मनाया। नूंह के हिन्दू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वाल्मीकि चौपाल सहित कई गांवों के सरकारी स्कूलों में चल रहे समर कैंपों में बच्चे योग करते दिखाई दिए। नन्हें-मुन्हें बच्चे योग दिवस को लेकर खास उत्साहित दिखे। जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाए जा रहे सेंटरों पर बच्चों को योगा के बाद खानपान का उचित प्रबंध किया गया। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने सेंटरों पर पहुंच बच्चों से रूबरू होते हुए योग दिवस पर योगा कराया। साथ ही बच्चों को योग के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि योग का मतलब जोड़ होता है। योग हमें जोड़ना सीखाता है। योग करने से मनुष्य स्वस्थ रहता है। आज के दौर में योग के जरिए बीमारियों से बचा जा सकता है। इसलिए मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए योग करना जरूरी है। योग करने से मन को शांति प्रदान होती है। उन्होंने कहा कि योग करना हमारी पुरानी परंपरा है। हजारों वर्षों पूर्व ऋषि मुनि योग करते आए है। साथ ही लोगों को योग के महत्व के बारे में बताते आए है। इसलिए सभी लोगों को प्रतिदिन योग के लिए थोड़ा समय जरूर निकालना चाहिए। इस मौके पर लेखाकार जवाहर, प्रोग्राम सुपरवाइजर लोकेश, प्रशिक्षक बालकिशन गुप्ता, ज्योति, आशा, मुकेश सहित अन्य कर्मचारी मौजदू रहे।
Related Posts
मिस्टर नार्थ इंडिया-2018 व मिस्टर दिल्ली का खिताब जीतकर अमित भाटी ने किया फरीदाबाद का नाम रोशन
( विनोद वैष्णव )।हॉल ही में उत्तर प्रदेश के खजूरी पुश्ता और नोएडा में संपन्न हुई मिस्टर नार्थ इंडिया-2018 व…
टेबल टेनिस मेडल विजेताओं को लेकर दुष्यंत मिले मोदी से
नई दिल्ली(विनोद वैष्णव)। राष्ट्रमंडल खेलों में मेडल विजेता टेबल टेनिस खिलाडिय़ों को लेकर भारतीय टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष व…
टैगोरियन दीक्षा तिवारी तथा कुनाल सिंह सी.बी.एस.ई. ताइक्वांडो नेशनल में स्वर्ण पदक प्राप्त किये
पलवल ( विनोद वैष्णव ) इन दिनों खेले गये हरियाणा स्टेट स्कूल टूर्नामेंटस तथा सी0 बी0 एस0 ई0 नॉर्थ जोन…