फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |फरीदाबाद। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में नव निर्वाचित हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री पं. मूलचंद शर्मा एवं फरीदाबाद के विधायक श्री नरेन्द्र गुप्ता, तिगांव विधायक राजेश नागर के पिता रूपसिंह नागर के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल में पहुंचने पर मंत्री पं. मूलचंद शर्मा एवं विधायक नरेन्द्र गुप्ता का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव, डॉयरेक्टर दीपक यादव, एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रसेन शर्मा ने दोनों को गुलदस्ते भेंट किया और उनका अभिनंदन किया। आयोजन को संबोधित करते हुए पं. मूलचंद शर्मा ने कहा कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव मेरे पुराने प्रिय मित्र और साथी हैं और उनका आना जाना हमेशा से रहा है लेकिन मंत्री के रूप में विद्यासागर स्कूल की उनकी यह पहली विजिट है और इससे वे काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के प्रसार और विकास के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा है जोकि उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि तेजी से तरक्की कर रहे स्कूल को उन्नति करते देख उन्हें काफी खुशी है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा स्तर की उन्नति के हर संभव सहयोग करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। आयोजन में अपनी बात रखते हुए नवनिर्वाचित फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि फरीदाबाद के स्कूल शिक्षा के प्रसार के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी पूरी भागीदारी निभाते हैं, इसलिए अपने इस कार्यकाल में वे स्कूलों को हर संभव सहयोग के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके क्षेत्र से पं. मूलचंद शर्मा को हरियाणा सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि शर्मा जोकि एक मेहनती, कर्मठ और प्रगतिशील व्यक्तित्व के धनी है, वे निश्चय ही अपने इस कार्यकाल में न केवल शिक्षा बल्कि हर क्षेत्र में अपने प्रयासों से विकास को प्रोत्साहित करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि नरेन्द्र गुप्ता जी एक अनुभवी नेता रहे हैं जिससे निश्चित रूप से फरीदाबाद को काफी लाभ होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के एकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल, सतीश शर्मा, राजेश रावत, एस.एस. गुसाईं, नरेन्द्र परमार, डॉ. सुभाष श्योरायण, रामरतन प्रधान, पप्पू यादव, लखन बेनीवाल व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद मंत्री मूलचंद शर्मा एवं विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने अन्य गणमान्य लोगों के साथ मिलकर स्कूल में बच्चों से मुलाकात की और बातचीत की।
Related Posts
The positive effect of the right gadgets on your productivity
VHS craft beer photo booth seitan tote bag Bushwick farm-to-table lomo Brooklyn. Trust fund beard hashtag deep v. Carles flannel…
Watching a movie on old black and white TV can be your personal time-machine
Cronut seitan mustache Kickstarter crucifix bespoke. Trust fund deep v cornhole, sriracha flannel cray Vice seitan craft beer VHS Tumblr…
लिंग्याज में मनाया गया हिन्दी दिवस, छात्रों को बताया गया मातृभाषा का महत्व
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव) : हिन्दी दिवस बुधवार को फरीदाबाद स्थित लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) में बड़े ही उत्साह के साथ…