अरावली इंटरनेशनल स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया :- रीमा राय प्रिंसिपल

Posted by: | Posted on: October 30, 2021

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | शिक्षा हो, नृत्य हो ,संगीत हो, सामुदायिक अभियान हो या जागरूकता की बात हो अरावली हर क्षेत्र में अपनी सफलता के प्रमाण प्रस्तुत करने में सिद्धहस्त है।अरावली परिवार जनकल्याण की भावना से ओत प्रोत होकर निरंतर अग्रसर हो रहा है और अपने इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सेक्टर 85 स्थित अरावली इंटरनेशनल स्कूल में मार्गदर्शन मुहिम के अंतर्गत रक्तदान शिविर, परीक्षित ढांडा द्वारा कैरियर काउंसलिंग तथा साइंस फिएस्टा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया।करियर का चयन करना एक बड़ा निर्णय है और विडंबना यह है कि जब हमें ऐसे निर्णय लेने की आवश्यकता होती है तो हम इस तरह के बड़े निर्णय लेने के लिए तैयार नहीं होते।इसी विषय पर चर्चा करते हुए परीक्षित ढांडा द्वारा विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी स्ट्रीम के बारे में बताया जो मुख्य रूप से हमारे करियर के रास्ते को प्रभावित करता है।अपना करियर विद्यार्थी को स्वयं ही चुनना है।और उसी करियर का चुनाव करना है जिसमें उसकी रुचि हो, जिसमे उसका ज्ञान प्रबल हो जिस कार्य को करने में उत्साह की प्रबल चेतना जागृत हो।करियर का चुनाव हम एकदम से नहीं कर सकते।हमे अर्जुन की तरह अपना लक्ष्य पहले से ही पता होना चाहिए।सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चले रक्तदान शिविर में स्कूल की सभी फैकल्टी के साथ अभिभावकों व बच्चों ने भी भाग लिया। इस रक्तदान में कुल -90 -100युनिट रक्त एकत्रित हुआ।
संस्था के चेयरमैन धनसिंह भड़ाना कहा-रक्तदान एक महान काम है और इस प्रकार के शिविर के आयोजन करने में स्कूल प्रबंधन को अत्यंत खुशी और गर्व अनुभव होता है।स्कूल प्रबंधन भविष्य में भी इसी तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहेगा विधार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य और गायन के रंगारंग कार्यक्रम ने इस समारोह में चार चांद लगा दिए।अकादमिक निदेशक डॉक्टर पार्थी ने रॉटरी क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर से परिचित कराते हुए
रक्त की महत्ता से अवगत कराते हुए कहा-आपके द्वारा किया गया दान किसी के जीवन को बचा सकता है यह रक्तदान वह महादान है जिससे हमारी जीवन रुपी गाड़ी का पहिया चलता है।यह मानवता के नाम पर सबसे बड़ा पर्व है,और इस महान पर्व को पूरा विश्व एकजुट होकर मनाता है।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *