फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | मां परमेश्वर की एक सर्वोच्च और दिव्य रचना है, जो अपने बच्चे को बिना किसी शर्त के प्यार और परवाह करती है । इस पावन रचना के अथाह प्रेम को विशेष श्रद्धांजलि देने के लिए वृन्दा इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद में मातृ दिवस जोश के साथ मनाया गया । इस दिन के कार्यक्रम में वाइस शर्मा ने मातृत्व पर एक प्रेरणादायक भाषण दिया और प्रतिभागियों को बधाई दी और प्रिंसिपल ज़ोबा गुहा के मार्गदर्शन में नृत्य, नाटक और संगीत का जीवंत सम्मिलन हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत सुमधुर गीत (प्यारी मां) से हुई । प्री प्राइमरी के छात्रों के नृत्य कार्यक्रम से सभी मंत्रमुग्ध हो गए, जबकि कक्षा 3, 7, 8 और 9 के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया । मां के प्रति प्रेम और देखभाल का संदेश प्राइमरी कोर्डिनेटर संदीप कौर द्वारा तैयार किए गए प्राथमिक विंग के छात्रों द्वारा एक “नाटक” द्वारा दिया गया । इस कार्यक्रम में निर्देशिका प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी उन्हें अच्छे कार्य को जारी रखने और अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
Related Posts

गणेश महोत्सव की धूम, भजन संध्या का हुआ आयोजन
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। सेक्टर-2 फरीदाबाद में गणेश महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया जिसमे नितिन श्याम दीवाना म्यूजिकल ग्रुप द्वारा…

शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल में मदर्स डे मनाया
( विनोद वैष्णव )।शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल संजय गांधी मैमोरियल नगर, एन आई टी फरीदाबाद में आज मदर्स डे मनाया गया…
अंतराष्टीय योग दिवस के ख़ास मौके पर रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद ग्रेटर, होटल रैडिसन ब्लू
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। टीम ख़ुशी एक एहसास और टेन स्माइल्स फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में फरीदाबाद के पांच सितारा होटल,…