March, 2019

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: March 16, 2019

फरीदाबाद एजुकेशन कॉउंसिल ने फरीदाबाद में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर विचार-विमर्श का आयोजन किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद एजुकेशन कॉउंसिल (FEC), एक बहुस्तरीय सामूहिक प्रभाव पहल ने फरीदाबाद में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर विचार-विमर्श करने के लिए आज मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (MREI) परिसर में एक बैठक का आयोजन किया। विचार-विमर्श की अध्यक्षता डॉ पी के दास, एडिशनल मुख्य सचिव, हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग, द्वारा की गई थी तथा बैठक में डॉ अनीता चौधरी, IAS (retd); डॉ प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, FEC तथा MREI; डॉ राज नेहरू, वीसी, हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय; डॉ एन सी वाधवा, डीजी, एमआरईआई; डॉ एम एम कथूरिया, ट्रस्टी, एमआरईआई; नवदीप चावला, पूर्व अध्यक्ष, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन; डॉ राकेश गुप्ता, अध्यक्ष, सर्वोदय अस्पताल; डॉ राजीव चावला, अध्यक्ष, I am SME of India; अरविंद रजनीश वोहरा, निदेशक, जियोनी; नरेंद्र अग्रवाल, सीएमडी, शिवालिक प्रिंट; एस के जैन, एमडी, इंडो ऑटोटेक; राजीव माथुर, सीईओ, Skilled India; धर्मेन्दर सिंघ, एडीसी; SDM सतबीर मान; प्रमोद कुमार, स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा; सतेंदर कौर, डीईओ; और राज्य के प्रतिनिधियों के साथ-साथ निजी शिक्षा प्रणाली के सभी दिग्गज मौजूद थे|फरीदाबाद एजुकेशन कॉउंसिल की स्थापना के दृष्टिकोण को साझा करते हुए, डॉ प्रशांत भल्ला ने कहा: “विशेष रूप से ग्रामीण और सरकारी स्कूली शिक्षा में, स्कूल शिक्षा प्रणाली के लिए एक सार्थक योगदान में संलग्न एफईसी की धारणाएँ हैं। फरीदाबाद एजुकेशन कॉउंसिल एक एग्रीगेटर और फैसिलिटेटर के रूप में कार्य करेगा, और यह हितधारकों, नागरिक समाज के सदस्यों और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के इच्छुक लोगों को एक साथ लाने के लिए नोडल बिंदु होगा ”।हरियाणा में ‘टेक्नोप्लानेट लैब्स’ और ‘स्किल्ड इंडिया’ के माध्यम से सुचारु रूप से कार्यरत अग्रणी स्किलिंग पहल को बैठक के दौरान साझा किया गया। यह उल्लेखनीय है कि NSDC & KEDMan SkillEd India Ltd. (Kunskapsskolan Education Sweden AB और Manav Rachna Educational Institutions के बीच एक संयुक्त उद्यम) ने हरियाणा के 100 स्कूलों में एक पायलट परियोजना को सफलतापूर्वक लागू किया है, जिसमें 32,000 छात्र लाभान्वित हुए हैं। टेक्नोप्लानेट लैब, फरीदाबाद में एक उद्यम है जो छात्रों के बीच वैज्ञानिक स्वभाव को बढ़ाने में सफल रहा है।पहले कदम के रूप में, फरीदाबाद एजुकेशन कॉउंसिल ने फरीदाबाद जिले के 315 सरकारी स्कूलों का सर्वेक्षण करने के लिए सत्व समूह को चुना था । बैठक के दौरान सर्वेक्षण के परिणाम प्रस्तुत किए गए। सर्वेक्षण में विकास के पांच क्षेत्रों की पहचान की गई है: बुनियादी ढांचा, हितधारकों के साथ जुड़ाव, शिक्षकों की क्षमता निर्माण, पाठ्यक्रम और एक इष्टतम शिक्षण वातावरण। फरीदाबाद शिक्षा परिषद अब इन क्षेत्रों में सुधार की दिशा में काम करेगा।डॉ पी के दास ने पहल पर सराहना की। उन्होंने सरकार और निजी शिक्षा क्षेत्र दोनों की शक्तियों पर प्रकाश डालते हुए सुझाव दिया कि कैसे उद्योग से समर्थन के साथ दोनों फरीदाबाद में सरकारी स्कूल शिक्षा प्रणाली को और मजबूत बनाने की दिशा में काम कर सकते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि FEC निगरानी, प्रेरक और क्षमता निर्माण में सहायता कर सकता है।विचार-विमर्श क्रमिक और सुसंगत प्रयासों के माध्यम से एक विशाल सामाजिक परिवर्तन की आवश्यकता को सामने रखा गया । शिक्षक की प्रेरणा, मान्यता, क्षमता निर्माण, सभी के लिए शिक्षा की पहुंच में सुधार के लिए बनाई गई रणनीति तैयार करना, ‘श्रम के लिए सम्मान’ बढ़ाना, सरकारी स्कूलों की ब्रांडिंग और धारणा में सुधार, पाठ्यक्रम विकास, समुदाय की भूमिका, निगरानी और अच्छे प्रबंधन पर चर्चा की गई, एक बदलाव शिक्षा के क्षेत्र में लाने के लिए।

Posted by: | Posted on: March 16, 2019

राजकीय महाविद्यालय तिगांव में प्लेसमेंट सैल के अंतर्गत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | राजकीय महाविद्यालय तिगांव में प्लेसमेंट सैल के अंतर्गत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया|इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथि डॉ जेण् एसण् राणाए डॉ एण् केण् गुप्ताए डॉ राजबीर सिंहए डॉ नरेंदर कुमार प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय फरीदाबादए डॉ बलबीर दहिया डॉ राजबीर आदि गणमान्य अतिथियों का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इक़बाल सिंह सिन्धु ने सहर्ष स्वागत किया | इस विशेष अवसर पर महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ बलजीत सिंह सिन्धु द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को परीक्षाओं के समय तनाव मुक्त रहने के लिए व भविष्य में सफलता प्राप्त करने हेतु ष् कैरियर परामर्श व तनाव प्रबंधनष् पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया | डॉ बलजीत सिंह सिन्धु ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव पर चिंता व्यक्त की द्य इसके साथ ही उन्होंने कहा की परीक्षार्थियों को तनाव लेने की आवश्यकता नही है परन्तु समय परिवर्तन के साथ साथ मोबाईल फोन ए इलेक्ट्रोनिक मिडिया आदि के अत्यधिक प्रयोग के कारण विद्यार्थियों का ध्यान पढाई में नहीं लगता उन्होंने कहा की इस गंभीर विषय पर विशेष ध्यान देने कि आवश्यकता है| साथ ही बल्लबगढ़ के एस डी एमडॉ त्रिलोक चंद ने भी इस विषय पर विद्यार्थियों का मनोबल बढाया एवं प्राकृतिक उपायों से तनाव मुक्त कैसे रहा जाए ए इस विषय पर चर्चा की तथा तनाव से होने वाले शारीरिक नुकसान पर भी प्रकाश डाला |
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इक़बाल सिंह सिन्धु ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया द्य समस्त कार्यक्रम की मंच संचालिका रही डॉ दीपिका लोगानी त्रिखा ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई | महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ संध्या सूद ने कार्यक्रम के अंतर्गत आये हुए सभी गणमान्य अतिथियों का मधुर शब्दों में धन्यवाद किया द्य इस विशेष अवसर पर प्लेसमेंट सैल की आयोजन कमेटी की कन्वीनर डॉ सुमन जांगरा व कमेटी सदस्य प्रियंका, डॉ सीमा फोगाट, डॉ सत्यनारायण, कुमारी अंजलि तेवतिया व अन्य प्राध्यापक डॉ संध्या सूद, डॉ उषा दहिया, डॉ सपना सचदेवा, डॉ ऋचाए डॉ अंजू शर्मा,डॉ अनिल ओझा,डॉ घनश्याम दास, व अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे|

Posted by: | Posted on: March 15, 2019

किकबाक्सिंग चैम्पियनशिप में खिलाडिय़ों ने 2 ने गोल्ड मैडल पर , 1 ने सिल्वर मैडल, 3 ने ब्रांज मैडल पर कब्जा जमाया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। विशाखापटनम में आयोजित ऑल इण्डिया यूनिवर्सिटी किकबाक्सिंग चैम्पियनशिप 2०18-19 में फरीदाबाद डै्रगन मार्शल आर्टस एकेडमी के6 खिलाडिय़ों में से 2 ने गोल्ड मैडल पर , 1 ने सिल्वर मैडल, 3 ने ब्रांज मैडल पर कब्जा जमाया जिनका फरीदाबाद आगमन पर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद के उपप्रधान सुनील राजपूत, महासचिव राम भण्डारी व अन्य ने सैक्टर 21डी में जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर कोच सुनील राजपूत ने बताया कि लडक़ों के 84 कि.ग्रा भार वर्ग में किकलाईट इवेंट में नकुल चौहान ने गोल्ड मैडल, लडकियों के 6० कि.ग्रा भार वर्ग में निशा सोनी ने किक लाईट इवेंट में गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। इसी तरह रूद्र ने 55 कि.ग्रा भार वर्ग में पाइंट फाईटिंग इवेंट में ब्रांज मैडल प्राप्त किया। भारत रोहिल्ला ने 69 कि.ग्रा भार वर्ग में किकलाईट इवेंट में सिल्वर मैडल पर कब्जा जमाया। लो-किक इवेंट में 51 कि.ग्रा भार वर्ग में ईरशाद अली ने ब्रांज और 75 कि.ग्रा भार वर्ग में विवेक राज ने ब्रांज मैडल प्राप्त किया।
कोच सुनील राजपूत ने कहा कि यह सभी खिलाड़ी प. जवाहर लाल नेहरू कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे है और साथ में किकबाक्सिंग की टै्रनिंग भी लेते है और कई मैडल पहले भी प्राप्त कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि सभी खिलाडिय़ों ने मेहनत दिखाई है उसी का प्रतिफल है कि आज उन्होंने मैडल हासिल किये है और जल्द ही उन्हें एम.डी.यूनिवर्सिटी से स्कारलरशिप भी दी जायेगी।
इस मौके पर स्वागत करने वालों में किकबाक्ंिसग एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद के कोच संतोष थापा, अंकित, दिव्या, रोहित, आमिर खान, अजय थापा उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: March 14, 2019

रेड बुल बीसी वन साइरफ नॉर्थ ज़ोन के चार बी-बॉय रेड बुल बीसी वन साइफ़र इंडिया के शीर्ष 16 मे शामिल हो चुके है जो मुंबई में आयोजित होंगा

नई दिल्ली(विनोद वैष्णव )| इस साल की शुरुआत में, दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित वन-ऑन-वन ब्रेकिंग प्रतियोगिता, रेड बुल बीसी वन, देश में अपने पांचवें सीधे वर्ष के लिए भारत लौट आई। 2015 में पदार्पण संस्करण के बाद से, प्रतियोगिता की सीमा आगे बढ़ी है, जिसमें पिछले साल छह शहरों में साइबर आयोजित किए गए थे। इस साल, यह प्रतियोगिता और भी विस्तृत हो गई है, जिसमें साइफर्स नौ शहरों में और साथ ही जोनल साइफर्स देश के प्रत्येक क्षेत्र में आयोजित होगा।सबसे पहला पूर्वी क्षेत्र , जिसमें सिटी साइफर गुवाहाटी और कोलकाता में आयोजित हुआ , उसके बाद रेड बुल बीसी वन साइफर ईस्ट ज़ोन मे। पिछले सप्ताह के दौरान, अब उत्तरी क्षेत्र की बारी थी, जिसमें सिटी साइफर जालंधर और दिल्ली में आयोजित हुआ , इसके बाद रेड बुल बीसी वन साइफर नॉर्थ ज़ोन शनिवार शाम को दिल्ली मे आयोजित हुआ। जालंधर से 4 बी-बॉय और दिल्ली से 12 बी-बॉय ने साइफर नॉर्थ ज़ोन मे प्रतिस्पर्धा की जिसमे से अंततः 4 साइफर इंडिया के लिए प्रतिस्पर्धा कर आगे बढ़े – बी-बॉय डिमॉन, बी-बॉय जिनैंड, बी-बॉय रुइन दिल्ली से और बी-बॉय एंटीक साइफर जालंधर से। रेड बुल बीसी वन ऑल स्टार लील जी उत्तर क्षेत्र की मेजबानी कर रहे थे , साथ ही वर्कशॉप का संचालन और दोनों शहरों में साइफर की मेजबानी कर रहे थे।इसके बाद साउथ जोन मे वर्कशॉप और सिटी साइफर्स चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में वर्कशॉप और सिटी साइफर्स होगा और उसके बाद 23 मार्च को बेंगलुरु में साइफर साउथ जोन होगा। रेड बुल बीसी वन ऑल स्टार विंग दक्षिण क्षेत्र में कार्यवाही का मेजबानी करेगे ।

Posted by: | Posted on: March 14, 2019

राजकीय महाविद्यालय तिगांव के छात्र व छात्राओं ने नवरंग समाहरोह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | राजकीय महाविद्यालय तिगांव के छात्र व छात्राओं ने राजकीय महाविद्यालय खेडी गुजरान में आयोजित हुए नवरंग समाहरोह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे नृत्य,रंगोली, कविता पाठ, पोस्टर मेकिंग व भाषण आदि में भाग लिया , कुमारी शिल्पा बीसीए द्वितीय वर्ष ने रंगोली प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कियाए व ऋषिपाल बी ऐ प्रथम वर्ष पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रहे | सांस्कृतिक कार्यकर्मो की Convenor डॉ सपना सचदेवा नायर के दिशा निर्देशन में व अन्य कमेटी सदस्य रेखा रानी और नीलम भारद्वाज ने मुख्य भूमिका निभाई | महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इक़बाल सिंह सिन्धु ने प्रतियोगिता के विजेता रहे छात्र व छात्राओं को बधाई दी व उनका उत्साह वर्धन भी किया द्य साथ ही उन्होंने कहा की वह महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों और छात्र व छात्राओं के लिए भविष्य में हमेशा संभव प्रयासरत रहेंगे

Posted by: | Posted on: March 11, 2019

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 14 मार्च को बल्लभगढ़ में रोड शो करेंगे

बल्लबगढ़ (विनोद वैष्णव )। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 14 मार्च को बल्लभगढ़ में रोड शो करेंगे। विधायक मूलचंद शर्मा का दावा है कि अब तक हुए हरियाणा के सभी रोड शो में यह रोड शो ऐतिहासिक होगा और जनसैलाब इस रोड शो में उमड़ेगा। शहर के सभी व्यापारिक, धार्मिक, सामाजिक संगठन इस रोड शो को सफल बनाने के लिए जुट गए हैं और वास्तव में यह रोड शो ऐतिहासिक होगा | राजा नाहर सिंह महल में आयोजित एक प्रेसवार्ता में मूलचंद शर्मा ने बताया कि 14 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बल्लभगढ़ के रैनोवेट हुए रेस्ट हाउस में पहुंचेंगे। रेस्ट हाउस से चलकर यह रोड से अंबेडकर चौक होते हुए मेन बाजार के महाराजा अग्रसेन चौक पहुंचेगा। विधायक ने पत्रकारों को बताया कि महाराजा अग्रसेन चौक से रोड शो मिल्क प्लांट रोड होते हुए मोहना रोड स्थित ऊंचा गांव चुंगी पर पहुंचेगा और उसके बाद मोहना रोड होते यह रोड शो दशहरा मैदान में समाप्त होगा। विधायक ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए पूरे रास्ते में 21 छोटे.बड़े स्वागत द्वार बनाए गए हैं। विधायक ने बताया कि शो की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और शहर में जाम ना लगे इसके लिए पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी और रूट को डाइवर्ट किया जाएगा ताकि आम लोगों को ट्रैफिक समस्या का सामना ना करना पड़े। विधायक ने बताया कि जिन रोड पर से मुख्यमंत्री गुजरेंगे उन सभी रास्तों को कई टैंकर पानी से छिड़काव करवाया जाएगा और पूरे शहर को फूलों से सजाया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस को भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भी संबोधित किया स
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा निगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण दिवेदी ,पार्षद दीपक यादव,राकेश गुजर,बुद्धा सैनी, मुकेश डागर, पारस जैन,रवि भगत कौशल शर्मा,बृजलाल शर्मा,संतोष तथा नाहर सिंह महल होटल के प्रबंधक विजय पोसवाल उपस्थित थे |

Posted by: | Posted on: March 11, 2019

उड़ान एन.जी.ओ द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वर्कशाप का आयोजन फरीदाबाद में किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| उड़ान एन.जी.ओ द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वर्कशाप का आयोजन फरीदाबाद में किया गया । इस वर्कशॉप में हमारी कोच थीं गरिमा सहगल जो की मैनेजमेंट में स्नाकोत्तर तो हैं ही साथ ही गत 20 वर्षो से व्यक्तित्व विकास ट्रेनर एवम रेकी विशेषज्ञ भी हैं गरिमजी NLP master practitioner ,motivational speaker एवं counselor भी हैं । गरिमा ने महिलाओं को रिश्तों की महत्ता के बारे में बताया एवं अपनी आर्थिक स्तिथि कैसे सुधारे, इसके ऊपर प्रकाश डाला एवं अपनी दुखद पुरानी यादो को बिसराकर नवीनतम जीवन की ओर कैसे अग्रसर हों ये समझाया।तकरीबन 50 से अधिक महिलाओं ने इस वर्कशाप का लाभ उठाया और उनमें आत्मविश्वास की नैलेहेर दौड़ गई जो उड़ान का वास्तविक लक्ष्य था।कार्यक्रम की चीफ गैस्ट थीं हरप्रीत कौर जो फरीदाबाद लेडीज़ कल्ब की चेयरपरसन हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन उडान की प्रधान राजबाला सरदाना के नेर्तित्व में अंजना रावत एवं मीनाक्षी गुप्ता द्वारा किया गया। अन्य उपस्थित उड़ान सदस्य थे कविता जिंदल, सारिका गुप्ता,आरती जैन,अंजू अग्रवाल ऋतु सचदेव,आभा बत्रा ,साधना जैन, बबीता सचदेवा आदि रहे जो कार्यक्रम से लाभान्वित हुए।

Posted by: | Posted on: March 11, 2019

सबसे बड़ी पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| सर्वोदय अस्पताल एवं मानव रचना शिक्षण संस्थान व हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में”पिंक रिबन आर्ट फेस्टिवल 2.0″ मानव रचना यूनिवर्सिटी के प्रांगण में दिल्ली – एन० सी०आर० के सबसे बडे पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से सभी उपस्थित लोगों ने नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए कलर और ब्रश  का सहारा लिया | इस पेंटिंग प्रतियोगिता में सभी उम्र के लोग, बच्चे, बूढ़े, महिला और पुरुष सभी ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया |

सर्वोदय हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि ” इस प्रतियोगिता  का आयोजन नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता को उच्च स्तर तक ले जाने और शहर को एकजुट करने के लिए  किया गया था ताकि नारी सशक्तिकरण पर सार्वजनिक रूप से चर्चा की जा सकें। यहां एक साथ दिल्ली – एन० सी० आर० के लगभग 1300 लोगों ने नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता के लिए चित्रकारी की और उससे जुडी सभी जानकारियों को प्राप्त किया जिससे समाज में नारी सशक्तिकरण के प्रति सजगता विकसित हो सके | डॉ. गुप्ता ने आगे बताया कि सर्वोदय अस्पताल एक स्वस्थ समाज बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें महिलाओं को केंद्र में रखकर समय- समय पर सर्वोदय अस्पताल महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने के लिए कार्य करता रहता है इसी दिशा में सर्वोदय अस्पताल पूरे वर्ष भर में महिलाओं के स्तन कैंसर की जाँच के लिए मात्र 1 रूपये में मेमोग्राफी की सुविधा दे रहा है | ये सभी कोशिशें यकीनन समाज में बदलाव लाएगी।”

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् के मानद महासचिव श्रीकृष्ण कुमार ढुल जी ने बताया कि इस प्रकार ने अनूठे आयोजन समाज में दोहरे फायदे के साथ स्वीकार किये जाते है जिसमे एक तो उभरती हुई कला को मंच मिल जाता है और दूसरा बड़े ही संजीदा अंदाज़ से समाज के जागरूकता फैल जाती है | नारी सशक्तिकरण की जागरूकता के  आयोजन भारत में करना इसलिए जरुरी है क्योंकि आज भी हमारे समाज में महिलाओं को बराबरी का दर्जा नहीं मिलता और उन्हें हर एक स्तर पर अपने आप को साबित करना पड़ता है| उन्होंने बताया की समाज से सामाजिक कुरूतियों को दूर करके हम नारी को आगे और विकास की दिशा में ले जाने का कार्य कर रहे हैं | लोगों के अन्दर नवचेतना व जागरूकता लाकर बाल श्रम एवं भिक्षावृति को रोकना हम सबका पहला लक्ष्य होना चाहिए |  
मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स के वाईस प्रेजिडेंट डॉ.अमित भल्ला ने बताया कि “सभी प्रतियोगियों को उनकी उम्र और उनके बौद्धिक विकास के हिसाब से पेंटिंग करने के विषय दिए गए थे जैसे 11 साल तक के बच्चों को “मेरी माँ  -मेरी सुपरहीरो”विषय, 11 वर्ष से 14 साल के बच्चों को “शिक्षित नारी – शिक्षित देश” विषय, 14 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए  “नारी जिससे प्रेरणा मिली ” विषय दिया गया था | वहीं 18 वर्ष से 24  वर्ष के नौजवानों को “एक महिला – अनेक जिन्दगी” विषय पर अपने विचारों को चित्रकारी से दर्शाने का मौका मिला | कार्यक्रम में विजेताओं के निर्णय के लिए 6 मुख्य विशेषज्ञों को विशेष निमंत्रण पर बुलाया गया था | जिन्होंने 5 वर्गों में से विजेताओं के नाम की
घोषणा की |”

विजेताओं के नाम : केटेगरी A : 1) आर्यन मेहता,  2) दीपशिखा देय,  3) रोशिता महाजन,  केटेगरी B 1)ऋषित धारा,  2)सोनू कुमार मिश्रा,  3) यश पांडेय  केटेगरी C : 1) मन्नत आनंद,  2) तक्ष सेठी, 3) मोहम्मद फहाद जमाली,  केटेगरी D :1) कबीर मलिक , 2) अंकित कुमार,  3) नीलिमा अरोड़ा, केटेगरी E : 1) गौतम घोष,  2) मैक्कु मैथू,  3) मनोहर अग्रवाल 

इस अवसर मानव रचना की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, एमआरयू के वीसी डॉ आईके भट्ट, डॉ.अमित अग्रवाल (सर्वोदय हॉस्पिटल), हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के नोडल अधिकारी कमलेश शास्त्री, कार्यवाहक बाल कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र लाल खत्री, मंचसंचालक अनिल बेताब व दीक्षा, इत्यादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे |

Posted by: | Posted on: March 11, 2019

न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा ने होली मिलन कार्यक्रम शहीदो के नाम अर्पित किया

10 मार्च-फरीदाबाद | न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा ने शहीदों को समर्पित होली मिलन समारोह का आयोजन सेक्टर 16 A स्थित मैगपाई पर्यटन स्थल में किया गया। होली मिलन समारोह में शहीदों के सम्मान में इस्कॉन मंदिर की तरफ से भजन कार्यक्रम भी हुआ व साथ ही अतिथियों को भेंट स्वरुप देने के लिए भगवद गीता देकर संघठन का सहयोग किया। कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों ने शहीद संदीप की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर कर श्रंद्धांजलि अर्पित की। 
आपको बता दें कि, न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा (रजि.) फरीदाबाद का पहला रजिस्टर्ड एसोसिएशन का गठन हुआ है। इस संगठन का उद्देश्य वेब मीडिया के बढ़ते चलन को ध्यान में रखते हुए किया गया, ताकि न्यूज़ पोर्टल्स को भी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह महत्त्व दिया जाए। वेब मीडिया के पत्रकार साथियों को इस एसोसिएशन के गठन से बहुत बल मिलेगा इसके साथ ही प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ न्यूज़ पोर्टल्स की महत्वता बढ़ेगी। न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष – विनोद वैष्णव, महासचिव – राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष – सविता ने संयुक्त रूप से बताया कि, कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों की घोषणा आगामी मंगलवार को होगी। प्रदेशाध्यक्ष विनोद वैष्णव ने कहा कि, न्यूज़ पोर्टल्स एसोसिएशन हरियाणा (रजि.) फरीदाबाद के वेब मीडिया का एकमात्र रजिस्टर्ड संघठन है। उन्होंने कहा की, इस संगठन के माध्यम से वेब मीडिया से जुड़े सभी पत्रकारों को समाज में सही पहचान मिलेगी। डिजिटल मीडिया के दौर को देखते हुए आने वाले समय में वेब मीडिया ही सबसे तेज ख़बरों का माध्यम बनेगा। वेब पोर्टल्स के पत्रकारों को अब तक किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिलती थी लेकिन इस संघठन से जुड़े पत्रकारों को सभी तरह को सुविधाएं समय-समय पर दी जाएँगी।    गौरतलब है कि, कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए अटाली के वीर जवान संदीप कालीरमण की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये, तत्पश्चात न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के बारे में अपने-अपने विचार प्रकट किये व होली की शुभकामनाएं दी। अतिथियों ने एसोसिएशन के बारे में बताते हुए संयुक्त रूप से कहा कि, पहले प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का चलन ज्यादा था लेकिन अब समय पूरी तरह से बदल गया है सोशल मीडिया पर खबर आज प्रचलन में है। खबरों के लिए अब दूसरे दिन का इंतेज़ार नहीं करना पड़ता है बल्कि किसी भी वाक्या की जानकारी फौरन मिल जाती है। उन्होंने निष्पक्ष, विश्वसनीयता, साफसुथरी और पूर्ण जानकारी की ख़बर प्रकाशित करने के बारे में भी सुझाव दिए। सभी अतिथियों ने मंच से बहुत अच्छी और गहराई की बातें कहीं और वेब मीडिया के पत्रकारों को कलम का सकारात्मक प्रयोग करने का आग्रह किया। वहीँ समारोह में शामिल हुए एक गणमान्य अतिथि ने बहुत ही अच्छी बात मंच के माध्यम से सांझा की कि, मेरा भाई अगर कार से चलेगा तो मेरी कार अच्छी लगेगी अगर मेरा मित्र राजनीति में प्रतिनिधित्व करेगा और विधायक बनेगा तो मैं विधायक बनूँगा, समाज सेवा का मतलब है की अगर समाज के लोग सुखी रहेंगे तो मैं सुखी रहूँगा। अतिथियों ने एसोसिएशन के गठन की सराहना की और कहा की इसकी शुरुआत बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। उन्होंने एसोसिएशन के लोगों को एक परिवार के रूप में कार्य करने के लिए कहा और अपनी शुभकामनाओं के साथ एसोसिएशन को आगे तरक्की करने की बात कही।
होली मिलन समारोह में विधायक पृथला विधानसभा – टेकचंद शर्मा, विधायक तिगांव विधानसभा – ललित नागर, पूर्व विधायक – आनंद कौशिक, कांग्रेस, भाजपा नेता – अमन गोयल, प्रदेश वर्किंग कमेटी भाजपा – अनीता शर्मा, नेता – सुमित गौड़, कांग्रेस नेता – लखन सिंगला,  प. सुरेंद्र शर्मा बबली, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा – बिजेंद्र नेहरा, कोंग्रेसी नेता – मुनेश पंडित,  कांग्रेस नेता – विकास चौधरी, कांग्रेस नेता – ओपी भाटी, नेहरू कॉलेज – डॉ. प्रीता कौशिक, शैलेश्वर कौशिक, डॉ. प्रतिभा चौहान, डॉ. भूपेंद्र मल्होत्रा, शिक्षाविद – डॉ. एमपी सिंह,  शिक्षाविद – दीपक यादव, , सहीराम रावत, नोडल अफसर, जिला बाल कल्याण अधिकारी – कमलेश शास्त्री, पुलिस पीआरओ – सूबे सिंह, पूर्व डीपीआरओ – तिलकराज विधूड़ी, एडवोकेट पंकज पाराशर, संजीव कुशवाहा, मनीष शर्मा, डॉ. संदीप – संतोष अस्पताल, भाजपा नेता – नारायण शर्मा, जय प्रकाश भाटी आदि गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस मौके पर शहर के प्रतिष्ठित अखबार, इलेक्ट्रॉनिक व वेब मीडिया से बी.ड़ी. कौशिक, किशोर शर्मा, विकास भारत, हरिंदर स्वामी, अशोक अत्रि, चितरंजन पांडेय, हेमेंद्र शर्मा, विष्णु दयाल, सुभाष शर्मा, ऐते श्याम, हेमंत शर्मा, विकास कालिया, सौरभ भरद्वाज, पूनम शर्मा, दीपक शर्मा, रणजीत, राजकुमार तंवर,  हरकियुलिस पांडेय, के.के त्रिपाठी, सुरेश गौतम, दीपक मुखी, केएल गौतम, पूजा भारद्वाज एवं मधुबाला,श्याम बंसल, एकता रमन, प्रताप चौधरी, राहुल चौधरी, पंकज अरोड़ा, दिनेश भारद्वाज, हरजिंदर वैष्णव, जीतेन्द्र वत्स, राजकुमार भारद्वाज, शफी शिद्दीकी, रविंदर तिवारी, धीरज कौशिक, राजकुमार तंवर, रंजीत, राकेश कुमार सुखवारिया आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे। 

Posted by: | Posted on: March 10, 2019

Grandma’s secret blueberry pie recipe revealed!

Paleo ethical Williamsburg Wes Anderson Vice biodiesel +1, asymmetrical mlkshk shabby chic tofu. Heirloom hoodie migas, fashion axe paleo Intelligentsia try-hard 90’s. Whatever direct trade 3 wolf moon tilde authentic listicle. Distillery McSweeney’s butcher sartorial Bushwick, cliche typewriter viral jean shorts synth asymmetrical VHS keffiyeh. Dreamcatcher normcore fingerstache fap Tumblr raw denim food truck. Kale chips craft beer ennui, art party street art migas normcore XOXO try-hard banh mi synth Echo Park tilde put a bird on it. Fap Wes Anderson street art literally, fixie cornhole drinking vinegar four loko before they sold out fashion axe Shoreditch Blue Bottle Portland.

Seitan selvage meh, bicycle rights retro selfies Truffaut Vice trust fund forage gastropub stumptown narwhal. Stumptown Pinterest XOXO, biodiesel locavore pour-over next level mumblecore. Fanny pack banjo cardigan Austin, disrupt 8-bit fap pop-up shabby chic. Irony blog literally cardigan, Echo Park chia pork belly chambray Wes Anderson migas wolf mumblecore Cosby sweater messenger bag. Four dollar toast farm-to-table PBR&B wayfarers, listicle semiotics ethical cardigan organic master cleanse lomo fingerstache VHS. Neutra letterpress distillery messenger bag gentrify, art party organic narwhal Austin synth disrupt. Umami four dollar toast meditation Tonx, artisan pork belly deep v Kickstarter YOLO viral.

Read More …