मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 14 मार्च को बल्लभगढ़ में रोड शो करेंगे

बल्लबगढ़ (विनोद वैष्णव )। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 14 मार्च को बल्लभगढ़ में रोड शो करेंगे। विधायक मूलचंद शर्मा का दावा है कि अब तक हुए हरियाणा के सभी रोड शो में यह रोड शो ऐतिहासिक होगा और जनसैलाब इस रोड शो में उमड़ेगा। शहर के सभी व्यापारिक, धार्मिक, सामाजिक संगठन इस रोड शो को सफल बनाने के लिए जुट गए हैं और वास्तव में यह रोड शो ऐतिहासिक होगा | राजा नाहर सिंह महल में आयोजित एक प्रेसवार्ता में मूलचंद शर्मा ने बताया कि 14 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बल्लभगढ़ के रैनोवेट हुए रेस्ट हाउस में पहुंचेंगे। रेस्ट हाउस से चलकर यह रोड से अंबेडकर चौक होते हुए मेन बाजार के महाराजा अग्रसेन चौक पहुंचेगा। विधायक ने पत्रकारों को बताया कि महाराजा अग्रसेन चौक से रोड शो मिल्क प्लांट रोड होते हुए मोहना रोड स्थित ऊंचा गांव चुंगी पर पहुंचेगा और उसके बाद मोहना रोड होते यह रोड शो दशहरा मैदान में समाप्त होगा। विधायक ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए पूरे रास्ते में 21 छोटे.बड़े स्वागत द्वार बनाए गए हैं। विधायक ने बताया कि शो की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और शहर में जाम ना लगे इसके लिए पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी और रूट को डाइवर्ट किया जाएगा ताकि आम लोगों को ट्रैफिक समस्या का सामना ना करना पड़े। विधायक ने बताया कि जिन रोड पर से मुख्यमंत्री गुजरेंगे उन सभी रास्तों को कई टैंकर पानी से छिड़काव करवाया जाएगा और पूरे शहर को फूलों से सजाया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस को भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भी संबोधित किया स
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा निगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण दिवेदी ,पार्षद दीपक यादव,राकेश गुजर,बुद्धा सैनी, मुकेश डागर, पारस जैन,रवि भगत कौशल शर्मा,बृजलाल शर्मा,संतोष तथा नाहर सिंह महल होटल के प्रबंधक विजय पोसवाल उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *