एमवीएन यूनिवर्सिटी पलवल के कृषि छात्रों ने धानुका एग्रीटेक का दौरा किया

Posted by: | Posted on: 8 months ago

एमवीएन विश्वविद्यालय के कृषि प्रोफेसरों और स्टाफ सदस्यों के साथ बी.एस.सी. कृषि के 50 विद्यार्थियों ने धानुका एग्रीटेक, पलवल का दौरा किया। यह कार्यक्रम डॉ. जितेंद्र तोमर, निदेशक धानुका अनुसंधान एवं विकास की देखरेख में आयोजित किया गया था। डॉ. मनोज उपाध्याय वैज्ञानिक धानुका एग्रीटेक ने कृषि क्षेत्र में अनुसंधान और विकास पर जोर दिया। उन्होंने बताया धानुका के पास संभवतः सबसे बड़ी अनुसंधान एवं विकास टीम में से एक है, जिसका नेतृत्व कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किया जाता है, जिनके पास भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), राज्य कृषि विश्वविद्यालयों (एसएयू) में काम करने का व्यापक अनुभव है। इस कार्यक्रम में डॉ. भगत सिंह सहरावत जी पूर्व डी.जी. हरियाणा सरकार के बागवानी विभाग और सलाहकार धानुका ने भारत में कृषि विविधता पर व्याख्यान दिया। डॉ. अनिल सहरावत जी आयुक्त गन्ना, डॉ. अब्दुल रज्जक जिला उद्यान अधिकारी एवं श्री विजेन्द्र सिंह दलाल प्रधान प्रगतिशील किसान क्लब आदि ने भारतीय कृषि पर व्याख्यान दिये। डॉ. धर्मवीर पाठक, प्रोफेसर कृषि एमवीएन विश्वविद्यालय में जैविक खेती एवं भूमि तैयारी पर व्याख्यान दिया गया। एमवीएन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने कृषि से संबंधित विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिये। एमवीएन विश्वविद्यालय के सात छात्र धानुका एग्रीटेक में प्रशिक्षु के रूप में काम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में स्थानीय किसान भी मौजूद थे। अंत में दोपहर के भोजन के साथ प्रमाण पत्र वितरण का आयोजन किया गया। एम.वी.एन यूनिवर्सिटी के कुलपति. प्रो. (डॉ.) अरुण गर्ग, उपकुलपति प्रो. (डॉ.). एन.पी. सिंह और रजिस्ट्रार डॉ. राजीव रतन ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी। अंत में डीन स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर प्रो. (डॉ.) मयंक चतुर्वेदी ने इस कार्यक्रम का आयोजन के लिए धानुका एग्रीटेक को धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. डी.वी. पाठक, डॉ. राम सनेही, डॉ. मानवेंद्र, डॉ. हरेंद्र डागर, डॉ. सुभाष, श्री बिहारी सिंह इस कार्यक्रम में उपस्थित थे । एमवीएन ग्रुप के चांसलर श्री वरुण शर्मा, श्रीमती संतोष शर्मा व एमडी श्रीमती कांता शर्मा ने इस कार्यक्रम की प्रशंशा की और बताया कि इस प्रकार का कार्यक्रम छात्रों, शोधकर्ताओं और किसानों के लिए फायदेमंद है।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *