Monday, March 18th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 18, 2019

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने दी 7 लाख की स्कॉलरशिप

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में ग्रेजुएशन डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को स्कूल की ओर से 7 लाख से अधिक की स्कॉलरशिप दी गई। जिन बच्चों को स्कॉलरशिप दी गई | उसमें इश्वी, अरवी, शिवान, राघव, अयान, प्रशांत, कनिष्क, आशी, सात्विक, आदित्य, हिमांक, भव्य, सोना व अन्य बच्चे शामिल थे। कक्षा 4 एवं 5 के छात्रों ने सुंदर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप प्रख्यात कवि दिनेश रघुवंशी एवं स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रघुवंशी ने स्कॉलरशिप मिलने वाले बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्कॉलरशिप देने का स्कूल प्रशासन का यह प्रयास सराहनीय है और इससे बच्चों को मोटीवेशन मिलेगा जिससे वे और मेहनत और लगन से पढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा अपने चारों ओर की चीजों को सीखने की एक प्रक्रिया है। यह हमें किसी भी वस्तु या परिस्थिति को आसानी से समझने, किसी भी तरह की समस्या से निपटने और पूरे जीवनभर विभिन्न आयामों में सन्तुलन बनाए रखने में मदद करती है। शिक्षा सभी मनुष्यों का सबसे पहला और सबसे आवश्यक अधिकार है। बिना शिक्षा के हम अधूरे हैं, और हमारा जीवन बेकार है। इसलिए यह आसानी से समझा जा सकता है विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल जो शिक्षा की अलख जगा रहा है वह समाज के लिए कितना महत्त्पूर्ण है।रघुवंशी ने कहा कि उन्हें स्कूल के ग्रेजुएशन डे में शामिल होकर काफी खुशी हुई है और जैसा कि यह स्कूल का फोर्थ ग्रेजुएशन डे है तो उनकी यह कामना है कि स्कूल यूं ही आगे बढ़ता रहे और शिक्षा का प्रसार करता रहे। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि उनका हमेशा से ही प्रयास रहा है कि जीवन में सफलता, सम्मान और पहचान प्राप्त करने के लिए, शिक्षा सभी के लिए आवश्यक यंत्र है। शिक्षा सभी के जीवन में महान भूमिका निभाती है क्योंकि यह मनुष्य के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव लाती है। यह निश्चिन्तता प्राप्त करने और परिस्थितियों का समाना करने के लिए सकारात्मक और नकारात्मक दोनों आयामों पर सोचने की क्षमता प्रदान करती है। यह अपने ज्ञान को बढ़ाने और संसार का स्पष्ट दृष्टिकोण रखने के कौशल को विस्तृत करने के लिए सबसे आसान रास्ता है। यह हम में, हमारे जीवन के रास्ते में आगे बढऩे के लिए रुचि पैदा करती है और इस प्रकार, देश में वृद्धि एवं विकास होता है। इसलिए यह बात स्पष्ट है कि शिक्षा का प्रसार ही देश और समाज का विकास सुनिश्चित करता है इसलिए उनका हमेशा से ही प्रयास रहा है कि सभी को शिक्षा मिले और समान रूप से मिले ताकि समाज का हर वर्ग आगे बढ़े। इसलिए स्कूल प्रशासन हर वर्ष एकेडमी के टॉपर बच्चों को १० लाख से अधिक की छात्रवृत्ति वितरित करता है। स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने दो महत्त्वपूर्ण उपलब्धियां बताते हुए कहा कि अब स्कूल को ८वीं कक्षा तक अपग्रेड कर दिया गया है। इसके साथ-साथ स्कूल में ताइक्वांडो की अकादमी भी शुरू कर दी गई है। इस अवसर पर कहा कि लड़कियों की शिक्षा देश की वृद्धि के लिए अत्यंत आवश्यक है क्योंकि लड़कियां समान अवसर मिलने पर बेहतर काम कर सकती हैं। आजकल लड़कियों की शिक्षा जरूरी है और यह अनिवार्य भी है क्योंकि महिलाएं देश का भविष्य हैं। भारत को सामाजिक और आर्थिक रूप से विकसित करने के लिए लड़कियों की शिक्षा आवश्यक है। शिक्षित महिलाओं ने पेशेवर क्षेत्रों जैसे चिकित्सा, रक्षा सेवाओं, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अपने योगदान से भारतीय समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। महिलाएं व्यवसाय अच्छे तरीके से करती हैं और अपने घर और कार्यालय को संभालना अच्छी तरह से जानती हैं। बेहतर अर्थव्यवस्था और बेहतर समाज लड़कियों की शिक्षा का ही नतीजा है। इसलिए स्कूल द्वारा लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल में उनके लिए एडमीशन फ्री रखा गया है। कार्यक्रम को बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके मनमोहक बना दिया। इस अवसर बच्चों के अभिभावकों के अतिरिक्त अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को स्कूल की डॉयरेक्टर सुनीता यादव एवं प्रिंसिपल ज्योति चौधरी ने भी संबोधित किया।

Posted by: | Posted on: March 18, 2019

विश्व विख्यात कवि कुमार विश्वास ने कांव्याजलि में जमाया देशभक्ति का अनोखा रंग

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |विश्व विख्यात कवि कुमार विश्वास ने कांव्याजलि में जमाया देशभक्ति का अनोखा रंग  ‘है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमायल, जो धरा पर गिर पड़े वो आसमानी हो गए..’फरीदाबाद। फरीदाबाद के ऐतिहासिक दशहरा मैदान में बीती देर रात आयोजित देश के अमर शहीदों को समर्पित ‘सैन्य-शौर्य और सरहद को सलाम’ नामक काव्यांजलि में विश्व विख्यात कवि डा. कुमार विश्वास द्वारा पढ़ी गई रचनाओं ने हजारों-हजारों की तादाद में श्रोताओं की आंखों को नम कर दिया। बडखल की विधायक सीमा त्रिखा द्वारा आयोजित देशभक्ति के इस कार्यक्रम का शुभारंभ हाल ही में पुलवामा हमले में शहीद हुए अटाली के जाबांज कमांडो संदीप की धर्मपत्नी सहित जिले की उन सभी अमर शहीदों के परिजनों व 1971, 1965 व कारगिल में हुए युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया, जबकि कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रांत प्रमुख गंगाशरण मिश्र, महापौर सुमन बाला, भाजपा के प्रदेश महासचिव संदीप जोशी विशेष रूप बतौर मुख्यातिथि मौजूद थे। समारोह में खास बात यह रही कि कार्यक्रम की आयोजक बडखल की विधायक सीमा त्रिखा दर्शकों में सबसे पिछली वाली सीट पर बैठी। काव्यांजलि कार्यक्रम में विश्व विख्यात कवि डा. कुमार विश्वास ने जब अपने काव्य पाठ की शुरुआत ‘है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमायल, जो धरा पर गिर पड़े वो आसमानी हो गए.. ‘हम तो करते है वेतन के लिए काम, लेकिन जवान करता है वतन के लिए काम’ पढऩा शुरु किया तो खचाखच भरा पंडाल देश भक्ति वातवरण के साथ तालियों की गडगडाहट से गूंजामय हो गया वहीं हजारों आंखें एक साथ नम हो गई। उन्होंने दूसरी कविता पढ़ते हुए ‘उसी की दी हुई दौलत उसी के नाम करता हूं, हवा का काम है चलना, दिये का काम है जलना, वो अपना काम करती है मैं अपना काम करता हूं’ तुम्हारी ओर मेरी रात में फर्क इतना है कि तुम्हारी सो के गुजरी है, हमारी रो के गुजरी है’ ‘ऐसी जवानी का क्या फायदा, बिना कथानक के कहानी का क्या फायदा’ के बोल पर जहां देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए लोगों में देशभक्ति का जज्बा भरने का काम किया वहीं अपनी सुप्रसिद्ध रचना ‘कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है’ ‘खून के बदले खून चाहिए कहता है इजरायल, अलग है छत्तीस इंच के सीने वाले का स्टाईल, दिनभर रैली करे बम की बौछार’ पर युवाओं को खूब जोडऩे का काम किया। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व सोनिया गांधी पर भी जमकर व्यंग कस लोगों को लोटपोट कर दिया। डॉ.कुमार विश्वास ने राजनीतिक तीर छोड़ते हुए श्रोताओं के दिलों पर असर किया तो कवि सम्मेलन में एकमात्र महिला कवि डॉ.सरिता ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर अनोखी छाप छोड़ी। ऐसे ही मंच संचालन करते हुए कवि दिनेश रघुवंशी ने शहीदों को नमन किया और प्रभावशाली मुक्त प्रस्तुत किए। सुदीप भोला ने भी अपनी प्रस्तुति से खूब रंग जमाया। काव्यांजलि कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व कार्यक्रम की आयोजक विधायक सीमा अश्विनी त्रिखा ने वीरांगनाओं व युद्ध सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर बडखल क्षेत्र की जनता की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खास बात यह रही कि बेशक यह कार्यक्रम बडखल की भाजपा विधायक सीमा त्रिखा द्वारा आयोजित किया गया, लेकिन समूचे कार्यक्रम में कही भी राजनैतिक रंग देखने को नहीं मिला और यह पूरा कार्यक्रम देशभक्ति को समर्पित रहा, लेकिन कार्यक्रम में जिस प्रकार से हजारों-हजारों की संख्या मेें लोगों का हजूम उमड़ा, उससे सीमा त्रिखा की लोकप्रियता को जरुर चांद चार लगे है। त्रिखा के श्रोताओं में सबसे पिछली सीट पर बैठकर सुनना जहां लोगों को खूब भाया वहीं उच्च कोटि के कवि कुमार विश्वास सहित सभी कवियों ने अपने अंदाज में इसे देश का अनोखा कार्यक्रम बताया। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने समापन भाषण में कहा कि देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षित हाथों में है और जब भी पाकिस्तान कोई भी नापाक कोशिश करेगा, उसका भारतीय सेना द्वारा मुंह तोड़ जवाब दिया। उन्होंने फरीदाबाद की पावन धरती पर शहीदों की याद में आयोजित इस काव्यांजलि कार्यक्रम में पहुंचे देश के अलग-अलग प्रांतों से आए कवियों का आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर उपमहापौर मनमोहन गर्ग, शिक्षाविद सीबी रावल, भाजपा नेता आरके चिलाना, शम्मी कपूर, पार्षद अजय बैंसला, सरदार जसवंत सिंह, सुनील भड़ाना टैम्पू, आनंदकांत भाटिया, राजीव चावला, राकेश धुन्ना, पलवल के पार्षद प्रवीन ग्रोवर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: March 18, 2019

प्रदेश में युवाओं के बराबर देंगे महिलाओं को रोजगार:-नैना चौटाला

पानीपत (विनोद वैष्णव )। आजादी के आठ दशक बाद भी प्रदेश की महिलाओं को राजनीति और नौकरियों में उन्हें बराबरी का हक नहीं मिल रहा है। जब तक महिलाओं को उनका वाजिब हक नहीं मिलेगा तब तक न तो हमारा समाज तरक्की कर सकता है और न ही देश-प्रदेश। मैं प्रदेश में महिलाओं में राजनैतिक और सामाजिक रूप से चेतना जगाने का बीड़ा उठाया है और यह मुहिम अब रूकेगी नहीं। प्रदेश के कोने-कोने में जाकर हरी चुनरी की चौपाल के माध्यम से महिलाओं को जागरूक कर रही हूं और चुनावों के दौरान और चुनावों के बाद भी यह सिलसिला चलता रहेगा। यह बात डबवाली की विधायक नैना चौटाला ने गांव सिवाह में आयोजित हरी चुनरी की चौपाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता कही। यहां उमड़ी हजारों महिलाओं की भीड़ को संबोधित करते हुए डबवाली की विधायक ने कहा कि महिलाओं को सामाजिक व राजनैतिक रूप से जागरूक होना होगा। महिलाएं राजनीति में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए अपने कदम बढ़ाएं, उनके हाथ में सरकार बनाने की ताकत है। वे प्रदेश के विकास के लिए जेजेपी का साथ देकर अपने वोट की ताकत का सही प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि दुष्यंत को आगे बढ़ाने के लिए मां-बहनों के आशीर्वाद और समर्थन की जरूरत है। नैना चौटाला ने कहा कि आज पार्टी को महिलाओं के साथ की जरूरत है, मौका आने पर मैं स्वयं महिलाओं के काम और उनके हितों के लिए हर कदम पर आगे खड़ी मिलूंगी, उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।
मंच से नैना चौटाला ने ऐलान किया कि जेजेपी के सत्ता में आने पर प्रदेश में शिक्षित बेटियों को बराबर का रोजगार दिया जाएगा। घरेलू महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए गांवों में लघु और ग्रामोद्योग लगाए जाएंगे जहां महिलाएं सुबह 10 से 4 बजे तक के खाली समय में काम करके आमदनी बढ़ा सकें।
उन्होंने कहा कि निजी उद्योगों को हम जमीन, बिजली और अन्य सुविधाएं देते हैं तो रोजगार फिर प्रदेश से बाहर के लोगों को क्यों। निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। वृद्धावस्था पेंशन के लिए महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 60 वर्ष से घटा कर 55 वर्ष व पुरूषों की आयु 58 वर्ष की जाएगी। किसान, कमेरे और मजदूर के कर्ज माफ होंगे, टयूबवलैन के कनेक् शन बहाल किए जाएगे, फसल पर 100 रूपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा और बुढ़ापा पेंशन बढ़ा कर तीन हजार रूपये दी जाएगी। डाक्टर व इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रमों में लड़कियों की फीस आधी की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है और पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए महिलाएं भी मेहतन कर पार्टी संगठन को मजबूत करें। मंजिल तक जाने के लिए चप्पल जरूरी | नैना चौटाला ने जेजेपी के चुनाव चिन्ह चप्पल पर पहली प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चप्पल किसान, कमेरे, गरीब, अमीर, मजदूर, व्यापारी कर्मचारी, दुकानदार को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए हर कदम पर साथ देती है। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि जेजेपी को मंजिल तक पहुंचने के लिए हमें चप्पल के चुनाव निशान के रूप में साथ मिला है। जनसभा को पूर्व स्पीकर चौ. सतबीर सिंह कादियान, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फूलवती, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, महिला जिला प्रधान गीता पलड़ी, राजेंद्र लितानी, कपिला कादियान सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया इस अवसर पर जिला प्रधान सुरेश काला, कुलदीप दिवाना संतोष पलड़ी, नसीम आरा, सुमन नरवाल, शीला चहल, कविता शर्मा, सीमा कादियान, सुमन नरवाल, प्रीति दहिया, सुमन, महिपाल, बलकार निंबरी सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

Posted by: | Posted on: March 18, 2019

किसानों की खुशहाली का रास्ता सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है :-किरण चौधरी

भिवान(विनोद वैष्णव )च। किसानों की खुशहाली का रास्ता सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है और इसके लिए जो भी कार्य करना पड़ेगा कांग्रेस पार्टी पीछे नहीं हटेगी। ये बात हरियाणा विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने आज भिवानी विधानसभा के गांव रूपगढ़ व प्रहलादगढ़ में अपने कार्यकर्ता संवाद के तहत ग्रामीणों से कही। किरण चौधरी ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी कांग्रेस पार्टी का पहला संकल्प है और इस संकल्प को पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी सरकार बनते ही पहली कलम से पूरा कर चुकी है। उन्होंने कहा कि अब बारी देशभर समुचे कृषक वर्ग की है लोकसभा चुनाव और उसके पश्चात प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। विधायक दल की नेता ने कहा कि मोदी सरकार किसान बीमा योजना के नाम पर किसानों को गुमराह कर अपने पुंजीपत्ती साथियों की जेब भरने में लगी हुई है। किसान बीमा योजना की आड़ में किसानों के बजाऐं पुंजीपत्तियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रसे सरकार बनने पर किसान बीमा योजना में पारदर्शिता लाई जाएगी जिसके तहत बीमा योजना की प्रीमियम राशि भी खुद सरकार वहन करेंगी ताकि किसानों को सही मायनों में इसका लाभ मिल सकें।  विधायक दल की नेता ने कहा कि किसानों को सशक्त बनाने के लिए गांवों को शहरों से जोडऩे वाले सडक़ सम्पर्कों में सुधार, गोदामों व कोल्ड स्टॉरेज की सुविधाओं की स्थापना, फसलों का उचित दाम, समय पर खाद् उपलब्ध करवाना, पानी और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करना उन प्रमुख मुद्दों में शामिल है जिन्हें कांग्रेस पार्टी सरकार बनते ही लागू करेंगी। किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की नीति बिल्कुल स्पष्ट है कि कृषि की प्रगति और इस क्षेत्र पर प्राथमिकता से काम कर कृषि प्रधान देश की अवधारणा को स्पष्ट करना है। किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की जनता के साथ धोखा किया है। देश की जनता ने झुठ और जुमलोबाजों को सबक सिखाने की पूरी तैयारी कर ली है। आम जनता की जेबों से पैसे निकाल पुंजीपत्तियों की झोली भरी जा रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा बिग्रेड बिचौलिये की भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाथ गरीब, किसान, मजदूर और आम आदमी के साथ है और इन्ही के मुद्दों पर वह चुनाव लडऩे जा रही है। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला, रामप्रताप शर्मा, देवराज महत्ता, अमर सिंह, परमजीत मड्डू, पूर्व सरपंच रामकुमार, पूर्व पंच रामअवतार, धर्मपाल जांगड़ा, अनिल, रणधीर, पप्पु शर्मा, शेर सिंह, कालिया, अजय कुमार, पूर्व सरपंच औम प्रकाश, धर्मपाल, सुंदर यादव, विनोद सरपंच, पूर्व सरपंच सुबे सिंह, युवा कांग्रेस प्रधान कोणार्क बुवानीवाला, एनएसयूआई प्रदेश सचिव विवेक बुल्ला, मुकेश राजा भार्गव, शेरजंग, अशोक ढोला, मनोज रोहिल्ला, मास्टर राजबीर आर्य, राहुल बुंदेला, पारस खान, अजय शर्मा, मुकेश, प्रदीप कड़वासिया, रामभगत यादव, रामप्रसाद, नरेन्द्र नंदगांव, कर्मबीर नंदगांव, मनोज यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।