भिवान(विनोद वैष्णव )च। किसानों की खुशहाली का रास्ता सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है और इसके लिए जो भी कार्य करना पड़ेगा कांग्रेस पार्टी पीछे नहीं हटेगी। ये बात हरियाणा विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने आज भिवानी विधानसभा के गांव रूपगढ़ व प्रहलादगढ़ में अपने कार्यकर्ता संवाद के तहत ग्रामीणों से कही। किरण चौधरी ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी कांग्रेस पार्टी का पहला संकल्प है और इस संकल्प को पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी सरकार बनते ही पहली कलम से पूरा कर चुकी है। उन्होंने कहा कि अब बारी देशभर समुचे कृषक वर्ग की है लोकसभा चुनाव और उसके पश्चात प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। विधायक दल की नेता ने कहा कि मोदी सरकार किसान बीमा योजना के नाम पर किसानों को गुमराह कर अपने पुंजीपत्ती साथियों की जेब भरने में लगी हुई है। किसान बीमा योजना की आड़ में किसानों के बजाऐं पुंजीपत्तियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रसे सरकार बनने पर किसान बीमा योजना में पारदर्शिता लाई जाएगी जिसके तहत बीमा योजना की प्रीमियम राशि भी खुद सरकार वहन करेंगी ताकि किसानों को सही मायनों में इसका लाभ मिल सकें। विधायक दल की नेता ने कहा कि किसानों को सशक्त बनाने के लिए गांवों को शहरों से जोडऩे वाले सडक़ सम्पर्कों में सुधार, गोदामों व कोल्ड स्टॉरेज की सुविधाओं की स्थापना, फसलों का उचित दाम, समय पर खाद् उपलब्ध करवाना, पानी और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करना उन प्रमुख मुद्दों में शामिल है जिन्हें कांग्रेस पार्टी सरकार बनते ही लागू करेंगी। किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की नीति बिल्कुल स्पष्ट है कि कृषि की प्रगति और इस क्षेत्र पर प्राथमिकता से काम कर कृषि प्रधान देश की अवधारणा को स्पष्ट करना है। किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की जनता के साथ धोखा किया है। देश की जनता ने झुठ और जुमलोबाजों को सबक सिखाने की पूरी तैयारी कर ली है। आम जनता की जेबों से पैसे निकाल पुंजीपत्तियों की झोली भरी जा रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा बिग्रेड बिचौलिये की भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाथ गरीब, किसान, मजदूर और आम आदमी के साथ है और इन्ही के मुद्दों पर वह चुनाव लडऩे जा रही है। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला, रामप्रताप शर्मा, देवराज महत्ता, अमर सिंह, परमजीत मड्डू, पूर्व सरपंच रामकुमार, पूर्व पंच रामअवतार, धर्मपाल जांगड़ा, अनिल, रणधीर, पप्पु शर्मा, शेर सिंह, कालिया, अजय कुमार, पूर्व सरपंच औम प्रकाश, धर्मपाल, सुंदर यादव, विनोद सरपंच, पूर्व सरपंच सुबे सिंह, युवा कांग्रेस प्रधान कोणार्क बुवानीवाला, एनएसयूआई प्रदेश सचिव विवेक बुल्ला, मुकेश राजा भार्गव, शेरजंग, अशोक ढोला, मनोज रोहिल्ला, मास्टर राजबीर आर्य, राहुल बुंदेला, पारस खान, अजय शर्मा, मुकेश, प्रदीप कड़वासिया, रामभगत यादव, रामप्रसाद, नरेन्द्र नंदगांव, कर्मबीर नंदगांव, मनोज यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related Posts
लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलबध करवाना आम आदमी पार्टी का उद्देश्य : धर्मबीर भड़ाना
मानव अधिकार सहायता संघ की महिला जिलाध्यक्ष रीता सिंह ने समर्थकों सहित थामा आप का दामनफरीदाबाद। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली…
मानव रचना विश्वविद्यालय (एमआरयू) – पीवाईपी, एमवाईपी और डीपी में आईबीईसी (IBEC) की पेशकश करने वाला पहला भारतीय विश्वविद्यालय बना
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : मानव रचना विश्वविद्यालय (एमआरयू) ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए इंटरनेशनल बैकलॉरिएट एजुकेटर्स सर्टिफिकेट (IBEC) की पेशकश…
वार्ड न 6 जिला परिषद् की भावी उम्मीदवार अंजू के पति एवं जजपा के युवा जिला अध्यक्ष अमर सिंह दलाल ने कृष्ण जन्माष्टमी की सभी क्षेत्रवासियों को सुभकामनाए दी
वार्ड न 6 जिला परिषद् की भावी उम्मीदवार अंजू के पति एवं जजपा के युवा जिला अध्यक्ष अमर सिंह दलाल…