Monday, March 4th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 4, 2019

रन फॉर नेचर मैराथन का हुआ आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | होटल वाइब बाय द ललित द्वारा रन फॉर नेचर मैराथन का आयोजन किया गया। 5 किलोमीटर की इस दौड़ में खराब मौसम के बावजूद होटल के लगभग सभी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। यह दौड़ सराय से शुरु होकर एनटीपीसी चौक होते हुए वापिस सराय पहुंची। यह दौड़ होटल के मालिक अमनदीप सिंह के दिशा-निर्देशानुसार प्रबंधक चंद्रकांत दूबे व पीआर अधिकारी कैप्टन जयपाल नागर व मानव संसाधन अधिकारी सुतप्पा दास की देखरेख में आयोजित हुई। इस दौड़ में अनेक लोगों ने हिस्सा लिया। दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार वितरित किए गए। होटल की ओर से जयपाल नागर ने बताया कि दौड़ का उद्देश्य प्र्रकृति के प्रति जागरुक करना था। जिस कदर एनसीआर में प्रदूषण बढ़ रहा है, उस पर किस तरह से काबू पाया जा सकता है, इन बातों को ध्यान में रखते हुए इस दौड़ का आयोजन करवाया गया था। उन्होंने बताया कि इस दौड़ में होटल के कर्मचारियों के अलावा होटल में ठहरे हुए देशी-विदेशी अनेक मेहमानों ने भी हिस्सा लिया।

Posted by: | Posted on: March 4, 2019

बदलाव रैली के द्वारा मनमोहन भड़ाना ने फरीदाबाद के लोगो का दिल जीता

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना के पुत्र मनमोहन भड़ाना द्वारा सैक्टर-12 स्थित हुडा मैदान में आयोजित बदलाव रैली के मंच से भी केन्द्र सरकार पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि सैनिक कुर्बानी दे रहे है और प्रधानमंत्री मोदी सैनिकों की कुर्बानी पर राजनीति कर वोट बटोरने का काम कर रहे है। झमाझम बरसात में आयोजित बदलाव रैली में पहुंचने पर सुरजेवाला का आयोजक मनमोहन भड़ाना द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। मंच के माध्यम से सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा की आए दिन सैनिकों व नागरिकों की पाक सैनिकों व आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या की जा रही है। आज भी तीन सैनिक व दो पुलिस कर्मी एक एनकाऊंटर के दौरान शहीद हुए। वहीं सीमा पार से पाक सेना द्वारा की गई गोलीबारी में एक नवजात बच्ची सहित तीन नागरिकों की मौत हो गई। आखिर यह सिलसिला कब तक चलता रहेगा। सुरजेवाला ने कहा कि मामा-भांजे के अत्याचारों से भी अब लोग आजिज आ चुके है। उन्होंने रैली के आयोजक मनमोहन भड़ाना को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस रैली के सफल आयोजन से उन्होंने यह साबित कर दिया है कि लोगों के बीच उनकी उपस्थिति है। उन्होंने कहा कि झमाझम बरसात के बीच उमड़े जनसैलाब बदलाव का संकेत दे रहा है। सुरजेवाला ने कहा कि अजीत डोभाल ने जिन आंतकवादियों को अफगानिस्तान के कंधार में छोड़ कर आए थे उनको कब लाएंगे। जैश मोहम्मद हो या अकाली नेटवर्क पाकिस्तान की सरजमीं पर पनपने से कब रूक सकेंगे। इसका जबाब प्रधानमंत्री को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंतकवाद के सर कुचलने के काम में हम सरकार के साथ हैं राष्ट्र नीति राजनीति से हमेशा बड़ी होती है इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता कि मोदी और अमितशाह सेना की शहादत्त और कु र्बानी के जरिए वोट बटोरने का काम कर रहे हैं । सुरजेवाला ने कहा कि करतार सिंह भड़ाना परिवार की जनता की सेवा करने की अनुठी परम्परा रही है जिसे युवा नेता मनमोहन भड़ाना आगे बढ़ा रहे हैं मनमोहन भड़ाना भेदभाव और जात पात की राजनीति से ऊपर उठकर सर्व समाज को साथ लेकर चल रहे हैं इनका राजनीति भविष्य बहुत उज्जवल है। सुरजेवाला ने कहा कि वक्त है बदलाव का ये नारा राहुल गांधी ने दिया था मनमोहन भड़ाना बदलाव रैली कर उसी बदलाव की ब्यार को साथ लेकर चल रहे हैं । पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस नेता मनमोहन भड़ाना ने कहा कि हरियाणा के किसानों को दिल्ली सरकार जहरीला पानी सप्लाई कर रही है और हरियाणा सरकार मूक दर्शक बन के बैठी हैण् इस दूषित पानी के कारण दिल्ली सहित पूरे एन सी आर में कैंसर जैसी घातक बीमारी पैर पसार रही हैण् केन्द्र और दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण लोग धीमे जहर की चपेट में हैं उन्होंने कहा कि दिल्ली हरियाणा को पीने योग्य पानी सप्लाई करता है बदले में दिल्ली ने हरियाणा को कृषि योग्य 395 क्यूसिक पानी देना तय किया गया थाण् जिसकी गुणवत्ता चार या पांच बी ओ डी से अधिक न हो लेकिन दिल्ली हरियाणा को जो पानी सप्लाई कर रहा है वो चालीस से पचास बी ओ डी का है जो की अत्यंत दूषित है इस पानी से जो भी फसल तैयार होगी उसका स्वस्थ्य पर बहुत बुरा असर होता है । सभा को सम्बोधित करते हुए मनमोहन भड़ाना ने कहा कि फरीदाबाद की जनता ने उन्हें बड़ी पंचायत में पहुँचाया तो वो सबसे पहला काम फरीदाबाद के किसानों को साफ जल सप्लाई करने का काम करेंगें साथ ही हमारी यमुना मैया जो की आज मैली हो चुकी है उसको भी साफ और शुद्ध करने की पहल वो करेंगे भड़ाना ने कहा कि यमुना का दूषित जल जो गुरुग्राम और आगरा नहर के जरिये सप्लाई हो रहा है उससे जो बीमारी फैल रही है उसकी चपेट में आगरा सहित फरीदाबाद ए पलवल ए गुरुग्राम ए नूहं के किसान तो हैं ही बल्कि इस की मार दिल्ली सहित पुरे एन सी आर को भी भुगतनी पड़ रहा है। मनमोहन भड़ाना ने कहा कि दिल्ली और एन सी आर में जितनी भी ताजी सब्जी और अन्य खाद्य सामग्री सप्लाई होती है उसके उत्पादन का काफी हिस्सा फरीदाबाद, पलवल एगुरुग्रामए नूह और मेवात के ग्रामीण इलाके से आता है और किसान जिस पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी गुणवत्ता बेहद ही ख़राब हैण् सभी जानते है कि दूषित जल से तैयार फसल में दूषित जल के भी अंश होते हैं। दिल्ली के आस.पास जितना भी उत्पादन होता है उसका काफी हिस्सा दिल्ली फरीदाबाद सहित एन सी आर में बिकने जाता हैण् इस तरह जाने अनजाने में दिल्ली सरकार अपने ही नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैण् जिसे वो बिलकुल भी बर्दास्त नहीं करेंगें। श्री भड़ाना ने कहा कि सरकारें लोगों की सहूलियत के लिए होती हैं न की स्वस्थ के साथ खिलवाड़ करने के लिए भड़ाना ने कहा कि केन्द्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा सफाई अभियान पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा की जब तक यमुना मैया साफ नहीं होगी तब तक गंगा कैसे साफ होगी उन्होंने कहा की फरीदाबाद ,पलवल के लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने देंगे।मनमोहन भड़ाना फरीदाबाद के कोने कोने आए लाखों लोगों हार्दिक धन्यवाद दिया और कहा कि जनता इसी अपना बेटा और भाई समझ कर मुझे आर्शिवाद देती रहे । फरीदाबाद की जनता ने पहले भी भड़ाना परिवार का दिल खोल कर साथ दिया है। यहां बड़ी संख्या में पहुंच कर ये जता दिया है कि मुझे पर जनता पुरा आर्शिवाद है। मैं फरीदाबाद के विकास में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। इस अवसर पर विधायक बचन सिंह आर्य, बलराम सिंह तंवर, राजकुमार बाल्मीकि, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, पूर्व मंत्री ए सी चौधरी, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक, किसान कांग्रेस नेशनल कोर्डिनेटर राकेश भड़ाना, पूर्व जिला अध्यक्ष गुलशन बगगा, सविता चौधरी, आजाद भड़ाना, अजय भड़ाना अज्जू सहित अनेक कांग्रेस के पदाधिकारी मंच पर मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: March 4, 2019

हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा चलो वार्ड, चलो पंचायत नामक कार्यक्रम का आयोजन :-दीपक भाटी चोटी वाला

हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा चलो वार्ड, चलो पंचायत नामक कार्यक्रम का आयोजन मैगपाई, फरीदाबाद में हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास वर्मा एडवाकेट एवं हरियाणा युवा कांग्रेस के लीगल इनचार्ज राजेश खटाना एडवोकेट द्वारा किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एव् हरियाणा प्रभारी दीपक भाटी चोटी वाला एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय युवा कांग्रेस की कोडीनेटर अरूणा महाजन तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया सह इन्चार्ज एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता तरूण तेवतिया ने की। मंच का संचालन डाॅ. एम.पी. सिंह द्वारा किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी के दिशानिर्देशानुसार युवा कांग्रेस का यह कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द यादव के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्र में पंचायतों के माध्यम से तथा शहरी क्षेत्र में वाडों के माध्यम से मजदुर मांग पत्र तथा युवा शक्ति तथा रोजगार मांग पत्र भारी संख्या में भरवाये जा रहे है। हरियाणा प्रभावी ने कहा कि आज केन्द्र तथा राज्य में भा.जा.पा की सरकार होने के बावजूद भी किसान आत्महत्या कर रहा है तथा युवा बेरोजगार है और देश के अन्दर अशांति का माहौल है। दिन प्रतिदिन हालात बदतर होते जा रहे है जिसके कारण युवाओं का भा.जा.पा से मोह भंग हो चुका है। तथा तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने से युवाओं, महिलाओं, किसानों तथा पिछड़े वर्ग को कांग्रेस पार्टी पर पूर्ण भरौसा है। अरूणामहजन ने कहा कि तीनों राज्यों ने किसानों का कर्जा माफ कर साबित कर दिया कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गो की चाहेती बनी है। राष्ट्रीय प्रवक्ता तरूण तेवतिया ने कहा कि आज देश को राहुल गांधी जैसे प्रधानमंत्री की जरूरत है जो देश को उचित दिशा में ले जा कर सभी वर्गों को विकास कर सकते है। डाॅ. एम.पी. सिंह ने कहा कि युवा कांग्रेस एक लोकतांत्रिक संगठन के साथ-साथ सामाजिक विचारधारा है जो आजादी के समय से लेकर और आधुनिक भारत को बनाने तक कांग्रेस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। युवा कांग्रेस ने शहीदों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की। इस कार्यक्रम में पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ‘‘कांग्रेस सेवा पुरूस्कार 2019’’ डाॅ एम.पी.सिंह, सुनीता फांगना, रोहित नागर, बाबूलाल रवि, ओ.पी. भाटी, अशोक रावल, वरूण शर्मा एडवोकेट, युद्धवीर झा, सागर कौशिक, रियास खान, मनीष वर्मा एडवोकेट, डाॅ. सुशील कटारिया, संदीप खटाना, संदीप वर्मा एडवोकेट, आन्नद राजपूत, रितिक खटाना, पंकज सिंह, युवराज पाण्डे, शिखा कुमारी, विकास फागना को नवाजा गया। हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास वर्मा एवं लीगल इन्चार्ज राजेश खटाना एडवोकेट ने सभी अतिथियों को आभार पत्र सौंप कर धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: March 4, 2019

सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पैन्सरी तथा रोटरी संस्कार के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं रक्तदान शिविर

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पैन्सरी तथा रोटरी संस्कार, फरीदाबाद के सहयोग से जवाहर कॉलोनी में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैमप का शुभ आरंभ ट्रस्ट के मार्गदर्शक सजन ने किया। इस अवसर पर सजन ने कहा कि अपने चार्टर के अनुसार ट्रस्ट आरमभ से ही मानव जाति को शारीरिक, मानसिक पीड़ा से मुक्त करा उनका आध्यात्मिक उद्धार करने हेतु कृत संकल्प है। इसी उद्देश्य पूर्ति हेतु ट्रस्ट अंकुर अवस्था से ही, देश के पंद्रह शहरों में सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पैन्सरी एवं लैब का सफलतापूर्वक आयोजन करने के साथ-साथ, अनेक समाज उपयोगी कैमपों/कार्यक्रमों का सफ़ल आयोजन करता आया है जिनके परिणामस्वरूप केवल फऱीदाबाद के ही नहीं, बल्कि दूर-दराज़ के क्षेत्रों में रहने वाले असं2य लोगों के बौद्धिक, शारीरिक, भावनात्मक, सामाजिक एवं नैतिक विकास को बढ़ावा मिला है। समय-समय पर समाज के हर आयु वर्ग के सदस्यों के लिए लगाए जाने वाले विभिन्न उत्थान शिविर, पारिवारिक एकता शिविर, शारीरिक जाँच एवं चिकित्सा शिविर, प्राकृतिक चिकित्सा शिविर, योग एवं ए1यूप्रेशर चिकित्सा शिविर, नेत्र चिकित्सा एवं आप्रेशन शिविर इस प्रकार के आयोजनों के प्रमुख उदाहरण हैं। इसी प्रकार ट्रस्ट अपने अन्य कई चैरिटेबल क्रियाकलापों जैसे जरूरतमंदों को कपड़े-कमबल, राशन इत्यादि वितरण करना, असहाय युवा-युवतियों की शादियाँ करवाना, बीमारों का ईलाज कराना, योग्य शिक्षार्थियों को पढऩे के लिए आर्थिक सहायता व पुस्तकें प्रदान करना इत्यादि द्वारा समाज के निमन एवं जरूरतमंद सजनों में सुखी एवं खुशहाल जीवन की आशा जगाने हेतु भी निरंतर प्रयत्नशील है। उन्होंने बताया कि इन कैमपों/कार्यक्रमों का आयोजन प्रति-वर्ष नियमित रूप से किया जाता है व समाज का कोई भी सदस्य बिना किसी जात-पात, बड़े-छोटे, अमीरी-गरीबी के भेद-भाव के इन आयोजनों का लाभ उठा सकता है। फरीदाबाद शहर में रोटरी 1लब संस्कार, फरीदाबाद के सहयोग से इतने विशाल स्तर पर लगाए गए इस नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं रक्तदान शिविर के विषय में उन्होंने रोटरी 1लब की सराहना करते हुए कहा कि सब जानते ही है कि रोटरी 1लब के सदस्य भी इस तरह की समाज उपयोगी क्रियाओं में बढ़-चढ़ के भाग लेते हैं। नि:संदेह आगे आने वाले समय में भी सतयुग दर्शन ट्रस्ट तथा रोटरी 1लब के सांझे उपक्रम से समाज को लाभान्वित करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।आगे ट्रस्ट के निष्काम कार्यकर्त्ता राजीव नागपाल ने इस कैमप के विषय में बताया कि दो दिन लगाए गए इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में ऐलोपैथिक व आयुर्वेद विशेषज्ञ के अतिरिक्त बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डेंटल विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ व फिजियोथेरपी विशेषज्ञ की सुविधा प्रदान की गई। इसी के साथ बी.पी., शुगर, ई.सी.जी., मैमोग्राफी, 5ाू्रण हृदय गति आदि की मु3त जाँच भी करी गई तथा जरुरतमंदों को दो दिन की दवाईयाँ मु3त वितरीत की गई। ट्रस्ट के रजिस्ट्रशन रिकार्ड के मुताबिक इस कैमप से लगभग ८००00 लोगों ने लाभ उठाया व ७० लोगों ने रक्तदान दे कर अपना सहयोग दिया।साथ ही सेवादारों के रूप में उपस्थित मानवता विकास लब के सदस्य उदय बख़्शी ने कहा कि प्रत्येक बोतल रक्तदान पर सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पैन्सरी तथा रोटरी संस्कार द्वारा २५०0 रु, सी. आर. पी. एफ., वाइफस वेलफेयर फाऊंडेशन को भी दान स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। इस पर मानवता विकास 1लब की एक अन्य सदस्या श्वेता ने हमारे संवाददाता को यह भी बताया कि ट्रस्ट युवा सदस्यों को जन-जन की निष्काम सेवा का पाठ पढ़ाकर सत्य-धर्म के मार्ग पर प्रशस्त करने में अतुलनीय भूमिका निभा रहा है। अत: मैं इस कैमप के माध्यम से अपील करूँगी समाज के अन्य बाल-युवा व प्रौढ सदस्यों से कि वे ट्रस्ट द्वारा संचालित मानवता विकास 1लब की गतिविधियों के साथ अवश्य जुड़े एवं जीवन प्रयोजन सिद्धि हेतु सदमार्ग पर प्रशस्त होने का मार्गदर्शन अवश्य प्राप्त करें।

Posted by: | Posted on: March 4, 2019

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने की इस बार की होली शहीदों के नाम करने की अपील

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | देश के जवान सीमा पर खून की होली खेल रहे हैं इसलिए हम अपने घरों में सुरक्षित होकर होली और दिवाली जैसे त्यौहार मनाते हैं इसीलिए इस बार की होली हमें शहीदों की याद में मनानी चाहिए। यह विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पृथला विधानसभा के फतेहपुर बिल्लौच गांव में व्यक्त किए जहां विपुल गोयल बीजेपी प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा सागरपुर द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे । बीजेपी प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा ने फतेहपुर बिल्लौच गांव में आयोजित होली मिलन समारोह को पूरी तरह शहीदों के नाम कर दिया और इसे श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाया गया इस मौके पर रागनी गायकों ने भी सिर्फ देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम ही प्रस्तुत किए। बिजेंद्र नेहरा की इस पहल की सराहना करते हुए उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि देशभर में इस बार होली मिलन के कार्यक्रम इसी तरह मनाना चाहिए क्योंकि जवानों की शहादत के कारण ही आज देश सुरक्षित है।  उन्होंने इस मौके पर कहा कि होली के साथ-साथ लोकतंत्र का पर्व भी आ गया है और यह चुनाव देश और प्रदेश का भविष्य तय करेंगे विपुल गोयल ने  लोगों से एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। विपुल गोयल ने कहा कि देश को समृद्ध और सुरक्षित बनाने के लिए एक बार फिर बीजेपी सरकार का आना जरूरी है क्योंकि पूर्व सरकारों ने देश को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया। विपुल गोयल ने कहा कि जवानों को खुली छूट देने के साथ-साथ मोदी सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि 5 साल पहले जब चुनाव का वक्त आया था तो देश में सिर्फ घोटालों की चर्चा होती थी जबकि आज भारत दुनिया की आंख में आंख मिलाकर विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है। वही इस कार्यक्रम के आयोजक विजेंद्र नेहरा ने कहा की इस बार की होली पूरे देश में शहीदों की श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनानी चाहिए क्योंकि पिछले कुछ दिनों में देश के कई जवानों ने शहादत देकर हमारे लिए कुर्बानियां देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि होली मिलन के इस कार्यक्रम के माध्यम से शहीदों को सलामी देने की शुरुआत उन्होंने इसीलिए की है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऐसा करने की प्रेरणा मिल सके। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की और शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में 12 गांव की सरदारी, तेवतिया पाल और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल का सम्मान किया और शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, बल्लभगढ़ मार्केट कमेटी के चेयरमैन हुकुम चंद भाटी युवा भाजपा नेता अमन गोयल, विजय शर्मा,  जितेंद्र चौधरी, सचिन ठाकुर,महेंद्र अग्रवाल,सुरेन्द्र,अनीता शर्मा और हुकुम बघेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

Posted by: | Posted on: March 4, 2019

महाशिवरात्रि पर्व पर पूर्जा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है: डा. इद्रजीत गौतम

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |महाशिवरात्रि पर्व पर भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है यह उदगार गौतम क्लीनिक प्रा.लि. के डायरेक्टर डा. इन्द्रजीत गौतम ने सैक्टर 23 स्थित प्राचीन हनुमान मंंदिर सेवा समिति सैक्टर 22 फरीदाबाद में महाशिवरात्रि के पर्व पर पूजा अर्चना करते हुए कही। इस पूजा अर्चना में डा. इन्द्रजीत गौतम की धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा सिंह गौतम भी उनके साथ मौजूद रही। दोनो ने अपने परिवार की सुख शान्ति सहित देश, प्रदेश व समाज में आपसी भाईचारा व सौहार्द बढ़ाने की मनोकामना मांगी।
इस अवसर पर डा. इन्द्रजीत गौतम ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि सृष्टि के प्रारंभ में इसी दिन मध्यरात्रि को भगवान शंकर रूद्र के रूप में प्रजापिता ब्रह्मा के शरीर से प्रकट हुए थे और इसी महाशिवरात्रि को भगवान शिव तांडव नृत्य करते हुए इस सृष्टि को अपने तीसरे नेत्र की ज्वाला से भष्म कर देंगे। कई स्थानों पर यह भी माना जाता है कि इसी दिन भगवान शिव का विवाह हुआ था। इन सब कारणों से महाशिवरात्रि की रात हिंदू धर्मग्रंथों में अतिमहत्त्वपूर्ण है।
डा. गौतम ने कहा कि भारत ऋषि मुनियों का देश है और इस देश में सभी धर्मो के लोग आपसी भाईचारे एवं सौहार्द से रहते है और सभी पर्वो को धूमधाम से मनाते है। उन्होंने कहा कि भारत में मनाये जाने वाले सभी पर्वो का अपना एक अलग ही महत्व होता है जिससे हमें प्रेरणा मिलती है। उन्होंने लोगों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं भी दी।
इस मौके पर कराटे मास्टर व अंतर्राष्ट्रीय कराटे कोच गंगेश तिवारी ने कहा महाशिवरात्रि से संबंधित कई पौराणिक कथाएँ भी हैं जो बहुत प्रेरणादाई हैं। ऐसी ही एक कथा में चित्रभानु नामक एक शिकारी का उल्लेख मिलता है । चित्रभानु को महाशिवरात्रि के व्रत का कोई ज्ञान नहीं था। वह जंगल के जानवरों को मारकर अपना जीवन यापन करता था। एक बार महाशिवरात्रि के दिन अनजाने में उसे शिवकथा सुनने मिली। शिवकथा सुनने के बाद वह शिकार की खोज में जंगल गया द्य वहाँ शिकार का इंतजार करते.करते वह अनजाने में बेल के पत्ते तोडकर घास के ढेर के नीचे ढँके हुए शिवलिंग पर फेंकता जाता द्य उसके इस कर्म से प्रसन्न होकर भगवान शिव उसका ह्रदय निर्मल बना देते हैं। उसके मन से हिंसा के विचार नष्ट जाते हैं । वह जंगल शिकार करने गया था किंतु एक के बाद एक 4 हिरणों को जीवनदान देता है। उस दिन के बाद से चित्रभानु शिकारी का जीवन छोछ देता है।

Posted by: | Posted on: March 4, 2019

समाज में सकारात्मक सोच का प्रवाह करना :-राजेश वशिष्ठ उर्फ बिल्लू

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | सेफ और सिक्योर फरीदाबाद ग्रुप ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य था समाज में सकारात्मक सोच का प्रवाह करना! सेफ और सिक्योर फरीदाबाद  एक ऐसा संगठन है जो पिछले कई वर्षो से फरीदाबाद शहर के नागरिकों और पुलिस व प्रशासन के बीच एक सुरक्षा का माध्यम बना हुआ है!इस संगठन को राजेश वशिष्ठ उर्फ बिल्लू प्रेसिडेंट के रूप में आगे ले जा रहे है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों व समाज के प्रतिष्ठित लोग उनके साथ है!प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसएफ के संरक्षक बाबा राम केवल, प्रेसिडेंट राजेश वशिष्ठ, सुप्रसिद्ध RJ भावना शर्मा, मनीष डंगवाल व सेफ और सिक्योर फरीदाबाद से सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे!इस प्रेस वार्ता में प्रेसिडेंट राजेश वशिष्ठ ने बताया कि कैसे बॉबी कटारिया बाबा राम केवल जी के संपर्क में आए और अपनी गलतियां खास तौर पर भाषा शैली  व तरीके में सुधार करेंगे सेफ और सिक्योर फरीदाबाद के साथ जुड़कर सकारात्मत संगठित तरीके से! बाबा राम केवल ने बताया कि समाज को क्राइम के प्रति सचेत रहना व सचेत करना पड़ेगा और अगर किसी से जाने अंजाने में गलतियों हुई है तो समाज व पुलिस, प्रशासन को सुधार का एक मौका जरूर देना चाहिए और भटके हुए नौजवान पीढ़ी को सही रास्ते व मुखधारा में लाने का अवसर देना चाहिए, बाबा रामके वल जी ने बताया की परिवर्तन संसार का नियम है और फूलन देवी, गौतम की तरह सभी को सुधारने का अवसर देना चाहिए! मनीष डंगवाल ने बताया कि सेफ और सिक्योर फरीदाबाद के वोलेंटियर सकारात्मता संगठित रूप से शासन व प्रशासन की मदद कर सकते है, उन्होंने बताया कि सेफ और सिक्योर फरीदाबाद एक माध्यम है उन सभी लोगों के लिए जो निस्वार्थ भाव से अच्छे काम करना चाहते है! रेडियो जॉकी RJ भावना शर्मा ने बताया कि जैसे एसीपी राजेश चेची के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए सेफ और सिक्योर फरीदाबाद भी व्हाट्स ऐप ग्रुप्स के माध्यम से  क्राईम को कंट्रोल कर सकते है व समाज में परिवर्तन ला सकते है, उन्होंने बताया कि एसएसएफ कड़ी से कड़ी जोड़ कर मानवता को फ़ैलाने का परिचय दे रहे है! इस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बॉबी कटारिया ने सभी आये हुए मीडिया कर्मी के प्रश्नों के उत्तर दिए! इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए हुए सभी सम्मानित मीडिया कर्मी, पत्रकारों, समाजसेवियों और एस एस एफ के सदस्यों का सेफ और सिक्योर फरीदाबाद से मीडिया कोऑर्डिनेटर हनीश भाटिया ने अभिनंदन व आभार प्रकट किया!इस मौके पर मुख रूप से मीडिया पत्रकार सहित  गुरदीप बक्शी, लक्ष्मी गौतम, देवराज गौतम, आशीष मंगला, मुकेश नंदन, नीरज कुमार, वेद प्रकाश तिवारी, जे पी शर्मा, हनीश भाटिया मुख रूप से उपस्थित रहे