Friday, May 10th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: May 10, 2019

ब्लू एंजेल्स ग्लोबल स्कूल में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) | ब्लू एंजेल्स ग्लोबल स्कूल में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम मनाया गया | इस कार्यक्रम में 75 माताओ ने भाग लिया ।माँ और बच्चे के आपसी अटूट बंधन को दिखाते हुए माताओ के बीच कुकिंग मुकाबला रखा गया , रैंप वॉक रखी गयी औऱ उनको भिन्न भिन्न प्रकार की प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया गया । नन्हे मुन्ने फूलों द्वारा भी अपनी कला का प्रदर्शन किया गया जो मन को मोह लेने वाला था | विद्यालय में मुख्यातिथि हरप्रीत कौर प्रेजिडेंट ऑफ लेडीज क्लब ,फरीदाबाद ,के सम्मान में श्वेता गोयल शेफ ओर अन्य व्यवसायियों द्वारा भव्य तरीके से स्वागत किया गया और मुख्यातिथि द्वारा जीतने वाली माओं को तोहफे दिए गए और मुख्यातिथि हरप्रीत कौर ने कहा माँ हे तो संसार हे और संसार हे तो माँ लेकिन किसी ने क्या खूब कहा माँ तू ही मेरा संसार हे | स्कूल की प्रिंसिपल शारदा मुनि ने महिलाओ को सम्बोधित करते हुए कहां की मां परमेश्वर की एक सर्वोच्च और दिव्य रचना है, जो अपने बच्चे को बिना किसी शर्त के प्यार और परवाह करती है और अंत में शारदा मुनि ने सभी का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को अंतिम विदाई दी। इस मोके स्कूल चैयरमेन एवं स्टाफ ने एक दूसरे को बधाई दी |

माँ तो जन्नत का फूल है , प्यार करना उसका उसूल है।
दुनिया की सारी मोहब्बत फज़ूल है , क्योंकि माँ की हर मन्नत क़बूल है ।।

Posted by: | Posted on: May 10, 2019

स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल आलापुर में मातृ दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया

पलवल (विनोद वैष्णव ) | स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल आलापुर में मातृ दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया | समारोह का शुभारंभ अनीता शर्मा व प्रवीण पाल मैडम ने दीप प्रज्वलित करके हुए किया और अनीता शर्मा ने अपने भाषण में बच्चों को बताया कि मां से बढ़कर दुनिया में कोई रिश्ता नहीं होता | मां की डांट में भी प्यार छुपा होता है ,इस अवसर पर बच्चों के साथ साथ उनकी माताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस समारोह में बच्चों ने गीत ,नृत्य प्ले आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए | कार्यक्रम में बच्चों के साथ साथ माताओं ने भी गीत गाए,नृत्य प्रस्तुत किए तथा उन्होंने म्यूजिकल चेयर का खेल खेल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया | कार्यक्रम के अंत में विजेता माताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया तब विद्यालय प्रांगण में उपस्थित बच्चों माताओं के सभी लोगों को खा सामग्री प्रस्तुत की गई | इस मोके पर स्कूल स्टाफ आदि मौजूद रहे

Posted by: | Posted on: May 10, 2019

वृन्दा इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद में मातृ दिवस के साथ मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | मां परमेश्वर की एक सर्वोच्च और दिव्य रचना है, जो अपने बच्चे को बिना किसी शर्त के प्यार और परवाह करती है । इस पावन रचना के अथाह प्रेम को विशेष श्रद्धांजलि देने के लिए वृन्दा इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद में मातृ दिवस जोश के साथ मनाया गया । इस दिन के कार्यक्रम में वाइस शर्मा ने मातृत्व पर एक प्रेरणादायक भाषण दिया और प्रतिभागियों को बधाई दी और प्रिंसिपल ज़ोबा गुहा के मार्गदर्शन में नृत्य, नाटक और संगीत का जीवंत सम्मिलन हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत सुमधुर गीत (प्यारी मां) से हुई । प्री प्राइमरी के छात्रों के नृत्य कार्यक्रम से सभी मंत्रमुग्ध हो गए, जबकि कक्षा 3, 7, 8 और 9 के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया । मां के प्रति प्रेम और देखभाल का संदेश प्राइमरी कोर्डिनेटर संदीप कौर द्वारा तैयार किए गए प्राथमिक विंग के छात्रों द्वारा एक “नाटक” द्वारा दिया गया । इस कार्यक्रम में निर्देशिका प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी उन्हें अच्छे कार्य को जारी रखने और अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Posted by: | Posted on: May 10, 2019

सुपरस्टार प्रभास अपनी आगामी फिल्म “साहो” के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है

मुंबई (विनोद वैष्णव /रूबी सिंह ) | ब्लॉकबस्टर हिट “बाहुबली” फ्रैंचाइजी के साथ दर्शकों को लुभाने के बाद, अब साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी आगामी फिल्म “साहो” के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।प्रभास की आगामी फिल्म साहो एक बहुभाषी फिल्म है जिसे कई भाषाओं में शूट किया जा रहा है और इसीलिए अभिनेता हिंदी भाषा भी सीख रहे है।हिंदी सीखने से जुड़े अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए प्रभास कहते हैं,”साहो अपनी कहानी और सेटिंग के साथ देश भर के दर्शकों को आकर्षित कर रही है। यह उतना मुश्किल नहीं था, लेकिन हिंदी भी मेरी पहली भाषा नहीं है, इसलिए उच्चारण के लिए बहुत सारी तैयारी की ज़रूरत थी। मैं हिंदी पढ़ और लिख सकता हूं, लेकिन घर पर हम हिंदी भाषा का उपयोग नहीं करते है। मैंने हिंदी वर्शन के लिए बहुत अधिक होमवर्क किया है और सोनी ने एक महीने से अधिक समय तक डॉयलोग के लिए मेरी क्लास ली हैं। श्रद्धा के लिए तेलुगु और मेरे लिए हिंदी में पहला शेड्यूल बेहद कठिन था। दूसरे शेड्यूल से, यह बेहतर होता गया। मैं उसके लिए अपनी आवाज के साथ डबिंग कर रहा हूं।”साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और चंकी पांडे एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे।गुलशन कुमार की टी-सीरीज़ और भूषण कुमार और यूवी क्रिएशन प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत “साहो” सुजीत द्वारा निर्देशित है और वामसी, प्रमोद और विक्रम द्वारा निर्मित है। श्रद्धा कपूर और प्रभास अभिनीत फिल्म 15 अगस्त 2019 में रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं।

Posted by: | Posted on: May 10, 2019

Anti Ragging Drive नामक शीर्षक पर संभाषण दिया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | राजकीय महाविद्यालय तिगांव में District Legal Services Authority फरीदाबाद के सोजन्य से Legal Literacy Cell के अंतर्गत गजेंदर दीक्षित , एडवोकेट  द्वारा Anti Ragging Drive नामक शीर्षक  पर संभाषण दिया गया | उन्होंने बताया सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की मुफ्त क़ानूनी सहायता प्रदान की जाती है | विभिन्न प्रकार के संवैधानिक  एक्ट, लोक अदालते समाज के प्रत्येक वर्ग को न्याय दिलाने के लिए बनाई गई है | उन्होंने बताया की निम्न वर्ग के लिए सरकार द्वारा चलाई गई नीतियाँ व् योजनाओं का फायदा समाज का प्रत्येक व्यक्ति उठा सकता है | अंत में प्राचार्य महोदय डॉ इक़बाल सिंह सिन्धु ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की वे भविष्य में इस प्रकार के गंभीर व् महत्वपूर्ण विषयों पर लेक्चर करवाते रहेंगे |  प्रोग्राम के अंत में डॉ दीपिका लोगानी  त्रिखा ने सभी का धन्यवाद किया | इस अवसर पर Legal Literacy Cell की कन्वीनर दीप्ति कालरा, डॉ   संध्या सूद शशि सिन्धु , डॉ वंदना , डॉ  ऋचा , व् अन्य स्टाफ सदस्य एवं लगभग  सौ विद्यार्थी लाभान्वित  हुए |

Posted by: | Posted on: May 10, 2019

टैगोर पब्लिक स्कूल, पलवल के किंडर गार्टन के बच्चों ने मातृ-दिवस मनाया

पलवल (विनोद वैष्णव ) | परिवार के मध्य माँ के प्यार के सच्चे और पवित्र बंधन को दर्शाने के लिए टैगोर पब्लिक स्कूल, पलवल के किंडर गार्टन के बच्चों ने 10 मई, 2019 को मातृ-दिवस मनाया। नन्हें-नन्हें बच्चों ने ‘Iam so happy’ नामक धुन पर तथा ‘एक बटा दो, दो बटे चार’ पर नृत्य प्रस्तुत किया। छोटी-छोटी कविताएँ अपनी-अपनी माताओं को समर्पित कीं।कार्यक्रम में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र अभिभववकों द्वारा प्रस्तुत फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता रही। अभिभावकों ने परंपरागत परिधानों में रैंप वाॅक प्रस्तुत की जो रीति-रिवाजों तथा सामाजिक मुद्दों जैसे कन्या भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण पर आधारित थी। विद्यालय के उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा-परिणाम तथा दसवीं कक्षा का सम्पूर्ण भारत में द्वितीय स्थान एवं बारहवीं कक्षा का जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अभिभावकों ने निदेशिका मनोरमा अरोड़ा का तालियों से स्वागत किया एवं उनके अथक परिश्रम तथा उत्तम शिक्षा के लिए समर्पण भावना के प्रति आस्था प्रकट की।प्रधानाचार्या कपिला इंदु और प्रशासिका नीलम गाँधी जी ने अभिभावकों का हृदय से धन्यवाद किया तथा एक उत्कृष्ट संस्था का हिस्सा बनने के लिए उन्हें बधाई दी। समारोह का समापन एक खुशनुमा पारिवारिक गीत के साथ हुआ।